Wednesday, May 15, 2019

स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं कासना सरकारी अस्पताल के कर्मचारी

स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे है सरकारी अस्पताल के कर्मचारी।
रिपोर्ट-संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा
जी हा स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे कासना के सरकारी अस्पताल काशीराम के कर्मचारी वैसे तो लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद ये अस्पताल तैयार किया गया था

 
   लेकिन फिर भी वही देखने को मिल रहा है हजारों रुपये तन्ख्वाह पाने वाले कर्मचारी  क्यो अपना काम सही तरीके से नही कर पाते। अस्पताल के टॉयलेट को  देखकर नही लगता कि उसमें कोई सफ़ाई कर्मचारी सफाई करता हो।
        
यहाँ तक कि टॉइलेट में पानी तक नही है।अस्पताल के  टॉइलेट की पानी की टूटी तक खराब पड़ी है।








                                     



Tuesday, May 14, 2019

पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 04 लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लुटे हुए 29200 रुपये 18 मोबाइल,1 रिवाल्वर

                                                        ( DTNEWS)
पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार


 (संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा)
दिनांक 13-5-2019 की रात्रि केे थाना ग्रेेेटर नोएडा पुलिस द्वारा 04 शातिर लुटेरों को  पेरीफेरल एक्सप्रेस वे ग्राम सिरसा
अंडरपास के ऊपर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लुटेरो के कब्जे से लूट के 29200 रुपये विभिन्न कंपनियों के 18 मोबाइल,01 देसी रिवाल्वर 32 बोर 02 जिंदा कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर बरामद की गई है।
 अपराध करने का तरीका:-
लुटेरों द्वारा पेरीफेरल रोड़ पर चलते हुए ट्रको पर पत्थर मारकर आवाज की जाती थी जब चालक आवाज सुनकर उतरकर देखता था तभी लुटेरे उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे।वही चालक हवा चैक या टॉयलेट के लिए वाहन खड़ा करते थे तो उनके साथ लूट होती थी।इसमें पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
1-बंटी पुत्र जहान सिंह जाटव निवासी ग्राम सिरसा थाना ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर 
2-सचिन पुत्र मुख्तार जाटव निवासी ग्राम सिरसा थाना ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर
3-सचिन पुत्र श्रीपाल जाटव निवासी खैरपुर तिल थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर
4-बादल पुत्र मौर्य प्रकाश निवासी राजोर थाना मलकपुर बुलन्दशहर

वांछित-
कर्ण पुत्र सतपाल सिंह जाटव निवासी ग्राम सिरसा थाना ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर पर करीब 10 दिन पहले ट्रक चालकों द्वारा दौड़ाये जाने पर पेरीफेरल एक्सप्रेस वे समाधिपुर पुल से नीचे कूद गया था जिससे उसकी दोनों पैर फैक्चर हैं और प्लास्टर लगा है।

चंडीगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सातवे चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर चुनावी रैली की।


चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव-2019 के छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां सातवें चरण यानि अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं| सभी राजनीतिक दल अब अंतिम राण पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किये हुए हैं, जहां किसी भी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है| जहां-जहां भी सातवें चरण में मतदान होना है वहां पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंच रहे हैं| इसी क्रम में देश के हर कोने में रैली कर चुके पीएम मोदी ने अब रुख किया चंडीगढ़ का|लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर चुनावी रैली की| पीएम मोदी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-34 के गुरद्वारा ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया|
भाजपा का मानना- किरण खेर की जीत दर्ज करवाने में पीएम मोदी की रैली निभाएगी अहम भूमिका, रैली के बाद बदलेगा चंडीगढ़ का चुनावी माहौल…..
पीएम मोदी चंडीगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ रहीं यहां की मौजूदा सांसद किरण खेर के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे|भाजपा का मानना है कि किरण खेर की जीत दर्ज करवाने में पीएम मोदी की ये रैली अहम भूमिका निभाएगी। ज्ञात रहे कि किरण खेर को जब भाजपा ने 2014 में पहली बार चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा था, तब भी खेर के प्रचार के लिए मोदी चंडीगढ़ आए थे। उस समय भी मोदी ने सेक्टर-34 से जनसभा को संबोधित किया था।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद……
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं के अलावा पुलिस प्रशासन मंगलवार को पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जहां दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कवायद में जुटा रहा। उधर, भाजपा प्रत्याशी किरण खेर खुद जनसभा स्थल पर पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया।
ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया………
सेक्टर-33 से 34 को जाने वाली अंदरूनी सड़क पीएम मोदी की रैली के कारण बंद रही। फर्नीचर मार्केट के सामने वाली सड़क भी मोदी के आगमन से लौटने तक पूरी तरह से बंद रही|
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच वर्षों के दौरान कई बार चंडीगढ़ आ चुके हैं लेकिन इससे पहले उनके यह दौरे प्रशासनिक ही रहे हैं लेकिन इस बार मोदी का ये दौरा पूरी तरह से राजनीतिक रहा। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि मोदी का चंडीगढ़ से पुराना नाता है। संगठन में कार्य करते समय लंबे समय तक प्रधानमंत्री चंडीगढ़ में रहे हैं।
बतादे कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए रविवार को मतदान हो चुका है अब 19 को हो रहे सातवें चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए मतदान होना है। वहीँ चंडीगढ़ सीट पर सभी की नजरें हैं क्योकि भाजपा ने पुन: यहां से मौजूदा सांसद किरण खेर को मैदान में उतारा है|

भारतीय नौसेना स्नातक के बाद सीधे प्रवेश अधिकारियों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की शुरुआत कर रही हैं।




                                                       (DTNEWS)
भारतीय नौसेना स्नातक के बाद सीधे प्रवेश अधिकारियों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की शुरुआत कर रही है।  पहला भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (अधिकारी), यानी।  INET (अधिकारी), देश भर के विभिन्न केंद्रों में सितंबर 2019 में निर्धारित है।  INET (अधिकारियों) का उपयोग स्थायी आयोग और शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जो यूपीएससी या यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम की स्क्रीनिंग के अलावा अन्य सभी स्नातक प्रविष्टियों के लिए हैं।


 वर्तमान में, स्नातक (या कुछ प्रविष्टियों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन) में किए गए अंकों के आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।  इसके बाद, SSB के लिए शॉर्टलिस्टिंग INET (अधिकारियों) में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जाएगा।


 नई प्रक्रिया के तहत, हर छह महीने में केवल एक विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा और आवेदकों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन प्रविष्टियों के लिए अपने विकल्प का उपयोग करने की आवश्यकता होगी, जिन पर उनका विचार किया जाना है।  प्रवेश, आयु और शैक्षिक योग्यता का विवरण www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है।  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत, संचार और शैक्षिक विवरणों को भरने के लिए वेबसाइट पर एक बार पंजीकरण करें, साथ ही साथ अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें।  एप्लिकेशन सबमिशन विंडो खुलने से पहले ऐसा करना, समय बचाने के लिए उचित है।  आवेदन जमा करने वाली खिड़की खुलने पर योग्य उम्मीदवार स्वचालित ईमेल अलर्ट प्राप्त करेंगे।


 INET (ऑफिसर्स) में चार सेक्शन होंगे, अर्थात इंग्लिश, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल साइंस और मैथमेटिकल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज।  उम्मीदवारों को एसएसबी कॉल अप के लिए विचार किए जाने वाले प्रत्येक अनुभाग में पास होने की आवश्यकता होगी।  उम्मीदवारों को INET (अधिकारियों) में प्रदर्शन और उनकी प्रवेश वरीयता के आधार पर एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।  अंतिम मेरिट सूची के लिए विचार करने के लिए, उम्मीदवारों को एसएसबी और बाद में मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।  INET (ऑफिसर) और SSB अंकों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।  चयनित उम्मीदवार भारतीय नौसेना अकादमी में बुनियादी प्रशिक्षण से गुजरेंगे।

दिल्ली -हावड़ा रूट पर एक बड़ा रेल हादसा होने से टला।

ग्रेटर नोएडा- संजीव भाटी

दिल्ली -हावड़ा रूट पर बड़ा रेल हादसा होने से बचा, ट्रेन सिग्नल को क्रॉस करके दूसरे ट्रैक पर पहुंच गई.ट्रेन के हजारो यात्रियों में मची अफरा-तफरी,ट्रेन एच ऐ डी जो दिल्ली के तरफ जाने वाली थी ट्रेन  सिग्नल क्रोसिंग के बाद अचानक दूसरी पटरी पर चली गयी ।ड्राइवर के समझदारी से कोई भी  बड़ा हादसा होने से टला। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी।ग्रेटर नोएडा के आजयपुर  रेलवे स्टेशन के पास का मामला।

Monday, May 13, 2019

चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन मौली की पुलिस ने तीन ई-रिक्शा चोरो को किया गिरफ्तार

                                                        (DTN NEWS)
 पुलिस स्टेशन मौली जागरण की पुलिस ने  ई-रिक्शा चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की और ई-रिक्शा की चोरी की वारदातों को चिन्हित करते हुए ०३ लोगों को गिरफ्तार किया: -

 अकरम खान के ओ / ताहिर हुसैन आर / ओ एच। १4४, कमरा नंबर २०, विक्की सरपंच का बेहरा, विलेन भूदानपुर पीकेएल एचआर उम्र २२ साल

 दीपक एस / ओ राजिंदर आर / ओ नियर विक्की शॉप, पुरानी पीकेएल, माजरी चौक के पास खरक मंगोली, जिला।  पीकेएल एचआर आयु -19 साल।

 सुनील कुमार S / o मुरारी लाल R / o H.NO.49, गेट न .3, बाबा बालक नाथ मंदिर के पास, ग्रामीण खरक मंगोली, जिला।  PKL HR आयु -25 वर्ष

     
 उपर्युक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ, पीएस-मौली जागरण, चंडीगढ़ के नीचे के 02 चोरी के मामले, पीएस-आईटी पार्क के 01 चोरी के मामले और पंचकुला एचआर के 02 चोरी के मामलों को हल किया गया है और 06 ई-रिक्शा, 01 ऑटो रिक्शा और  उनके कब्जे से ई-रिक्शा की 24 बैटरियां भी बरामद हुई हैं।
 केस एफआईआर नंबर 79 दिनांक 01.05.19 यू / एस 379 आईपीसी ने 411 आईपीसी पीएस एमजे, चंडीगढ़ को जोड़ा
  एफआईआर नंबर 83 दिनांक 10.05.19 यू / एस 379 आईपीसी ने 411 आईपीसी पीएस एमजे चंडीगढ़ को जोड़ा
 एफआईआर नंबर 79 दिनांक 8.4.19 यू / एस 379 आईपीसी पीएस-आईटी पार्क, चंडीगढ़
 पंचकुला पुलिस के 02 मामले


 जांच के दौरान, उन्होंने चोरी के तौर-तरीकों का खुलासा किया कि गिरोह के 2 सदस्य ई-रिक्शा को ट्राइसिटी के अलग-अलग स्थानों से चुराया करते थे और फिर उन्होंने तीसरे व्यक्ति को बुलाया, जिसे सुनील कुमार ने ऑटो रिक्शा से दूर ले गया  ई-रिक्शा से बैटरी।  बाद में, उन्होंने ई-रिक्शा को कहीं छोड़ दिया और चंडीगढ़ के मनीमाजरा में स्क्रैप डीलरों को बैटरी बेच दी।  उनकी गिरफ्तारी से, ई-रिक्शा चोरी के 24 मामले हल होते हैं जिसमें केवल 05 रिपोर्ट किए गए थे।  कुछ और चोरी की संपत्ति बरामद होने की उम्मीद है।

नमामि गंगे की मदद से साफ होगी महाराष्ट्र की नदियां।

नमामि गंगे की मदद से साफ होंगी महाराष्ट्र की नदियां
                                                                       (DTN NEWS)
नमामि गंगे कार्यक्रम के माध्यम से हुई गंगा सफाई से सीखकर महाराष्ट्र की नदियों की सफाई की जाएगी. ज्ञान का आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के लिए एनएमसीजी और महाराष्ट्र जल संसाधन नियामक प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है.

इस एमओयू में ई-प्रवाह, सामुदायिक जुड़ाव और हितधारक जुटाव की अवधारणा पर ज्ञान शामिल है, "स्वच्छ गंगा निधि" की तर्ज पर "महाराष्ट्र स्टेट मिशन फॉर क्लीन रिवर" के लिए एक समर्पित पूल फंड स्थापित करना, नए एसटीपी को विकसित करना और स्थापित एसटीपी की मरम्मत करना. “गंगा ग्राम” की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में प्रदूषण के प्वाइंट और नॉन प्वाइंट स्त्रोत को रोकना.
इसी प्रकार महाराष्ट्र जल संसाधन नियामक प्राधिकरण के नियमों के तंत्र की मदद से गंगा नदी घाटी में नियमों के ढांचे को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

श्री राजीव किशोर, कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और श्री विनोद तिवारी, सदस्य (कानून) महाराष्ट्र जल संसाधन नियामक प्राधिकरण ने अपनी-अपनी संस्था की तरफ से इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा के अलावा भी कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे.

Thursday, May 2, 2019

आस्था व हर्षोल्लास से बनाया सत्य साधक गुरुजी का 46 वां जन्मोत्सव*

*आस्था व हर्षोल्लास से बनाया सत्य साधक गुरुजी का 46 वां जन्मोत्सव*

*गुरु जी के बताए सन्मार्ग में चलने का लिया भक्तजनों ने संकल्प*

*यूपी ,उत्तराखंड ,राजस्थान, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, सिक्किम समेत देश विदेश में भक्तजनों ने की गुरु जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना*

*बालाजी मंदिर में लोक मंगल को लेकर गुरु जी ने की पूजा अर्चना, उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पंत भी रहे साथ*

*शाहजहांपुर/हल्द्वानी।*🔥 *जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी का 46 वां जन्मोत्सव सभी भक्तजनों ने आस्था-श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर गुरु जी ने लोकमंगल की कामना करते हुए सुख-सृमद्धि का आशीर्वाद दिया।*
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक एवं मां पीतांबरा के अनन्य उपासक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के 46 वें जन्मोत्सव पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं एवं देश-विदेश में भक्तजनों ने जगत जननी मां पीतांबरी से गुरु जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उत्तराखंड के देहरादून ,नैनीताल, पिथौरागढ, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, लालकुआं, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, नेपाल भूटान ,सिक्किम समेत तमाम देश-विदेश में जुड़े भक्तजनों ने गुरु जी के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुरु जी के मार्गदर्शन में जगत जननी मां पीतांबरी की छत्रछाया सभी का कल्याण कर रही है।
गुरु जी के आशीर्वाद से सभी भक्तगण सतमार्ग  की ओर अग्रसर है।
*यूपी के शाहजहांपुर कछियानी खेड़ा ,तिलहर स्थित बालाजी मंदिर में सत्य साधक गुरु जी ने लोकमंगल की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ललित पंत भी गुरुजी के साथ मौजूद रहे।*
कार्यक्रम में बालाजी आश्रम संघ द्वारा गरीबों को भोजन एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
*इस दौरान उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत ने कहा कि सत्य साधक गुरु जी के प्रेरणा से अब तक हजारों लोग*  मांस मदिरा का त्याग कर सात्विक विचारधारा से जुड़कर सन्मार्ग की ओर अग्रसर हो चुके हैं। उन्होंने कहा हम सभी भक्तजन गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के उपरांत सत्य साधक गुरु जी ने सोनपथरी आश्रम को प्रस्थान किया। गुरु जी का आशीर्वाद लेने के बाद पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत लखनऊ चुनाव प्रचार को रवाना हुए।