Friday, November 29, 2019

ग्रेटर नोएडा में शराबी बाप ने की अपनी 2 बेटियों की निर्मम हत्या।
ग्रेटर नोएडा-
गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सूरजपुर पुलिस चौकी के पीछे बराही मन्दिर मार्ग पर स्थित एक मकान में बीती रात नशे में धुत एक शराबी बाप ने अपनी दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी।आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार है।
 आये दिन शराब की लत के चलते घर कलह का केंद्र बना था गत दिवस यह कलह इस कदर बढ़ गई कि आरोपी हरीश सोलंकी  की पत्नी को रात्रि के समय अपने छोटी लड़के को लेकर मकान मालकिन के कमरे में सोना पड़ा।पत्नी सुबह अपने कमरे में लौटी तो बड़ी बेटी राधिका का शव देखकर सन्न रही गयी।हरीश गायब था, छोटी बेटी का शव लगभग आधाकिलोमीटर दूर खाली पड़े प्लाट में मिला।प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि मृतक बालिकाओं का सर कुचला गया है या बेरहमी से दीवार पर पटका गया है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जो बाकी बाते अपनी तफ़दीश के बाद उजागर करेगी।

Saturday, November 16, 2019

हेलमेट मैन के  नियम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को मिल रही है मजबूती।

बिहार सासाराम के डीएम पंकज दीक्षित ने आदेश दिया सासाराम टोल टैक्स पर बिना हेलमेट पास करने की अनुमति नहीं।

यह नियम 19 नवंबर 2019 को दोपहर 1:00 बजे से हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के साथ प्रशासनिक अधिकारी देंगे हरी झंडी।
भारत में प्रति वर्ष डेढ़ लाख सड़क दुर्घटना से लोगों की मौत हो रही है और दो लाख लोग विकलांग हो रहे हैं. यह आंकड़ा बहुत गंभीर महामारी की तरह समस्या बना हुआ है.
जिसे कम करने के लिए एक अकेला व्यक्ति बिना किसी  मदद  के इस महामारी को खत्म करने का प्रयास पिछले 5 साल से कर रहा है. इस कार्य की कीमत चुकाने के लिए अपना घर बेचकर पच्चीस हजार हेलमेट बांट चुके हैं भारत के अलग अलग राज्य में।

भारत के सभी टोल टैक्स पर कोई भी टू व्हीलर बाइक चालक बिना हेलमेट पास ना करें इस नियम को लागू कराने के लिए हेलमेट मैन प्रयास कर रहे हैं. कई जगह अपने अभियान द्वारा फोटो खींचो रोजगार बढ़ाओ का अभियान चलाया. ताकि भारत के सभी युवा सड़क सुरक्षा जागरूकता का हिस्सा बन सकें. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट चलने वाले गाड़ी नंबर का फोटो लेने पर उस व्यक्ति को ₹50 दीया. ताकि लोग ट्रैफिक पुलिस से डरने के बजाय आम पब्लिक के बीच में ट्रैफिक नियम को लोग पालन करें. क्योंकि भारत में अधिक जनसंख्या होने के कारण ट्रैफिक पुलिस की संख्या बहुत कम है. इसी कारण की वजह से बहुत लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक नहीं हो पाते हैं. इसलिए हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने इस अभियान को चलाया ताकि कम खर्च में सरकार के राजस्व में बढ़ावा हो और बड़े पैमाने पर लोगों में जागरूकता के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले।

भारत सरकार इसी साल 4 साल के उम्र के बच्चों को हेलमेट टू व्हीलर्स बैठने पर नियम लागू किया लेकिन यह कार्य पिछले 5 साल से हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार छोटे बच्चों से पुरानी पुस्तक लेकर उन्हें हेलमेट के लिए जागरूक कर रहे हैं।

 साथ में भारत को 100% साक्षर बनाने के लिए अब तक अपने मिशन द्वारा दो लाख गरीब बच्चों को निशुल्क किताबे दे चुके हैं. अभी अपने अभियान द्वारा भारत सरकार से यह भी अपील कर रहे हैं जिस तरह प्राइवेट स्कूल बच्चों को अपने स्कूल से ही झोला जूता कपड़ा कॉपी किताब के लिए महंगी फीस लेकर उन्हें देते हैं उसी प्रकार एक हेलमेट देने का भी सभी बच्चों को जागरूकता के लिए नियम बनाएं. स्कूल से ही बच्चों को हेलमेट लगाने की जागरूकता मिले और इसका प्रभाव गार्जियन पर भी पड़ेगा वह भी हेलमेट लगाकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाएंगे. क्योंकि भारत में सड़क दुर्घटना में 90% युवा और बच्चों की ही मौत होती है.
स्कूल के बाद कॉलेज को भी हेलमेट मैन ने निर्देश दिया हुआ है फिश के अलावा रजिस्ट्रेशन के नाम पर जो राशि ली जाती है उसके बदले में बच्चों को प्रोस्पेक्टस और झोला देने के बजाय एक हेलमेट दे।

इस नियम से भारत के अंदर बड़े पैमाने पर जागरूकता लाई जा सकती है. कई जगह अपने मिशन द्वारा शहर के बीच चौराहे पर बुक बैंक बॉक्स लगाकर लोगों से अपील करते हैं अपनी पढ़ी हुई पुरानी पुस्तक घर में रखने के बजाय उस बॉक्स में डालें ताकि भारत की शिक्षा को 100% किया जा सके भारत में कोई भी बच्चा पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे. जितनी पुरानी पुस्तक की जागरूकता बढ़ेगी तभी जाकर सरकार भी जागेगी,  जो प्राइवेट स्कूलों में सिलेबस चेंज किया जाता है जो बच्चों के माता-पिता पर इसका बोझ पड़ता है. सरकार भी इस नियम को खत्म करने का प्रयास करें क्योंकि एक पुस्तक छापने में कई पेड़ कट जाते हैं. भारत के 73 साल आजादी के बाद भी आज भी हमारे देश में 30% लोग अशिक्षित हैं. हेलमेट मैन जिस तरह जागरूकता अभियान चला रहे हैं वह चाहते हैं भारत के सभी बच्चे उनके अभियान का हिस्सा बने ताकि सभी लोगों के अंदर सोशल भावना जागरूक हो सके ताकि एक दूसरे को मदद मिल सके. तभी जाकर हमारा देश महान और शक्तिशाली बनेगा ।

Thursday, November 14, 2019

केराना मोहल्ला ऑल खुर्द स्थित सलीम चौधरी पत्रकार के आवास पर एक अजीम ओ शान कवि एवं मुशायरा  नसीहत का प्रोग्राम आयोजन किया गया ।
रिपोर्ट:सलीम चौधरी

जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री चौधरी रियासत राणा जीने की तथा संचालन सलीम फारुकी ने किया शम्मा रोशन का आगाज करते हुए चौधरी आलम वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने किया।
नगर के मोहल्ला ऑल खुर्द स्थित सलीम चौधरी पत्रकार के आवास पर एक मुशायरा कवि नसीहत का आयोजन हुआ जिसमें कैराना जनपद शामली के मशहूर शायर डॉक्टर शबाब सिद्दीकी ने सभी शाम माइन  हजरात को अपने कलाम से नवाजा और वाह वाही लूटी जिन्होंने अनेक गजलों से केराना आज के हालात पर रुक दीया वही सभी सामा इन्होंने डॉक्टर शबाब सिद्दीकी को  अपने प्यार भरी तालियों से नवाजा।

 इस मौके पर चौधरी बिलाल चौधरी आशु आशु चौधरी रईस सिद्दीकी कासिम अंसारी अनिक सिद्दीकी हाशिम सिद्दीकी सोनू चौधरी चौधरी महबूब विशाल भटनागर दीपक कश्यप साबिर चौधरी इंतजार अजीत संजू मेंबर डॉक्टर बलवान अरुण जाटव नदीम चौहान आसिफ चौहान एडवोकेट चौधरी वाहिद चौधरी मुस्तकीम एवं बीजेपी कार्यकर्ता उस्ताद नसीम खान उस्मान उस्मानी रानी बिटिया रानी शमी गालिब केरा नवी मास्टर अतीक साद अनस सिद्दीकी आदि मौजूद रहे वही सलीम चौधरी पत्रकार ने आने वाली 26 जनवरी को शाम 9:00 बजे से 4:00 बजे तक 4:00 बजे तक मुशायरे का एलान किया जिसमें बताया की 26 जनवरी को गुर्जरों के बारात घर में एक बहुत ही शानदार अजीम ओ शान मुशायरे का आयोजन किया जाएगा जिसमें दूरदराज के शायर हिस्सा लेंगे जिसकी तैयारी आगामी 25 दिसम्बर से शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ ।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उपरांत दादरी में स्कूल खोले जाने पर अंशु पब्लिक स्कूल के विरुद्ध एफ आई आर की कार्यवाही एक स्कूल को कराया गया बंद।

जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर ईपीसीए के आदेशों के अनुपालन में 14 एवं 15 नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश निर्गत किए गए थे। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सीमा सिंह के द्वारा दादरी में अभियान चलाकर स्कूलों की जांच की गई, जिसके अंतर्गत अंशु पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रंस एकैडमी स्कूल खुले हुए पाए गए। 

तहसील स्टाफ जाने के उपरांत  चिल्ड्रंस एकेडमी के द्वारा अपने स्कूल को बंद कर दिया गया। परंतु  अंशु पब्लिक स्कूल के मैनेजर द्वारा स्कूल बंद न किए जाने पर इनके विरुद्ध एफ आई आर की कार्यवाही राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित की गई है।  यह जानकारी  नायब तहसीलदार सीमा सिंह के द्वारा  दी गई है । 

Sunday, November 10, 2019

     होशियारपुर में मेडिकल सम्मेलन हुआ संपन्न 

दिनांक 10 नवंबर 2019 को होशियारपुर के प्रसिद्ध होटल "प्रेजीडेंसी" मॉडल टाउन होशियारपुर पंजाब में स्वर्गीय डॉक्टर धर्मवीर कपूर जी की याद में हर वर्ष इंडियन मेडिकोज सोसायटी द्वारा आयोजित  होने वाला डॉक्टरों का एक 
सम्मेलन सोसायटी के चेयरमैन डॉ अजय मोहन सहाय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

जिसमें होशियारपुर पंजाब एवं भारत के कई राज्यों से गणमान्य चिकित्सक बुद्धिजीवी समाज सेवक, पत्रकार व नेता आदि शामिल हुए इस कार्यक्रम में ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के मानद सलाहकार डॉ जसवीर आर्य जी को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित कर उनको  सम्मानित किया गया।

 और उनके हाथों से अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित कराया गया।कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था प्रसिद्ध समाज सेवक रमन कपूर एंड फैमिली और उनकी टीम द्वारा की गई।

Thursday, November 7, 2019

               कुरूक्षेत्र में बैठक सूचना 

           कुरुक्षेत्र के अपने सभी सक्रिय 
                कार्यकर्ताओं व सहयोगीयों को 
           सूचित किया जाता है कि 
                 दिनांक 09 नवंबर 2019 को ।

डॉ०जसबीर आर्य सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं की एक जरूरी बैठक लेंगे जिसमें अपने सभी संगठनों की सन-2020 की जिला कार्यकारिणीयों का पुनर्गठन करने हेतु योग्य लोगों को मौका दिया जाएगा ताकि वह हरियाणा सरकार एवं हरियाणा पुलिस के समक्ष अपने संगठनों का सही रूप से प्रतिनिधित्व कर सकें।अतः इस बैठक में शामिल होने के लिए इस नंबर 9212412283 पर व्हाट्सएप करें।
धन्यवाद।जय हिंद।
                        ✍ जारीकर्ता: सुभाष कुमार शर्मा,
                                 (प्रभारी,कुरूक्षेत्र प्रभाग)

Wednesday, November 6, 2019

         यमराज को आने से रोकेगा बिहार का पहला टोल                          टैक्स मोहनिया बना एलओसी।

रिपोर्ट:संजीव भाटी 
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के अभियान को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने दिखाई हरी झंडी।

बिहार कैमूर आज शाम 5:00 बजे मोहनिया टोल बूथ पर बिना हेलमेट जा रहे लोगों को हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने उन्हें हेलमेट देकर जागरूकता का संदेश दिया और साथ में कैमूर एसपी ने मोहनिया टोल टैक्स को बिना हेलमेट पास नहीं करने के नियम को हरी झंडी दी. यह नियम सभी टू व्हीलर सवारियो पर लागू होगा. ताकि लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता मिले।

बहुत जल्द इस टोल टैक्स पर हेलमेट शॉप की व्यवस्था की जाएगी जिस व्यक्ति के पास हेलमेट नहीं होगा उन्हें हेलमेट खरीदने के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा. इस नियम से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोगों को जागरूकता संदेश बढ़ेगा. आज DTO बाबूराम, टोल मैनेजर देवेंद्र चतुर्वेदी इस कार्य की सराहना की और आगे लोगों की भलाई के लिए यमराज की तरह नियमों का पालन कराने के प्रयास करेंगे. हेलमेट मैन भारत के सभी टोल टैक्स पर यह नियम लागू करवाना चाहते हैं क्योंकि भारत में प्रतिवर्ष  डेढ़ लाख  मौत  सड़क दुर्घटना में हो रही है जो किसी महामारी से कम नहीं है।

हेलमेट मैन  अपने मिशन द्वारा  अभी तक भारत के अलग अलग राज्य में 25000 हेलमेट बांट चुके हैंl आज के कार्यक्रम मे पप्पू लाल उपाध्याय,  धनुषधारी सिंह, शुभम सिंह,आकाश राठौर शिबू सिंह, चंदन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।