Sunday, February 23, 2020

MPS INTERNATIONAL SCHOOL ने हर्सोल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि रहे इंटरनेशनल क्रिकेटर परविंदर अवाना व राकेश द्विवेदी प्रधान्यचार्य अमीचंद इंटर कालेज ,अशोक ठाकुर महामंत्री मेरठ मण्डल।


MPS INTERNATIONAL SCHOOL ने हर्सोल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि रहे इंटरनेशनल क्रिकेटर परविंदर अवाना व राकेश द्विवेदी प्रधान्यचार्य अमीचंद इंटर कालेज ,अशोक ठाकुर महामंत्री मेरठ मण्डल। 
संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा
MPS INTERNATIONAL SCHOOL ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि रहे इंटरनेशनल क्रिकेटर परविंदर अवाना।
MPS INTERNATIONAL SCHOOL 3rd ANNUAL DAY CELEBRATIONS
MPS स्कूल ग्रेटर नोएडा में आज 3rd वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया और सुंदर -सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
परविंदर अवाना ने कहा स्कूल में शिक्षा के साथ साथ खेल पर ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़े। और भविष्य में बच्चे कुछ अच्छा कर सके।उसके बाद परविंदर अवाना ने बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

बच्चों के कार्यक्रम देखने के लिए बच्चों के अभिभावक भी स्कूल में पहुंचे। और अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल और अन्य कार्यक्रमों में मैडल लेकर देखते हुए काफी खुश नज़र आये।
स्कूल के वार्षिकोत्सव पर स्कूल के चैयरमेन सतवीर सिंह नागर ,राकेश द्विवेदी प्रधान्यचार्य अमीचंद कॉलेज, अशोक ठाकुर महामंत्री मेरठ मण्डल,परविंदर अवाना किर्केटर,स्कूल की प्रधान्यचार्य प्रवेश शर्मा ,अद्यपिका संजू, रागनी नित्य,साक्षी,सोनिका शीतल, अरविंद, रिंकू नागर, राहुल नागर और मोहित नागर मौजूद रहे।


Monday, February 17, 2020

2020 में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 1140 किलोमीटर तेरह दिन तक लगातार गाड़ी के ऊपर हेलमेट की अर्थी लेकर घूमता रहा दिल्ली एनसीआर हेलमेट मैन।

2020 में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 1140 किलोमीटर तेरह दिन तक लगातार गाड़ी के ऊपर हेलमेट की अर्थी लेकर घूमता रहा दिल्ली एनसीआर में।
   संंजीव भाटी 
(ग्रेटर नोएडा दिल्ली टाइम्स न्यूज़)

हेलमेट मैन के साथ सैकड़ों युवा ने 40 किलोमीटर कंधे पर और 1100 किलोमीटर गाड़ी के ऊपर लेकर हेलमेट की अर्थी को दिल्ली एनसीआर में  इंडिया गेट से राजघाट पर समाप्ति की। जिन लोगों ने पुरानी हेलमेट दिया उसे नया हेलमेट मिला।
 जो लोग इस अभियान में शामिल हुए सभी को 1 वर्ष के लिए 5 लाख की बीमा दी गई एक हेलमेट के साथ।हेलमेट की अर्थी को स्कूल के गेट से सभी पेरेंट्स को अवगत कराया गया आप अपने बच्चे को बचपन से ही हेलमेट लगाने की आदत डालें। भारत सरकार से  भी  अपील कर रहे हैं स्कूलों में भी  बचपन से  हेलमेट  देने का नियम लागू हो।यही संदेश इंडिया गेट पर भी जो फैमिली घूमने आई थी अपने बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश दीया आप अपने घर के चिराग को खुद हेलमेट पहनकर सड़क पर चलें और अपने बच्चों को भी बचपन से हेलमेट लगाने की आदत डालें।
जब हेलमेट मैन अपनी टीम के साथ इंडिया गेट पर चक्कर लगा रहे थे तो वहां पर ड्यूटी देने वाले फोर्स ने इंडिया गेट के अंदर जहां पर भीड़ थी उस भीड़ के बीच अर्थी ले जाने की परमिशन दी और कहां यह संदेश भारत के सभी माता-पिता को समझना चाहिए।क्योंकि वहां पर ड्यूटी देने वाला कप्तान भी सड़क दुर्घटना में अपना बेटा खो चुका था देश की रक्षा करने में अपने बेटे को कभी जन्मदिन पर हेलमेट देकर जागरूक नहीं कर पाया था।हिंदुस्तान में आज ऐसे लाखों परिवार हैं जो दूसरों की गलतियों की वजह से आज अपने घर का चिराग खो दिए हैं. यही संदेश भारत के हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पिछले 13 दिनों से पूरी दिल्ली में घूम घूम कर करोड़ों लोगों को 2020 में सड़क दुर्घटना जो होने वाली है जिसके माता-पिता अभी तक अनजान है इस अर्थी को देखकर जागरूक हो जाएं।
क्योंकि भारत में सड़क दुर्घटना एक समस्या नहीं बल्कि महामारी का रूप ले ली है जो प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत हो रही है. हेलमेट मैन पिछले 6 साल से भारत में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुरानी पुस्तक लेकर हेलमेट देने का कार्य करते हैं. अब तक 25 हजार हेलमेट देकर दो लाख गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें दे चुके हैं।इसके पीछे उनका उद्देश्य बहुत बड़ा है एक तरफ भारत को 100% साक्षर करना चाहते हैं और दूसरी तरफ जो माता-पिता अपने जीवन में पढ़ नहीं पाए वह अपने बच्चे को शिक्षा देने में आगे हैं लेकिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में बहुत पीछे हैं. क्योंकि उनके जमाने में शिक्षा का उतना महत्व नहीं था इसलिए सड़क दुर्घटना को लेकर उनके जीवन में कभी चिंता का विषय रहा नहीं. आज भी हमारा भारत 73 साल आजादी के बाद भी 100% साक्षर नहीं है. आज विश्व में सड़क दुर्घटना से ज्यादा मौत भारत पहले नंबर पर है. आज भी जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं कल उनका भी परिवार होगा और वह अपने बच्चे को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं कर पाएंगे।
हेलमेट मैन अपनी अभियान द्वारा इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं वह नहीं चाहते हैं भारत का ऐसा कोई भी माता-पिता सड़क दुर्घटना जैसी समस्या से अनजान रहे. इसलिए बच्चों से पुरानी पुस्तक लेकर  हेलमेट देते हैं और भविष्य में होने वाली दुर्घटना के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं और उनसे यह भी अपील करते हैं आप अपनी पढ़ी हुई पुस्तक किसी जरूरतमंद को देकर भारत को 100% साक्षर करने में योगदान दें.भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी हेलमेट मैन के कार्य की तारीफ की और सड़क सुरक्षा का हीरो बताया ट्विटर पर ट्वीट करके. लेकिन हेलमेट मैन के अभियान को आगे बढ़ाने में किसी ने अभी तक मदद नहीं की अब तक अकेले सारा खर्च उठा कर कार्य करते आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुकुंद सिंह विकास पांडे मोहम्मद सुल्तान.शुभम सिंह दीप कमल गौरव कुमार धनलक्ष्मी सिंह,सत्यम बघेल , मोहन यादव ,अमित चौरसिया , नदीम खान , कैफ, प्रियांशु गुप्ता राघव झा गौरव सिंह अभिषेक झा नित्यानंद आदि लोग मौजूद रहे।

2020 में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 1140 किलोमीटर तेरह दिन तक लगातार गाड़ी के ऊपर हेलमेट की अर्थी लेकर घूमता रहा दिल्ली एनसीआर में. हेलमेट मैन के साथ सैकड़ों युवा ने 40 किलोमीटर कंधे पर और 1100 किलोमीटर गाड़ी के ऊपर लेकर हेलमेट की अर्थी को दिल्ली एनसीआर में इंडिया गेट से राजघाट पर समाप्ति की।

2020 में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए 1140 किलोमीटर तेरह दिन तक लगातार गाड़ी के ऊपर हेलमेट की अर्थी लेकर घूमता रहा दिल्ली एनसीआर में।
   संंजीव भाटी 
(ग्रेटर नोएडा दिल्ली टाइम्स न्यूज़)

हेलमेट मैन के साथ सैकड़ों युवा ने 40 किलोमीटर कंधे पर और 1100 किलोमीटर गाड़ी के ऊपर लेकर हेलमेट की अर्थी को दिल्ली एनसीआर में  इंडिया गेट से राजघाट पर समाप्ति की। जिन लोगों ने पुरानी हेलमेट दिया उसे नया हेलमेट मिला।
 जो लोग इस अभियान में शामिल हुए सभी को 1 वर्ष के लिए 5 लाख की बीमा दी गई एक हेलमेट के साथ।हेलमेट की अर्थी को स्कूल के गेट से सभी पेरेंट्स को अवगत कराया गया आप अपने बच्चे को बचपन से ही हेलमेट लगाने की आदत डालें। भारत सरकार से  भी  अपील कर रहे हैं स्कूलों में भी  बचपन से  हेलमेट  देने का नियम लागू हो।यही संदेश इंडिया गेट पर भी जो फैमिली घूमने आई थी अपने बच्चों के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश दीया आप अपने घर के चिराग को खुद हेलमेट पहनकर सड़क पर चलें और अपने बच्चों को भी बचपन से हेलमेट लगाने की आदत डालें।
जब हेलमेट मैन अपनी टीम के साथ इंडिया गेट पर चक्कर लगा रहे थे तो वहां पर ड्यूटी देने वाले फोर्स ने इंडिया गेट के अंदर जहां पर भीड़ थी उस भीड़ के बीच अर्थी ले जाने की परमिशन दी और कहां यह संदेश भारत के सभी माता-पिता को समझना चाहिए।क्योंकि वहां पर ड्यूटी देने वाला कप्तान भी सड़क दुर्घटना में अपना बेटा खो चुका था देश की रक्षा करने में अपने बेटे को कभी जन्मदिन पर हेलमेट देकर जागरूक नहीं कर पाया था।हिंदुस्तान में आज ऐसे लाखों परिवार हैं जो दूसरों की गलतियों की वजह से आज अपने घर का चिराग खो दिए हैं. यही संदेश भारत के हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पिछले 13 दिनों से पूरी दिल्ली में घूम घूम कर करोड़ों लोगों को 2020 में सड़क दुर्घटना जो होने वाली है जिसके माता-पिता अभी तक अनजान है इस अर्थी को देखकर जागरूक हो जाएं।
क्योंकि भारत में सड़क दुर्घटना एक समस्या नहीं बल्कि महामारी का रूप ले ली है जो प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत हो रही है. हेलमेट मैन पिछले 6 साल से भारत में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुरानी पुस्तक लेकर हेलमेट देने का कार्य करते हैं. अब तक 25 हजार हेलमेट देकर दो लाख गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें दे चुके हैं।इसके पीछे उनका उद्देश्य बहुत बड़ा है एक तरफ भारत को 100% साक्षर करना चाहते हैं और दूसरी तरफ जो माता-पिता अपने जीवन में पढ़ नहीं पाए वह अपने बच्चे को शिक्षा देने में आगे हैं लेकिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में बहुत पीछे हैं. क्योंकि उनके जमाने में शिक्षा का उतना महत्व नहीं था इसलिए सड़क दुर्घटना को लेकर उनके जीवन में कभी चिंता का विषय रहा नहीं. आज भी हमारा भारत 73 साल आजादी के बाद भी 100% साक्षर नहीं है. आज विश्व में सड़क दुर्घटना से ज्यादा मौत भारत पहले नंबर पर है. आज भी जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं कल उनका भी परिवार होगा और वह अपने बच्चे को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं कर पाएंगे।
हेलमेट मैन अपनी अभियान द्वारा इस समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं वह नहीं चाहते हैं भारत का ऐसा कोई भी माता-पिता सड़क दुर्घटना जैसी समस्या से अनजान रहे. इसलिए बच्चों से पुरानी पुस्तक लेकर  हेलमेट देते हैं और भविष्य में होने वाली दुर्घटना के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं और उनसे यह भी अपील करते हैं आप अपनी पढ़ी हुई पुस्तक किसी जरूरतमंद को देकर भारत को 100% साक्षर करने में योगदान दें.भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी हेलमेट मैन के कार्य की तारीफ की और सड़क सुरक्षा का हीरो बताया ट्विटर पर ट्वीट करके. लेकिन हेलमेट मैन के अभियान को आगे बढ़ाने में किसी ने अभी तक मदद नहीं की अब तक अकेले सारा खर्च उठा कर कार्य करते आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुकुंद सिंह विकास पांडे मोहम्मद सुल्तान.शुभम सिंह दीप कमल गौरव कुमार धनलक्ष्मी सिंह,सत्यम बघेल , मोहन यादव ,अमित चौरसिया , नदीम खान , कैफ, प्रियांशु गुप्ता राघव झा गौरव सिंह अभिषेक झा नित्यानंद आदि लोग मौजूद रहे।

बिहार में CFIB की क्रांति का शंखनाद (डॉ जसवीर आर्य) बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-पटना के सभागार में आहूत CFIB कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय सत्र मे CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जसवीर आर्य ने अपने भाषण में कहा कि देश में हर बड़े आंदोलन का आगाज बिहार की पावन धरती से ही हुआ है।

बिहार में CFIB की क्रांति का शंखनाद 
(डॉ जसवीर आर्य) बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-पटना के सभागार में आहूत CFIB कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय सत्र मे CFIB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जसवीर आर्य ने अपने भाषण में कहा कि देश में हर बड़े आंदोलन का आगाज बिहार की पावन धरती से ही हुआ है।
बिहार में जो संगठन जड़ जमा जाता है वह बहूत जल्दी पूरे देश में फैल जाता है क्योंकि बिहार वासियों का संबंध सभी राज्यों से होता है।
हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे देश में CFIB का संगठन बढ़ता ही जा रहा है कश्मीर से कन्याकुमारी तक CFIB की शाखाएं खुल रही है। कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हुए आगे कहा कि अब CFIB रूपी ट्रेन मे जो नही चढ़ पाया तो वह पीछे छूट जाएगा क्योंकि इस ट्रेन के हरेक स्टेशन पर लोग इसमें चढ़ने के लिए बेताब है।क्योंकि पूरे देश में ऐसा कोई संगठन नहीं है कि जिसमें देश-समाज की सच्ची सेवा के साथ-साथ नाम-पावर-सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के भी समान अवसर मौजूद हो।
सत्र के अंत में उन्होने नवनियुक्त चेयरमैन अनिल गुप्ता के सांगठनिक गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होने बहुत कम समय में बिहार और झारखंड मे CFIB के संगठन का विस्तार करने हेतु जो रोडमैप तैयार किया है वह आज की बैठक इनकी भावी योजना का एक डेमों मात्र है।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर अनिल गूप्ता ने अपने धन्यवाद ज्ञापन मे पूरे हाउस मे घोषणा की हमारी पूरी टीम बहुत जल्दी दोनों राज्यों के प्रत्येक जिले में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर बहूत जल्दी पटना में डॉ०जसबीर आर्य जी की अध्यक्षता मे एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगी।
डॉ०जसबीरआर्य ने सभागार मे अनिल गुप्ता की टीम के खास मेंबरों सर्वश्री प्रसन कुमार सिंह, सतेंद्र बहादुर,अर्जुन यादव,योगेंद्र प्रसाद तथा संतोष कुमार जी को विशेष तौर पर सम्मानित किया।
समाचार जारीकर्ता:
 डॉ मेघा आर्य,
राष्ट्रीय महासचिव(CFIB)

Sunday, February 16, 2020

CFIB का पटना में शानदार-जानदार कार्यक्रम संपन्नबिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध "बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री" के सभागार में आज 16 फरवरी 2020 को "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो"(CFIB) का एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन "बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन" के चेयरमैन श्री प्रशन कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में बहुत ही उत्साही वातावरण में सपन्न हुआ

CFIB का पटना में शानदार-जानदार कार्यक्रम संपन्न
बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध "बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री" के सभागार में आज 16 फरवरी 2020 को "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो"(CFIB) का एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन "बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन" के चेयरमैन श्री प्रशन कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में बहुत ही उत्साही वातावरण में सपन्न हुआ।
 दिल्ली से पधारे सी एफ आई वी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ जसवीर आर्य ने  खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार एवं झारखंड के लोगों मे देश को बदलने का एक फौलादी जज्बा है जिसे उन्होंने देश के सामने एक उदाहरण सेट किया है। 
डॉ० आर्य ने पटना सहित बिहार एवं झारखंड के दूर-दराज क्षेत्रों से पधारे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विस्तार से संगठन के लक्ष्य, उद्देश्य,नीति और कार्यप्रणाली के बारे मे प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम में BCDA के अध्यक्ष प्रशन कुमार जी ने कहा कि हम दवा व्यापारीयों को शासन प्रशासन और सामाजिक स्तर पर बहुत सी  समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अब हमें CFIB के रूप मे एक ऐसा सुरक्षा कवच मिला है जिससे हम निर्भयता से राज्य मे अपना कारोबार कर सकेंगे।
कार्यक्रम में सीएफआइबी के चेयरमैन डॉ० जसवीर आर्य ने सर्वसम्मति से बिहार शाखा की कमांड संगठन में 18 वर्षों से सक्रिय समाजसेवक श्री अनिल कुमार गुप्ता को तथा झारखंड इकाई की कमान श्री योगेंद्र प्रसाद को सौंप दी है। साथ ही CFIB के चेयरमैन डॉ जसबीर आर्य इस कार्यक्रम में अमूल्य सहयोग देने वाले सभी खास कार्यकर्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अंत में कार्यक्रम के संचालक-व्यवस्थापक-आयोजक अनिल कुमार गुप्ता जी ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी सदस्यों एवं आगंतुकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। तथा सबको प्रीति पूर्वक स्वादिष्ट भोजन कराकर विदा किया।

Saturday, February 15, 2020

हेलमेट मैन की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता यात्रा पुराने हेलमेट की अर्थी को ट्रैफिक कार्यालय नोएडा सेक्टर 14A से डीसीपी राजेश एस ने हरी झंडी दी. और इस अभियान को महत्वपूर्ण बताया जो लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा प्रयास है।

हेलमेट मैन की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता यात्रा पुराने हेलमेट की अर्थी को ट्रैफिक कार्यालय नोएडा सेक्टर 14A से डीसीपी राजेश एस ने हरी झंडी दी. और इस अभियान को महत्वपूर्ण बताया जो लोगों को जागरूक करने का एक अनोखा प्रयास है।
 रिपोर्ट संजीव भाटी: हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने आज नोएडा में पुराने हेलमेट की अर्थी को लेकर 12 किलोमीटर की यात्रा की.जो पूरे दिल्ली एनसीआर को जागरूकता का संदेश देते हुए 16 फरवरी को इंडिया गेट से राजघाट पर समाप्ति होगी. जो गौतम बुध नगर से अपर जिला अधिकारी दिवाकर सिंह ने भी हरी झंडी दिखाई थी.
हेलमेट मैन ने बताया इसका उद्देश्य जो प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत हो रही है जो नए कानून के बावजूद भी सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बराबर है. सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य पिछले 6 साल से हेलमेट मैन कर रहे हैं और अब तक 25 हजार हेलमेट देकर 2 लाख गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें दे चुके हैं. इस अभियान से भारत के सभी माता-पिता को संदेश देना चाहते हैं सड़क दुर्घटना में प्रति वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है उसमें पचास हजार ऐसे युवा होते हैं जो अपने घर के चिराग होते हैं. और आज यह समस्या भारत में कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है।
जो लोगों को दिखाई नहीं दे पा रहा है. क्योंकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत से भारत के नागरिकों के लिए चिंता का विषय नहीं रहता है और हर दिन लाखों लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते रहते हैं. और भारत के नागरिकों के किसी अपनों की सड़क दुर्घटना में मौत होती है तो पुलिस और सरकार को जिम्मेदार मानते हैं और उन्हें सिर्फ कोसते रहते हैं जीवन भर लेकिन सड़क पर उस घटना से सीख लेकर दूसरों को जागरूक करने के लिए बहुत कम लोग हैं जो ऐसा सोच पाते हैं कार्य करने की तो दूर की बात है. आज यही संदेश भारत के हेलमेट मैन अपने अभियान द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सड़क दुर्घटना के लिए जागरूक कर रहे हैं. उसके लिए भारत सरकार से सभी स्कूलों में हेलमेट देने का नियम की मांग भी कर रहे हैं. जो पिछले साल ही भारत सरकार ने 4 वर्ष के ऊपर के उम्र के बच्चों को बाइक पर बैठने की इजाजत दी लेकिन उस बच्चे के सर में हेलमेट भी होना चाहिए उसके लिए कानून पास की. लेकिन भारत में प्रतिदिन लाखों पेरेंट्स बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं बच्चे के सर में हेलमेट तो दूर की बात वह खुद भी हेलमेट लगाकर नियमों का पालन नहीं करते हैं. किसी चीज को गंभीरता से देखते हुए भविष्य में जब यह बच्चे बड़े हो तो उन्हें जागरूक करने के लिए सरकार को या किसी ट्रैफिक पुलिस को उन्हें जागरूक करने के लिए सड़क पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जब उन्हें बचपन से ही पहली कक्षा में एडमिशन होने वक्त जो स्कूल द्वारा झोला जूते ब्लेजर स्कूल ड्रेस दी जाती है उसी समय एक हेलमेट देने का भी कानून होना चाहिए।
 जब यही बच्चे बड़े होकर कॉलेज में दाखिला लेते हैं कॉलेज में भी एडमिशन वक्त एक हेलमेट देने का नियम होना चाहिए. क्योंकि भारत में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में 79 प्रतिशत युवा की डेथ होती है. जो हमारे देश के लिए यह बहुत गंभीर समस्या है. पिछले 6 साल में हेलमेट मैन ने कई तरह से अभियान चलाकर सरकार और जनता को जागरूक होने का संदेश दे रहे हैं. लेकिन दुख इस बात का है भारत सरकार समाज को जागरूक करने वालों के प्रति नहीं सोच पा रही है बहुत चिंता का विषय है. और आज ऐसे भारत में बहुत कम गिने चुने लोग हैं जो इस तरह का अभियान चलाकर देश को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए अपने घर तक भी बेच दिया.
आज देश की हालत ऐसी है कोई सड़क पर मरता है और सड़क जाम कर देता है उसके लिए तुरंत 10 लाख के मुआवजे दे दी जाती है. इससे यही पता चलता है भारत सरकार सिर्फ मुर्दों के लिए है इंसानों के लिए तो उसके पास समय ही नहीं है. क्योंकि मुर्दा में उसे अपनी राजनीति और वोट बैंक दिखता है. और इसका परिणाम आज ऐसा हो गया है जिसके घर के चिराग बुझ गए हैं उनसे कोई मिलना नहीं चाहता और ना ही अपने आप को बदलना चाहता है.
आज कार्यक्रम में  गौरव कुमार धनलक्ष्मी सिंह मुकुंद सिंह गौरव सिंह अमित सिंह राणा शुभम सिंह विकास पांडे राघव झा दयानंद चौधरी. अभिषेक झा
प्रियवृत्त परमार,  प्रवीण कुमार भारतीय मनीष कुमार. सौरभ सत्यम बघेल , मोहन यादव , अमित चौरसिया , नदीम खान , कैफ, प्रियांशु गुप्ता मौजूद रहे।

Sunday, February 9, 2020

भारत के हेलमेट मैन को ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा जागरूकता करने की परमिशन नहीं मिली फिर किया अनोखा प्रयास जो सभी लोग थे हैरान।

भारत के हेलमेट मैन को ऑटो एक्सपो में सड़क सुरक्षा जागरूकता करने की परमिशन नहीं मिली फिर किया अनोखा प्रयास जो सभी लोग थे हैरान।
संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा-

ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर ऑटो एक्सपो में चमचमाती गाड़ियों कि लुक भारत के युवाओं को आकर्षित करती हैं जो देखने वाले लोगों के लिए भविष्य का सपना बन जाता है गाड़ी खरीदना. जिसकी कीमत भी लाखों से लेकर करोड़ तक रहती है हर कोई अपने बजट के अनुसार सोचता जरूर है लेकिन शौक हमेशा महंगी गाड़ी खरीदने की रखता है. और भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोग गाड़ी खरीदने का सपना भी पूरा कर लेते हैं. और यही सपना कभी-कभी उनकी मौत का कारण भी बन जाती है. इसी मौत की स्पीड आज भारत की सड़कों पर दिखाई दे रही है जो यह समस्या भारत में महामारी की तरह फैली हुई है, इस समस्या को ऐसे ऑटो एक्सपो में आने वाले लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता सोच नहीं पाते हैं और बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता भी इस घटना से अनजान रहते हैं. और भारत में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है जिसमें पचास हजार वे लोग रहते हैं जो अपने माता पिता के इकलौती संतान होते हैं. जिस जगह पर भारत सरकार को युवाओं के प्रति सड़क सुरक्षा को लेकर एक्सपो में सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति चिंता का विषय होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है.उसी माता-पिता को और युवाओं को यमराज का संदेश लेकर ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो के बाहर सड़क पर गाड़ी के ऊपर अर्थी लेकर जागरूकता का संदेश दे रहे थे हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार।
हेलमेट मैन खुद कार में हेलमेट लगाकर चला रहे थे. और कार के ऊपर हेलमेट की अर्थी रखी हुई थी जो फूलों से सजी हुई थी. और उस अर्थी के दोनों साइड बच्चों के पुरानी स्कूल बैग लटके हुए थे जो संदेश बच्चों के माता-पिता को समझ में आ रहा था. उन्हें अपने चिराग की रक्षा स्वयं करनी है सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति और भविष्य में अपने बच्चे के साथ गाड़ी में चलें तो आप भी हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. हेलमेट मैन का यह अभियान ऑटो एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था जो लोगों को सेल्फी लेने की होड़ लगी थी. और सभी लोग इस गाड़ी की तस्वीर लेकर खुद में संकल्प ले रहे थे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का।

Wednesday, February 5, 2020

हेलमेट की अर्थी निकाल कर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार जीवन सुरक्षा का देंगे संदेश।

हेलमेट की अर्थी निकाल कर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार जीवन सुरक्षा का देंगे संदेश।
संजीव भाटी दिल्ली टाइम्स न्यूज़:  सड़क दुर्घटना से 2020 में होने वाली मौत को रोकने का प्रयास भारत के  सभी माता पिता को जागरूक कर रहे हैं जिनकी एक संतान है. भारत में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है जिसमें 50 हजार वैसे बच्चों की मौत होती है जो अपने माता-पिता के घर का चिराग होते हैं. जो 2020 में फिर से डेढ़ लाख लोगों की मौत होगी और हजारों घरों के चिराग बुझ जाएंगे. लेकिन इस बार भारत के हर मां को यह संदेश देना चाहते हैं भविष्य में दुर्घटना होने से पहले सभी माता-पिता अपने चिराग की स्वयं रक्षा करें जागरूकता का शपथ देकर. क्योंकि सड़क दुर्घटना एक महामारी जैसी विशाल समस्या से भारत जुझ रहा है. आज देश में सभी लोगों की जरूरत है जागरूक होने का ताकि इस समस्या पर भारत की जीत हो सके।
हेलमेट की शव यात्रा पुराने हेलमेट और बच्चों के पुराने झोले के साथ ग्रेटर नोएडा से पदयात्रा चालू होगी 14 फरवरी सुबह 11:00 बजे से ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल होते हुए नॉलेज पार्क से नोएडा निकलेगी नोएडा से फिर दिल्ली इंडिया गेट 16 फरवरी को पहुंचेगी यह पदयात्रा. इंडिया गेट के बाद सीधे श्मशान घाट जाकर समाप्ति होगी यह पदयात्रा।
आज हम इस समस्या से लड़ाई के लिए समाज के अंदर और सरकार के प्रति एक आवाज उठाई है जो घर के चिराग बुझने वाले हैं. हम उसका समाधान अभी से ही गार्जियन, स्कूल, कॉलेज और सरकार को जागरूक करना चाहते हैं. भारत के अंदर 4 साल से ऊपर के बच्चों को स्कूल में दाखिले के वक्त एक नए हेलमेट देने का नियम लागू करें. और सरकार प्रतिवर्ष स्कूलों में चेंज होने वाली पुस्तकों पर लगाम लगाए. जो खर्च होने वाली राशि कॉपी किताब पर होती है उस पैसे से माता पिता अपने बच्चे को सड़क दुर्घटना बीमा कर सकते हैं और बच्चे को हेलमेट भी दे सकते हैं. और यही सोशल भावना उन बच्चों में देश के प्रति जागरूक करना है अपने समाज को  साक्षर करने का जो किसी जरूरतमंद बच्चे तक अपनी पढ़ी हुई पुस्तक का योगदान देकर भारत को सौ प्रतिशत साक्षर करने में.
जो लोग भी 3 दिन हेलमेट की शव यात्रा अभियान में भाग लेंगे उन्हें 5 लाख का बीमा एक सर्टिफिकेट और एक हेलमेट दिया जाएगा. 10 तारीख तक अपना डिटेल  व्हाट्सएप कर सकते हैं.
 हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार.
8510006477.

Monday, February 3, 2020

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी श्री शैलेंद्र सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी श्री शैलेंद्र सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
झूठ का प्रोपेगेंडा करने में अगर आज हिटलर भी होते तो केजरीवाल उनको जरूर पीछे छोड़ देते।
यमुना जी को केजरीवाल सरकार स्वच्छ नहीं कर पाई और दिल्ली को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर कर दिया।
दिल्ली में आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलता है, क्योंकि केजरीवाल ने यहां यह योजना रोककर गरीबों की अपेक्षा की है- अमित शाह
केंद्र सरकार की कोई योजना केजरीवाल सरकार ने धरातल पर नहीं उतरने दी और निरंतर आरोप लगाते रहे की केंद्र सरकार इन्हें काम नहीं करने देती है।
दिल्ली में 8 फरवरी का मतदान निर्धारित करेगा दिल्ली के आने वाले पांच साल का भविष्य।
नई दिल्ली, 2 फरवरी।  दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी श्री शैलेंद्र कुमार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा, श्री संजय झा, श्री दयानंद राय और प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसके उपरांत श्री अमित शाह ने तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री राजीव बब्बर के समर्थन में भाजपा को वोट देकर विजयी बनाने की अपील करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया सिर्फ झूठ फैलाया।