Friday, June 21, 2019

क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के चैयरमेन डॉ जसबीर आर्य पहुंचे प० बंगाल।

               डॉ जसबीर आर्य प० बंगाल में पहुंचे।
दिल्ली टाइम्स न्यूज़:-
बिहार के जिला मुजफ्फरपुर,दरभंगा, झंझारपुर,सुपौल, पूर्णिया व किशनगंज मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करने के बाद अब डॉ जसवीर आर्य जी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बंगाल में संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि  बंगाल में टीएमसी के जंगलराज को खत्म करके वहा मोदी राज कायम किया जा सकें।

बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ फारूक अंसारी ने मीडिया और पुलिस  प्रशासन को अवगत कराया कि डॉ जसवीर आर्य जी का बंगाल और असम में भी दौरा रहेगा जिसमें CFIB के जिला प्रभारी श्री शंभू शाह और  महिला सेना की जिला प्रभारी श्रीमती सुनीता शाह के विनम्र आग्रह पर कल से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी,अलीपुरद्वार,दार्जिलिंग और बागडोगरा आदि जिलों मे भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें ली जाएंगी।
उसके बाद आसाम राज्य के कोकराझार,बरपेटा,बोगाईं गांव आदि जिलो मे भी डॉ आर्य की सभाएं करवाई जाएंगी।

मुजफ्फरपुर में भव्य कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न CFIB और NWF अध्यक्ष डॉ० मेघा आर्य ने किया महिला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित।

 मुजफ्फरपुर में भव्य कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न
                    दिल्ली टाइम्स न्यूज़ 


CFIB के चेयरमैन डॉ० जसवीर आर्य तथा नेशनल वूूमन फोर्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मेघा आर्या ने मुजफ्फरपुर(बिहार) में आयोजित एक सेमिनार में समाजिक महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें नेशनल वुमन फोर्स तथा क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के कार्यक्रमों से अवगत कराया।

बिहार प्रदेश शाखा के अध्यक्ष डॉ फारूख ने डॉ आर्य जी को आश्वासन दिया कि बहूत जल्दी पूरे बिहार के सभी जिलों में CFIB & NWF की इकाईयां गठित कर दी जाएगी।

DTNEWS
21/6/2019

Wednesday, June 19, 2019

दिल्ली पुलिस के साथ ऐसा अन्याय क्यों।

दिल्ली पुलिस के साथ ऐसा अन्याय क्यों
केवल राजनैतिक रोटियों के लिए इस तरह पुलिस फोर्स का मनोबल तोड़ना समाज व कानून के लिए एक बहुत बड़ा खतरा"
             वरिष्ठ पत्रकार:डॉ०जसबीर आर्य

मित्रों यहां विचारणीय विषय है कि  एक आपराधिक मानसिकता वाले सर्वजीत सिंह नामक ड्राइवर और उसके लड़के ने ऑन ड्यूटी पुलिस पार्टी को सरेआम🗡तलवार दिखाकर-लहरा कर फिर उस पर हमला करके जो कानून को ठेंगा दिखाया वह सीन किसी जंगलराज से कम नहीं लगता है।अब सिख समाज के कुछ तथाकथित कट्टरपंथी तत्व उसे हीरो बनाकर अपना खालिस्तानी एजेंडा चला रहे हैं।
भावुक सिख जनता भी बिना अंजाम जाने अपने इन तथाकथित नेताओं के चक्कर में आकर पुलिस अधिकारियों पर हमले और पुलिस संपत्ति को तोड़ रही हैं।
पहली बात!गुरु का कोई असली सिख इस तरह का व्यवहार नहीं करता है वह तो कानून पसंद और अमन पसंद व्यक्ति होता है।इस सारे घटनाक्रम को देखने के बाद यही प्रतीत होता है कि पुलिसकर्मियों ने तो केवल अपनी ड्यूटी का पालन किया है इसमे केवल पुलिस की कमजोरी यही रही है कि वह एक मामूली से हुड़दंगी ड्राइवर को काबू नहीं कर पाई और उसके साथ बीच सड़क पर मल युद्ध करने लग गई।कायदे से पुलिस के जवानों को उसे पकड़कर थाने ले जाकर अपनी कार्रवाई करनी चाहिए थी।यहां तो पुलिस की ताकत की भी पोल खुल रही है और उनकी ट्रेनिंग और पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह पुलिस के भरोसे हमारा नागरिक समाज कैसे सुरक्षित रह सकता है...???
मेरा उद्देश्य इस मुद्दे को उठाने का यही है यह एक कानून-व्यवस्था का मामला है इसे किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए।उस ड्राइवर का धर्म या जाति चाहे जो भी हो उसके कुकृत्य कि उसे सजा मिलनी चाहिए  उसने सरेआम जो तलवार लहरा कर  और पुलिस अधिकारी पर हमला किया  उसके लड़के ने पुलिस पर अपनी गाड़ी चढ़ाई और उसके बाद जिन लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की और  संपत्ति को नुकसान पहुंचाया उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करके एक मिसाल कायम की जानी चाहिए।इसके अलावा उन पुलिस कर्मचारियों के गैर पेशेवर रवैए के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए ना कि कोई अपराधिक कार्यवाही क्योंकि इससे पुलिस के मनोबल पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे तो कोई भी ऐरा गैरा नत्थू खैरा बदमाश या सड़क छाप  झंडू-लंडू पुलिस फोर्स के लिए सिरदर्द बन सकता है।
यहाँ सिख समाज को भी अब शांति से काम लेना चाहिए वह भी इसके दूरगामी परिणामों पर विचार करें। क्योंकि पाकिस्तान में बैठे हुए ऐसे तथाकथित कट्टरपंथियों के आका इसमे फौरी तौर पर आग भड़काने का काम कर सकते हैं।
👀 खुफिया एजेंसियों को भी सावधान रहना चाहिए कि कहीं 🇵🇰 पाकिस्तानी आतंकी तत्व सर्वजीत सिंह की हत्या करवा कर देश में कोई बहुत बड़ा बवाल न पैदा कर दे।धन्यवाद।जय हिंद।
✍डॉ० जसवीर आर्य(चेयरमैन)
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो 
नेशनल मीडिया फोर्स 
 प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़ 

Sunday, June 16, 2019

धर्मनिरपेक्षता समाज को नष्ट करने का काम कर रही है-आचार्य कुलबीर वैदिक

धर्मनिरपेक्षता समाज को नष्ट करने का काम कर रही है-आचार्य कुलबीर वैदिक

रिपोर्ट:दर्शना धीमान-दिल्ली टाइम्स न्यूज,चंडीगढ़।

आर्य समाज सेक्टर 22 में 2 दिन से चल रहे आर्य प्रशिक्षण सत्र का आज दिनांक 16.06.2019 सांय समापन हो गया। 2 दिन तक युवाओं को ईश्वर, धर्म, समाज, राष्ट्र के संबंध में बहुत ही गूढ़ जानकारी प्रदान की गई। आचार्य कुलबीर वैदिक ने युवाओं को बताया कि धर्मनिरपेक्षता ही समाज को नष्ट कर रही है। धर्मनिरपेक्षता सब दुखों का मूल है।

 हम सबको मिलकर धर्म का प्रचार प्रसार करना होगा और छद्म धर्मों को असलियत जनता को बतानी होगी। आर्य प्रशिक्षण सत्र में युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आर्य समाज सेक्टर 22 ने युवाओं को सामाजिक एवं राष्ट्रीय बनाने का संकल्प लिया है। आचार्य कुलबीर वैदिक जी ने प्रथम बताया कि आर्य संस्कृत का शब्द है- जिसका अर्थ है श्रेष्ठ और प्रत्येक माता-पिता चाहते हैं कि मेरा बालक, मेरी संतान अच्छी बने, श्रेष्ठ बने, आर्य बने। एक आर्य बुद्धिशील, विचारशील, विवेकशील होता है। वह आस्तिक, धार्मिक, निर्भीक, उपासक, राष्ट्रीय होता है और व्यसनों से उसका दूर-दूर का कोई संबंध नहीं होता।

युवाओं ने आर्यपूर्वजों श्रीराम, श्रीकृष्ण के गुण, कर्म, स्वभावों को जानकर उन्हें अपनाने का संकल्प लिया एवं यज्ञोपवीत धारण कर आर्य परंपरा को बढ़ाने का वचन दिया। यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ आर्य प्रशिक्षण सत्र यज्ञ के साथ ही समाप्त हो गया और इसी यज्ञीय परंपरा को सुदूर गांव गांव तक नगर नगर तक पहुंचाने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर चंडीगढ़ पंचकूला के विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे- जिनमें श्री बनी सिंह जी प्रधान आर्य समाज सेक्टर 22, आर्य दलवीर मलिक उपप्रधान आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकूला, श्री वेद प्रकाश जी मंत्री आर्य समाज सेक्टर 43, श्री शिव नारायण जी, श्री प्रेम चंद गुप्ता जी  मंत्री, आचार्य अशोक पाल, आचार्य रमेश बाबा, पुनीत आर्य संदीप आर्य, दीपक आर्य, सुलेख आर्य, चमनलाल शास्त्री, राजन शास्त्री, आचार्य जगदीश शास्त्री आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।(DTNEWS)

Friday, June 14, 2019

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने 16 जून रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे से LG चौक ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर में हमेशा की तरह आयोजन रखा हुआ हैl


DTNEWS:-हेलमेट मैन ने 16 जून रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे से LG चौक ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर में हमेशा की तरह आयोजन रखा हुआ हैl 

कोई भी व्यक्ति अपने घर से पुरानी किताब लेकर एलजी चौक से हेलमेट ले सकता है अपनी सुरक्षा के लिएl
और यह पुरानी किताब गौतम बुध नगर में कोई भी गरीब बच्चा निशुल्क ले सकता हैl

राघवेंद्र कुमार ER11 Book Bank के नाम से गौतम बुध नगर में कई जगह बॉक्स भी लगे हुए हैंl आप उस बॉक्स में भी पुरानी किताब दे सकते हैंl
किसी भी बच्चे को किसी क्लास सिक्स क्लास से ऊपर के सिलेबस की किताब निशुल्क ले सकता है बुक बैंक सेl
आप सभी से निवेदन है यह मैसेज लोगों तक पहुंचाएं और गौतम बुध नगर को 100% शिक्षित बनाएं
पुरानी किताब उठाओ भारत की शिक्षा बढ़ाओl
हेलमेट मैन का मिशन है 100% शिक्षित भारत को बनाना
इस कार्य में आप भी अपनी पुरानी किताब देकर योगदान दे सकते हैंl हेलमेट मैन किसी से पैसा नहीं मांग रहा है सिर्फ आप से पुरानी किताब मांग रहा हैl

और उसके बदले में हेलमेट दे रहा हैl हर सप्ताह रविवार के दिन हेलमेट बांटते दिखते हैं राघवेंद्र कुमार. लोगों की जान बचाना उनकी आदत सी हो गई हैl और शिक्षा बढ़ाना उनका मिशन बन गया हैl
आपको रक्तदान से डर लगता है तो हेलमेट दान करेंl
 हर मां की है पुकार हेलमेट को बनाए उपहार.
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार
ग्रेटर नोएडा  AWHO.
8510006477.

हरियाणा के कार्यकर्ताओं से मिले डॉ०जसवीर आर्य और फिर से एक बार मनोहर सरकार बनाने की अपील की ।


हरियाणा के कार्यकर्ता ध्यान दे । 

(DTNEWS)-इस बार के  हरियाणा विधान सभा के चुनावों मे हमारी खास भूमिका है।आप हमारे एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते अब  अपने आप को पूरी तरह एक्टिव कर लीजिए।
हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में या जहाँ भी आपकी पकड़ मजबूत है वहां ज्यादा से ज्यादा हमारी बैठकें करवाइए और अपनी-अपनी शाखा की कोर टीमों को भी  एक्टिव मोड में ले आएं।
कृपया आप अपना कीमती समय निकाल कर हमसे शीघ्र मिले।
आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के सामने अपने आप को साबित करने का। धन्यवाद! जय हिंद।


✍ निवेदक:
डॉ० जसवीर आर्य( राष्ट्रीय अध्यक्ष)
⛳ क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो।
⛳ नेशनल मीडिया फोर्स।
⛳ राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना।
⛳अखिल भारतीय आर्य युवक सभा।
⛳ वैश्विक स्वास्थ्य एवं एवं चिकित्सा संघ।
📱9650380366, 9212412283

Thursday, June 13, 2019

हरियाणा के कार्यकर्ताओं से मिले डॉ०जसवीर आर्य और फिर से एक बार मनोहर सरकार बनाने की अपील की ।

हरियाणा के कार्यकर्ता ध्यान दे । 

(DTNEWS)-इस बार के  हरियाणा विधान सभा के चुनावों मे हमारी खास भूमिका है।आप हमारे एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते अब  अपने आप को पूरी तरह एक्टिव कर लीजिए।
हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में या जहाँ भी आपकी पकड़ मजबूत है वहां ज्यादा से ज्यादा हमारी बैठकें करवाइए और अपनी-अपनी शाखा की कोर टीमों को भी  एक्टिव मोड में ले आएं।
कृपया आप अपना कीमती समय निकाल कर हमसे शीघ्र मिले।
आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के सामने अपने आप को साबित करने का। धन्यवाद! जय हिंद।


✍ निवेदक:
डॉ० जसवीर आर्य( राष्ट्रीय अध्यक्ष)
⛳ क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो।
⛳ नेशनल मीडिया फोर्स।
⛳ राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना।
⛳अखिल भारतीय आर्य युवक सभा।
⛳ वैश्विक स्वास्थ्य एवं एवं चिकित्सा संघ।
📱9650380366, 9212412283

Sunday, June 9, 2019

शाहाबाद-मारकंडा,जिला कुरुक्षेत्र(हरियाणा) में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो{CFIB}के जिला अध्यक्ष अमनदीप सिंह जी ने अपने खास कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई ।

DTN-आज दिनांक 9 जून 2019 को शाहाबाद-मारकंडा,जिला कुरुक्षेत्र(हरियाणा) में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो{CFIB}के जिला अध्यक्ष अमनदीप सिंह जी ने अपने खास कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई ।

जिसमें CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जसबीर आर्य जी को सम्मानित कर संकल्प लिया कि बहुत जल्दी पूरे जिले के सभी कार्यकर्ताओं का कुरुक्षेत्र में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करके प्रत्येक गांव में CFIB की एक एक शाखा खोली जाएगी।

डॉ० जसवीर आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने जिले में अपने आप को सक्रिय करें और संगठन को मजबूत करें।
हम बहुत ही ईमानदारी से अपना काम कर रहे इसीलिए भारत सरकार और जनता मे हमे प्रतिष्ठा मिल रही है।
डॉ० आर्य ने कहा कि हमें खुशी है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी जनहित में बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं और हम इनको दोबारा हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।इस मीटिंग में महिलाओं ने भी शिरकत की और संगठन में काम करने की इच्छा जताई।

जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह ने भी डॉ आर्य जी को कहा कि हम बहुत शीघ्र जिला कुरुक्षेत्र में महिलाओं की भी टीम का गठन करेगें।

 बैठक के बाद अमनदीप सिंह जी ने सभी को जलपान कराया।

अलीगढ़: टप्पल में सड़कों पर उतरे लोग, साध्वी प्राची को रोका टोल प्लाजा पर और सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च।

अलीगढ़: टप्पल में सड़कों पर उतरे लोग, साध्वी प्राची को रोका टोल प्लाजा पर और सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

संजीव भाटी DTNEWS: अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के बाद पूरा देश आक्रोशित है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। कहीं कैंडल मार्च निकाला जा रहा है तो कहीं लोग अनशन पर बैठे हैं। इतना ही नहीं लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रहे हैं। इलाके में हालात बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने रविवार को यहां फ्लैग मार्च किया।साथ ही पुलिस ने बेवजह हंगामा करते हुए 5 युवकों को हिरासत में लिया है।


वहीं आज टप्पल पहुंच रहीं साध्वी प्राची को जेवर से ही पुलिस ने लौटा दिया।

साध्वी प्राची पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए जिद्द पर अड़ी रही, जिसके बाद प्रशासन ने फोन पर पीड़ित परिजनों से बात करवाई। इससे पहलेसाध्वी प्राची ने कहा, ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले मेंदोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साध्वी ने कहा किदोषियों को पेट्रोल डालकर सड़कों पर जिंदा जलाया जाए।


टप्पल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भारी मात्रा में पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को रोका। मासूम को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम टप्पल चलो के आह्वान ने पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। यहां बड़ी संख्या में आरएएफ व पीएसी तैनात किया गया है, इसके साथ ही आरएएफ के साथ पीएसी द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आधा दर्जन बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 2 एडीएम और 4 एसडीएम सहित 7 अफसरों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है।


उल्लेखनीय है कि बच्ची टप्पल कस्बे से 30 मई को गायब हुई थी। उसका शव 3 दिन बाद घर के निकट कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया था कि बच्ची के पिता ने 10,000 रुपये का कर्ज लिया था। जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया। 3 दिन बाद घर के पास के कूड़ाघर में बच्ची का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बच्ची के हाथ और पैर टूटे थे।

 मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने इंस्पेक्टर केपी सिंह चहल सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। बता दें कि, इस मामले में अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद और उसकी पत्नी शाहिस्ता समेत 4 लोग गिरफ्तार किया कर लिया है।

Thursday, June 6, 2019

अंबाला शहर में CFIB की वैचारिक गोष्ठी संपन्न डॉ० जसवीर आर्य का हुया जोरदार स्वागत।

अंबाला शहर  
में CFIB की वैचारिक गोष्ठी संपन्न 


आज दिनांक 05 जून 2019 को सावण गिरी आश्रम,गांव सारंगपुर,हिसार रोड,जिला अंबाला (हरियाणा) में पूज्य स्वामी सावन गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो(CFIB)की एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० जसबीर अार्य को मुख्य अतिथि के तौर पर आमन्त्रित कर सम्मानित किया गया।


स्वामी जी के आश्रम मे उनके काफी दूर-दूर से शिष्य और शुभचिंतक आए हुए थे जिनके समक्ष डॉ० जसबीर आर्य ने सीएफआइबी के कार्यों पर विस्तार से  प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह अपने आप को CFIB मे शामिल कर ताकतवर बनाएं और ज्यादा से ज्यादा देश,समाज और जनता की सेवा करें।

डॉ०आर्य जी के विचारों से प्रभावित होकर लोगों ने कहा कि अब आर्य जी को बहुत जल्दी दुबारा से अंबाला बुलाकर एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा और पूरे अंबाला मे इनकी रैलियां की जाएंगी।
पूज्य स्वामी जी महाराज ने भी आज इस गोष्ठी में सीएफआइबी से प्रभावित होकर डॉ० अार्य जी को वचन दिया कि बहुत जल्दी पूरे हरियाणा के अंदर क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो का एक बहुत ही जानदार और शानदार संगठन खड़ा कर दिया जाएगा।
देखे वीडियो:-

Monday, June 3, 2019

चंडीगढ में किया CFIB की शाखा का गठन और बुद्धिजीवी सम्मेलन संम्पन्न।

चंडीगढ़ में CFIB की शाखा गठन और बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न ।
Delhi times news & cfib news.

दिनांक 2 जून 2019
 आर्य समाज मंदिर सेक्टर-56,मोहाली,पंजाब के सभागार में क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो(CFIB) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ जसबीर आर्य की अध्यक्षता में एक बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें चंडीगढ़ एवं मोहाली के काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।सम्मेलन में पधारे हुए अधिकांश वक्ताओं ने समाज में फैल रहे



अपराध,भ्रष्टाचार,अत्याचार,हिंसा, गुंडागर्दी व सामाजिक बुराइयों के प्रति चिंता जाहिर की और यहां भी सीएफआइबी को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता महसूस की। सीएफआईबी के चेयरमैन डॉ जसबीर आर्य ने संगठन के लक्ष्य-उद्देश्यों और कार्यक्रमों और इसमें आगे बढ़ने  की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की और सभी श्रोताओं ने भी मंत्रमुग्ध होकर उनके विचारों को सुना और सराहा।
इस सम्मेलन में डॉ० जसबीर आर्य ने चंडीगढ़ शाखा का प्रमुख डॉ श्रुति कांत शास्त्री को और मोहाली शाखा का अध्यक्ष पत्रकार दर्शना धीमान को बनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएफआइबी की कर्मठ कार्यकर्ता सुश्री दर्शना धीमान और उनकी टीम की मेहनत काबिले तारीफ रही। कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था डॉ० श्रुतिकांत ने की।

सुश्री दर्शना धीमान ने मंच का कुशल संचालन किया और डॉ०श्रुति कांत ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और बड़े श्रद्धा भाव से सबको जलपान ग्रहण कराया।

Sunday, June 2, 2019

केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


 "इस यात्रा ने मुझे हमारे राष्ट्र की सेवा करने के लिए और अधिक प्रेरणा और ऊर्जा दी": श्री अमित शाह



 केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  यह महत्वपूर्ण था कि एनपीएम की यात्रा कल गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद श्री अमित शाह की पहली सार्वजनिक सगाई थी।

 

 उन्हें केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव गौबा, निदेशक आईबी, श्री राजीव जैन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मारक पर प्राप्त किया गया।

 श्री अमित शाह ने आजादी के बाद से राष्ट्र की सेवा में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए बलिदान के सम्मान के रूप में 30 फीट लंबी केंद्रीय मूर्तिकला पर माल्यार्पण किया।  इससे पहले, गार्डों ने गृह मंत्री को सलामी दी।

 

 श्री अमित शाह ने परिसर में तहखाने में स्थित राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय का भी दौरा किया।  अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि देश भर के विभिन्न सिनेमाघरों में पुलिस इतिहास, वीरता और उपलब्धियों को दर्शाते हुए विभिन्न प्रदर्शन किए गए हैं।

 

 एनपीएम की यात्रा से प्रभावित, गृह मंत्री ने आगंतुकों की पुस्तक में लिखा:



पुलिस और सुरक्षा बलों के 34,000 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि। उनके महान बलिदानों की वजह से आज हमारा महान देश सुरक्षित है। मैं उन शहीदों और उनके परिवारों के लिए अपना पूरा सम्मान देता हूं। इस यात्रा ने मुझे हमारे देश की सेवा करने के लिए और अधिक प्रेरणा और ऊर्जा दी।  । "