Thursday, November 14, 2019

जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ ।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उपरांत दादरी में स्कूल खोले जाने पर अंशु पब्लिक स्कूल के विरुद्ध एफ आई आर की कार्यवाही एक स्कूल को कराया गया बंद।

जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर ईपीसीए के आदेशों के अनुपालन में 14 एवं 15 नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद करने के आदेश निर्गत किए गए थे। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सीमा सिंह के द्वारा दादरी में अभियान चलाकर स्कूलों की जांच की गई, जिसके अंतर्गत अंशु पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रंस एकैडमी स्कूल खुले हुए पाए गए। 

तहसील स्टाफ जाने के उपरांत  चिल्ड्रंस एकेडमी के द्वारा अपने स्कूल को बंद कर दिया गया। परंतु  अंशु पब्लिक स्कूल के मैनेजर द्वारा स्कूल बंद न किए जाने पर इनके विरुद्ध एफ आई आर की कार्यवाही राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित की गई है।  यह जानकारी  नायब तहसीलदार सीमा सिंह के द्वारा  दी गई है । 

No comments:

Post a Comment