Wednesday, November 18, 2020

MPS इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चौधरी सतवीर सिंह नागर के बड़े भाई इंद्रजीत सिंह नागर जी का आज सुबह 5 बजे देहांत हो गया।

MPS इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चौधरी सतवीर सिंह नागर के बड़े भाई इंद्रजीत सिंह नागर जी का आज सुबह 5 बजे देहांत हो गया।
 फ़ाइल फ़ोटो-(स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह नागर)
ग्रेटर नोएडा: बहुत ही अफसोस के आप सबको इत्तिला दी जाती है कि एम.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चौधरी सतवीर सिंह नागर के बड़े भाई इंद्रजीत सिंह नागर आज 18/11/2020 सुबह पांच बजे अनंत यात्रा पर चले गए। स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह नागर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। भगवान उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे। भगवान उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
                (ॐ शान्ति शान्ति)

Tuesday, September 29, 2020

कोविड-19 वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल की कीमतों को कमजोर किया।

कोविड-19 वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल की कीमतों को कमजोर किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

पिछले हफ्ते के दौरान कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच स्पॉट गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल्स की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई और कच्चे तेल की कीमतों में भी कमी आई। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने औद्योगिक धातु की कीमतों पर और दबाव डाला। प्रभातेश माल्या,  एवीपी-रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

सोना
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से स्पॉट गोल्ड 4.2% कमजोर हो गया। अमेरिकी नीति निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन पैकेज पर अनिश्चितता ने पीली धातु की कीमतों में और गिरावट ला दी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आने वाले वर्षों में तेज आर्थिक रिकवरी के संकेत देकर डॉलर में तेजी लाई है।  इसके अलावा, यूरोप और ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों में खतरनाक वृद्धि ने डॉलर-मूल्यवर्गित सोने की मांग बढ़ा दी है।

हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट को आर्थिक सुधार में देर लगने के संकेत ने कमजोर किया।

अमेरिकी फेडरल की ओर से एक और स्टिमुलस उपाय और राष्ट्रपति चुनाव की बहस के बाद राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने से सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

कच्चा तेल

महामारी के व्यापक प्रभाव और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड में 2% की गिरावट हुई। महामारी की वजह से महीनों के लॉकडाउन के बाद लीबिया में ऑयल फेसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू होने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। यह उम्मीद की जाती है कि लीबिया से उत्पादन तेज हुआ तो ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट में दस लाख बीपीडी की वृद्धि होगी।

एनर्जी इंफर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार 2.3 मिलियन बैरल की गिरावट की उम्मीद के मुकाबले अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री में सिर्फ 1.6 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है।

इन्वेंट्री लेवल्स में गिरावट, आर्थिक सुधार की संभावनाएं और नए कोविड-19 मामलों के बढ़ने से तेल की कीमतों पर असर हो सकता है।

बेस मेटल्स

बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के बीच एलएमई पर बेस मेटल लाल रंग के साथ कमजोरी के साथ बंद हुई। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच औद्योगिक धातुओं की कीमतों में और गिरावट आई।

चीन की औद्योगिक गतिविधियों और रिटेल बिक्री में बढ़ोतरी से अगस्त 2020 में दुनिया के सबसे बड़े धातु उपभोक्ता देश ने आर्थिक रिकवरी का संकेत दिया था, जिससे कीमतों में गिरावट सीमित रही।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के अनुसार, एल्युमीनियम और एल्युमिनियम उत्पादों के चीन के आयात में 10% की वृद्धि हुई और यह अगस्त 2020 में 429,464 टन रहा।

ग्लोबल निकेल मार्केट जुलाई -20 में घटकर 8,900 टन तक हो गया था, जो जून 2020 में 14,7000 टन रिपोर्ट हुआ था।

कॉपर

एलएमई कॉपर में 4.2% की गिरावट आई। एक मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्रा धारकों के लिए लाल धातु को महंगा कर दिया। सैटेलाइट सर्विलांस ने उत्तर अमेरिका में उत्पादन फिर से शुरू होना दर्शाया है जो अगस्त 2020 में ग्लोबल कॉपर मेल्टिंग की गतिविधि में रिकवरी का संकेत है।

चीन से लाल धातु की बढ़ती मांग और अमेरिका की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन उपाय की उम्मीद से औद्योगिक धातु की कीमतों को और समर्थन मिल सकता है।

Monday, September 28, 2020

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)


पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
और उसका घर परिवार बसाया बच्ची  व उसके परिवार वाले पुलिस सहायता संगठन के इस कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस सहायता संगठन को  दिल से धन्यवाद कहा  काफी परिवार ऐसे हैं जिनको मदद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है सभी समाज सेवा करने वालों से  मेरी अपील है अगर ऐसे परिवार वालों की  जरूर मदत करें  और परिवार में खुशियां लाने की कोशिश करें ऐसे परिवारों को किसी धर्म की नजर से न देखें बल्कि इंसानियत के नाते किसी भी धर्म का ऐसा परिवार हो और उसे मदद की जरूरत है तो आगे बढ़ कर उसकी मदद करें।
नहीं दबेगी समाज की आवाज उठती रहेगी बुराई के खिलाफ ।

जय हिन्द जय भारत 

पुलिस सहायता संगठन से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलते रहे जिला अध्यक्ष ओल्ड जो सोलह से हाजी मुख्तार भाई साथ में  जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ भाई  पुलिस सहायता संगठन इनके हौसले को दिल से सलाम करते हैं

Sunday, September 27, 2020

बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (DTN)

सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार

27 सितंबर 2020 सहारनपुर - आज बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में ऑनलाइन विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संस्था ने ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व कैलीग्राफी का आयोजन किया था ।जिसमें विभिन्न स्कूल के विभिन्न बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी online व offline प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की कुल संख्या 430 रही। 
सभी प्रतियोगिताओं को तीन तीन ग्रुप में बांटा गया । प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। तथा विभिन्न श्रेणियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभागार में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस संस्थापक ओसविन टेरेंस के नेतृत्व में किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष राहुल गुनदेव ने कहा बेटियां ईश्वर का दिया वह अनमोल वरदान है यह बहुमुखी प्रतिभा की होती हैं हमें इनकी प्रतिभा को सदैव दिखाना चाहिए और इनको पढ़ा लिखा कर खूब आगे बढ़ाना चाहिए। संस्था सचिव खेमचंद सैनी जी ने कहा मां-बाप खुशनसीब होते हैं जिनकी बेटियां होती हैं बेटियां अनमोल धरोहर हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में गगनदीप, निधि राणा, काजल चोपड़ा और शगुन खन्ना रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर आयुष जैन, गीता चौहान ,जॉनी वर्मा, जसपाल भट्टी आदि उपस्थित रहे।

Saturday, September 26, 2020

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है।

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

26 सितंबर 2020: जब इंसान के अंदर में बोलने और सुनने की क्षमता ही नहीं होती है तो पूरी दुनिया से उसके संवाद कट जाते हैं ऐसी स्थिति में ऐसे मुक बधिर दिव्यांगों की सहयोग के लिए सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने दिव्यांग सहयोग सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जो 30 सितंबर तक चलेगी इस सप्ताह में सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट अपने कार्यकर्ताओं सहयोगियों एवं शुभचिंतकों के साथ मिलकर मुक बधिर  के यथा उचित इलाज हेतु प्रयासरत रहेगा  ऐसे दिव्यांगों को निशुल्क श्रवण उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे इनमें कम से कम सुनने की क्षमता का विकास हो सके  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट एक सामाजिक राष्ट्रहित में समर्पित लोग जन कल्याणकारी संस्था है मौके पर  संस्था की सचिव  श्रीमती शालिनी साहनी  एक मूक-बधिर  सुमन कुमारी के का  उनकी सांकेतिक भाषा में  साक्षात्कार लेते हुए  उनकी जीवन शैली के बारे में  और उनकी संवेदनाएं को समझने का प्रयास किया इस पूरे सप्ताह में आप सभी से अपील है कि इस दिव्यांग सहयोग सप्ताह में खुद हिस्सा लें एवं  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।

Friday, September 25, 2020

टीसीएल टीवी डेज़ कल लाइव होगा! टीसीएल की कुछ बेहतरीन टीवी अपने घर ले जाइए, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं।

टीसीएल टीवी डेज़ कल लाइव होगा! टीसीएल की कुछ बेहतरीन टीवी अपने घर ले जाइए, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

ऑफ़र में पेश की गई स्मार्ट टीवी में उन्नत तकनीकें मौजूद हैं, जैसे कि माइक्रो डिमिंग, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, एचडीआर और एचडीआर प्रो, और डॉल्बी ऑडियो के साथ ही बाकी सब

 25 सितंबर, 2020: युवा उपभोक्ताओं को और भी मनोरंजन देने के लिए, दुनिया की शीर्ष दो टेलीविज़न ब्रांड्स में से एक और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, टीसीएल अमेज़न पर टीसीएल टीवी डेज़ की मेजबानी कर रही है। इस विशेष बिक्री आयोजन में, ब्रांड आकर्षक कीमतों पर फुल एचडी, 4के अल्ट्रा एचडी और एआई 4के यूएचडी टीवी पेश करेगा, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं। यह बिक्री 25 सितंबर, 2020 से शुरू होगी और 27 सितंबर, 2020 तक जारी रहेगी।  

 टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “आज का आधुनिक उपभोक्ता हमेशा मनोरंजन पाने के नए तरीके खोजता रहता है, और वह समझदारी से खर्च करने का भी इच्छुक है। इस मांग को पूरा करते हुए, हम टीसीएल में रोमांचक ऑफर लेकर आए हैं और किफायती कीमत के बिंदुओं पर कुछ बेहतरीन FHD और UHD स्मार्ट टीवी पेश कर रहे हैं। इस तरह की पेशकश के साथ, न केवल हम उपभोक्ताओं को अपने टीवी खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस किफायती कीमत पर उनकी ज़रूरतें पूरी होने के साथ ही उन्हें सबसे अच्छा मनोरंजन भी मिले।”

टीसीएल चार मॉडल पेश कर रहा है: TCL FHD S6500FS, TCL 4K Ultra HD P8E, TCL AI 4K UHD P8S, और TCL AI 4K UHD P8। S6500FS 18,999 रुपये कीमत पर केवल 40 इंच के वैरिएंट में उपलब्ध है। P8E के दो वैरिएंट हैं, 43 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 26699 रुपये और 55,499 रुपये है। फार—फील्ड वॉइस सर्च फीचर वाले P8S में दो वैरिएंट हैं, 55 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 41499 रुपये और 59499 रुपये है। P8 भी दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं, 43 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 26499 रुपये और 53499 रुपये है।

 एफएचडी मॉडल टवी देखने का बेहतर अनुभव देते हुए एचडीआर, आईपीक्यू इंजिन और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दूसरी तरफ, 4के यूएचडी डिवाइस हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, एचडीआर प्रो, डॉल्बी डीटीएस और स्मार्ट होम कनेक्टिविटी, व अन्य जैसे फीचर पेश करते हैं। साथ ही, इन टीवी में अलग स्पोर्ट्स मोड फीचर दिया गया है, जिनने खेल और ऐक्शन फिल्में देखने का जीवंत अनुभव मिलता है। इन डिवाइस का डॉल्बी ऑडियो शानदार इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देता है।

 टीसीएल भारतीय बाज़ार में सफ़लतापूर्वक बिज़नेस कर रहा है, जिसने हाल ही में इस बाज़ार में अपना चौथा साल पूरा किया है। अपनी शुरुआत के बाद से ही, यह ब्रांड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन समाधान और आधुनिक तकनीकें डिलिवर करते हुए, हर संभव बिंदु पर तकनीक प्रेमी उपभोक्ताओं की मांगों में पूरा करता रहा है।

 मीडिया क्वेरी: रीमो बोस l 9686672286 l rimobose@tcl.com 

 टीसीएल के बारे में

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेज़ी से बढ़ता कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड और वैश्विक टीवी इंडस्ट्री में एक लीडिंग कंपनी है। 1981 में स्थापित, यह दुनिया भर के 160 से ज़्यादा बाज़ारों में ऑपरेट करता है। सिग्माइंटेल के अनुसार, 2019 के क्यू1-क्यू3 में बिक्री मात्रा के मामले में वैश्विक टीवी बाज़ार में दूसरे स्थान पर रहा है। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम उत्पादों तक की रेंज में रिसर्च, विकास और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के उत्पादन में विशेषज्ञ रहा है।

Thursday, September 24, 2020

इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप – ClanConnect.ai की पैरेंट फर्म ‘आईराडा इंटरैक्टिव’ ने शुरुआती राउंड में 5 करोड़ का फंड हासिल किया।

इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप – ClanConnect.ai की पैरेंट फर्म ‘आईराडा इंटरैक्टिव’ ने शुरुआती राउंड में 5 करोड़ का फंड हासिल किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

निवेश का नेतृत्व वेंचर कैटालिस्ट ने किया था, जिसमें फॉरेस्ट एसेंशियल के प्रबंध निदेशक, Droom.in के संस्थापक और जिओ हैप्टिक की भागीदारी थी

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2020: विभिन्न ब्रांड्स के लिए एक सेल्फ-सर्व इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप, ClanConnect.ai ने सफलतापूर्वक 5 करोड़ रुपये के अपने शुरुआती राउंड को पूरा किया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व वेंचर कैटालिस्ट्स ने किया था, जिसमें फॉरेस्ट एसेंशियल के मैनेजिंग डायरेक्टर समरथ बेदी, Droom.in के संदीप अग्रवाल, हैप्टिक के को-फाउंडर आकाश वैश, और रेडचिलीज वीएफएक्स के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर हरीश हिंगोरानी सहित कई प्रमुख उद्यमी शामिल थे।

इस एआई संचालित इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की स्थापना कुणाल किशोर सिन्हा (वैल्यू 360 कम्यूनिकेशंस के सह-संस्थापक, जो दक्षिण एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती एकीकृत पीआर और कम्यूनिकेशंस फर्मों में से एक है), सागर पुष्प (चील इंडिया में डिजिटल मीडिया के पूर्व प्रमुख) और एक उल्लेखनीय फिल्म निर्माता अंशाई लाल ने की है। ClanConnect.ai का उद्देश्य एआई संचालित इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पेश करना है, जिससे ब्रांड्स को अपने प्रभावशाली मार्केटिंग अभियानों को अधिक डेटा और परिणाम उन्मुख बनने में मदद मिलती है।

ClanConnect.ai एक एआई सक्षम प्लेटफॉर्म है जो ब्रांड्स को एक ही सिस्टम में पहचान बढ़ाने, प्रबंधन और परफॉर्मेंस एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं लाकर अपने इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग का प्रसार करने की की अनुमति देता है। टारगेट की गई खोजों और कस्टमाइज़ेबल एनालिटिक्स के ज़रिये, मार्केटर्स और भी प्रासंगिक इंफ्लूएंशर्स को पहचानने और उनके साथ साझेदारी करने में सक्षम होते हैं। ClanConnect.ai हर इंफ्लूएंशर की उपयुक्तता और पहुंच को निर्धारित करने के लिए 30 अलग-अलग पैरामीटर प्रदान करता है। ClanConnect.ai ने ब्रांड्स के लिए इंफ्लूएंशर्स चुनने की एक संरचित प्रक्रिया शुरू की है। इससे तुरंत विश्लेषण, प्रगति रिपोर्ट, अभियान ROI के ज़रिये सभी हितधारकों के बीच बातचीत को सरल बनाता है, और इस तरह से सभी को ज़रूरी शिक्षा पाने में मदद मिलती है।

यह प्लेटफॉर्म आगे छोटे इंफ्लूएंशर्स को बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ने में सशक्त बनाता है, जिससे यह प्रक्रिया हर किसी के लिए सहज बन जाती है। प्रतिस्पर्धा के पहलु को एक किनारे रखते हुए, इंफ्लूएंशर्स मार्केटप्लेस, ClanConnect.ai सभी हितधारकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर उनके साथ साझेदारी करना चाहता है, जिसमें व्यक्तिगत इंफ्लूएंशर्स, टैलेंट हब, एजेंसी, और ब्रांड शामिल हैं।

निवेश पर बात करते हुए, वेंचर कैटालिस्ट्स के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट, डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “ग्लोबल इंफ्लूएंशर मार्केट 9 बिलियन डॉलर कीमत का है और 2025 तक इसके 24 बिलियन डॉलर तक पहुंचने उम्मीद है। महामारी के दौरान डिजिटल को अपनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है, इसलिए हमें विश्वास है कि वैयक्तिक मार्केटिंग मुख्यधारा की मार्केटिंग का तरीका बन जाएगा। हम ClanConnect.ai के सफ़र का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो आर्थिक रूप से अनुशासित एसएएएस बिज़नेस में पहुंच रहा है जिससे इस उभरते उद्योग की बुनियादी समस्याएं हल होंगी।”

ClanConnect.ai के सह-संस्थापक और सीईओ, सागर पुष्प ने आगे कहा, “भारत में प्रभावशाली लोगों का एक संपन्न समुदाय है, जिसमें देश के सभी हिस्सों के लोग डिजिटली शामिल हो रहे हैं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि इस समुदाय में बहुत क्षमता है जो अभी भी अनछुई है। सही बढ़ावा और उद्योग में उचित मदद मिलने पर यह समुदाय काफ़ी अच्छा काम करेगा। एक समर्पित एआई-चालित इन्फ्लूएंशर मार्केटिंग और सहयोग प्लेटफ़ॉर्म इस दिशा में हमारा कदम है।”

ClanConnect.ai विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनुकूलित समाधान पेश करता है, जिसमें ऑटोमोबाइल, फैशन, यात्रा, स्वास्थ्य, फूड, तकनीक, जीवन शैली और मनोरंजन के साथ ही अन्य भी शामिल हैं। इसमें ऑटोमेटेड सिस्टम की महत्वपूर्ण सुविधा भी है जिससे मैनुअल फॉलो-अप की दिक्कत दूर हो जाती है और विस्तृत रिपोर्ट, औसत दर्जे के लक्ष्य, और ऑटोमेटेड मैच बनाए जाते हैं। अभी ClanConnect.ai पर जाएं!

ClanConnect.ai के बारे में:

ClanConnect.ai इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग के लिए मौजूद भारत का पहला और एकमात्र एआई-संचालित स्मार्ट प्लेटफॉर्म है। यह प्रभावित करने वालों और ब्रांड्स दोनों के लिए इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग अभियान प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। ClanConnect.aI कंटेंट क्रिएटर्स और मार्केटर्स के बीच समेकित साझेदारी मुहैया कराकर उनके ब्रांडेड कंटेंट के महत्व को बढ़ाता है। इस प्लेटफॉर्म को उद्योग के दिग्गजों का समर्थन मिला है और कुणाल किशोर सिन्हा, सागर पुष्प और अंशाई लाल ने इसकी स्थापना की है।

Tuesday, September 22, 2020

YuppTV ने ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार खरीदे।

YuppTV ने ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार खरीदे।

 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

यूप टीवी पर ड्रीम11 आईपीएल 2020 के प्रसारण से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि।

 
22 सितंबर, 2020: दक्षिण-एशियाई सामग्री के लिए दुनिया के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म यूपटीवी नेड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 60 मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 10 से अधिक क्षेत्रों में मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक वस्तुतः घर बैठे ड्रीम11 आईपीएल 2020 के अनुभव का आनंद लेंगे। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग और अपार दर्शकों की संख्या के साथ ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के अधिकार यूपटीवी को वैश्विक स्तर पर अपने टारगेट ऑडियंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने में मदद करेंगे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक प्रसारण करेगा। लॉन्ग फॉर्मेट वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के विपरीत आईपीएल टी20 मैच केवल तीन घंटे के होते हैं, जिससे मुकाबले अधिक रोमांचक हो जाते हैं। इसका प्रचार भी बड़े पैमाने पर होता है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए यूपटीवी  ऑस्ट्रेलिया, कॉन्टिनेंटल यूरोप, मलेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया (सिंगापुर को छोड़कर), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव, मध्य एशिया, मध्य और दक्षिण अमेरिका में ड्रीम11 आईपीएल की आभासी लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारित करने जा रहा है।

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए यूपटीवी के संस्थापक और सीईओ श्री उदय रेड्डी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल देश में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। लॉकडाउन के बीच, यह दर्शकों में नई सनसनी, उम्मीद और जुनून पैदा करेगा। इस वर्ष के टूर्नामेंट का अनुभव फैन्स स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में बैठकर नहीं बल्कि अपने घर बैठे पूरी तरह सुरक्षित रहकर ले सकेंगे और इस तरह आईपीएल का लाइव, डेडिकेटेड टेक्नोलॉजी और इंस्टैंट वर्चुअल अनुभव खास रहने वाला है। यह प्रसारण अधिकार यूपटीवी को दर्शकों की संख्या को कई गुना बढ़ाने में भी मदद करेंगे।”

दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट-बेस्ड टीवी और ऑन-डिमांड सर्विस प्रोवाइडर यूपटीवी 250 से अधिक टीवी चैनलों, 3000+ मूवीज, और 14 भाषाओं में 100+ टीवी शो की पेशकश अब ड्रीम11 आईपीएल 2020 के लाइव प्रसारण के साथ करेगा। यह अधिक से अधिक दर्शकों को घर पर रहकर वर्चुअल आईपीएल के जरिये यह स्टेडियम का अनुभव देगा। 

यूप टीवी के बारे में

यूपटीवी  दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट-बेस्ड टीवी और ऑन-डिमांड सर्विस प्रोवाइडर है, जो 250 से अधिक टीवी चैनल, 3000+ मूवी और 14 भाषाओं में 100+ टीवी शो की पेशकश करता है। यूपटीवी ने हाल ही में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में निवेश के लिए अग्रणी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर द्वारा स्थापित एक पैन-एशियन प्लेटफॉर्म एमराल्ड मीडिया से फंडिंग प्राप्त की है। एमराल्ड मीडिया ने $50 मिलियन के निवेश से कंपनी में महत्वपूर्ण माइनोरिटी शेयरिंग हासिल की है। एमराल्ड मीडिया का नेतृत्व इंडस्ट्री के वेटरन राजेश कामत और पॉल आइलो करते हैं। उन्हें निवेश और ऑपरेटिंग एक्जीक्यूटिव्स की एक अनुभवी टीम सपोर्ट करती है। यह प्लेटफार्म मुख्य रूप से मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल मीडिया कंपनियों को डेवलपमेंट के लिए पूंजी प्रदान करने पर केंद्रित है। यूपटीवी ने इससे पहले सीरीज ए राउंड फंडिंग में अलाबामा के पॉयरक क्रीक इंडियन ट्राइब से फंडिंग हासिल की थी।


यूपटीवी के पास अपनी लाइब्रेरी में 25 हजार घंटे की मनोरंजन सामग्री है, जबकि हर दिन लगभग 2500 घंटों की नई ऑन-डिमांड सामग्री यूपटीवी से जुड़ती है। यूपटीवी लाइव टीवी और कैच-अप टीवी तकनीक प्रदान करता है। यह एक्सपैट मार्केट के लिए मूवी ऑन डिमांड सर्विस यूपफ्लिक्स के जरिये देता है और हाल ही में फिल्म उद्योग के टॉप टेलेंट के साथ मिलकर अपरंपरागत कहानी प्रस्तुत करने के लिए यूपटीवी ओरिजनल लॉन्च किया है। ओरिजिनल्स में डिजिटल दर्शकों को एपिसोड्स फॉर्मेट में कंटेंट उपलब्ध होगा, वह भी सिर्फ यूपटीवी के प्लेटफार्म पर। वर्तमान में यूपटीवी विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए #1 इंटरनेट पे टीवी प्लेटफॉर्म और भारत में प्रीमियम सामग्री उपलब्ध करने वाला सबसे बड़ा इंटरनेट टीवी प्लेटफॉर्म है। यूपटीवी सबसे अधिक डाउनलोड किया गया भारतीय स्मार्टटीवी ऐप है। 4.0 यूजर रेटिंग के साथ 13 मिलियन मोबाइल डाउनलोड हो चुके हैं।

Monday, September 21, 2020

बादलों का उड़ता काला चिटटा,(वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) NCB को मिली हुई खुली छूट पंजाब में बड़े बड़े माफियाओं के गले तक पहुंचेग।

बादलों का उड़ता काला चिटटा,(वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) NCB को मिली हुई खुली छूट पंजाब में बड़े बड़े माफियाओं के गले तक पहुंचेग।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

कैबिनेट ने जब एग्रीकल्चर बिल पास किये थे तब अकाली ने विरोध नहीं किया था।
कल अकाली दल की मन्त्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार ने भी बिना कोई देरी किये उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया. हरसिमरत कौर बादल का कहना हैं कि उन्होंने कल लोकसभा में पास हुए एग्रीकल्चर से जुड़े दो बिलों के विरोध में इस्तीफा दिया हैं. ये बात कुछ हजम नहीं होती क्योंकि इन बिलों की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी एक महीने पहले ही कर चुके रहे और अकाली दल ने इसका कभी विरोध नहीं किया था. यहां तक कि जब केबिनेट ने इन दोनों बिलों को पास करके संसद को भेजा तब हरसिमरत कौर उसी केबिनेट का हिस्सा थी और उन्होंने तब भी इसका विरोध नहीं किया. कल रात अचानक विरोध करना और इस्तीफा तक दे देना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय हैं।
माना जा रहा हैं कि इस इस्तीफे का संबंध मोदी सरकार द्वारा ड्रग कार्टेल के खिलाफ हो रही भयानक कार्यवाही से भी हो सकता हैं।
महाराष्ट्र हो या दिल्ली या तमिलनाडु, कर्नाटक या केरल पिछले दस दिनों में देश भर में NCB ड्रग के खिलाफ एक मिशन की तरह काम कर रही हैं. बड़े बड़े ड्रग माफिया गिरफ्तार किए जा रहे हैं.
बॉलीवुड के ड्रग माफिया के खिलाफ पूरा देश एक आवाज से मोदी सरकार के साथ खड़ा हैं।
ये सच भी किसी से छिपा नहीं हैं कि भारत मे ड्रग का धंधा कहीं भी हो उसका एंट्री पॉइंट पंजाब ही हैं. पंजाब खुद ड्रग की बड़ी मार्किट होने के साथ साथ ड्रग के धंधे का डीलिंग का मुख्य केंद्र हैं. ड्रग पंजाब की राजनीती का वो कड़वा सच हैं जो सब जानते हैं पर जिस पर वार करने का साहस किसी ने नहीं किया।
पंजाब पिछले कुछ सालों में नशीले पदार्थों का हब बन कर रह गया है. अफीम, भुक्की से शुरू हुआ सिलसिला हेरोइन, स्मैक, कोकीन, सिंथेटिक ड्रग, आईस ड्रग जैसे महंगे नशे में तब्दील हो चुका है. पंजाब में इतने बड़े पैमाने पर नशा विदेश से सप्लाई किया जाता है. ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान ड्रग्स के मुख्य सप्लायर देश हैं. इन्हीं देश से होतो हुए नशा पंजाब में पहुंचता है.
अब जब ये चर्चा गर्म हैं कि मोदी ने NCB को खुली छूट दे दी हैं ड्रग माफिया को कुचलने के लिए तब पंजाब में उथल पुथल होना स्वाभाविक हैं।
माना जा रहै हैं कि NCB देश में ड्रग के खिलाफ निर्णायक वार की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नार्को टेरेरिज्म को उखाड़ कर फेंकने का आदेश दे दिया हैं।
ड्रग के खिलाफ इस जंग में पहली कुर्बानी हैं अकालियों का दूर होना. ये भारत को बचाने की जंग हैं और मोदी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
✍️ डॉ जसवीर आर्य,
♦️प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।
♦️चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।
वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
📱9212412283,  9650380366

Sunday, September 20, 2020

किसानों की आड़ में नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने की कुटिल सियासी चालें।

किसानों की आड़ में नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने की कुटिल सियासी चालें।
(वरिष्ठ पत्रकार डॉ० जसवीर आर्य)
नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए एक हितकारी विधेयक लायी है, लेकिन किसान इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? इसका कारण बहुत से लोगों को समझ में आ रहा है। 
पहला तो विपक्षी पार्टियां व बिकाऊ यूनियन नेता और दूसरा मेन कारण तो यह है कि बहुत से बड़े जमीदार ,जिनकी आमदनी भी बहुत है लेकिन हर रोज गरीबी का  रोना रोते रहते हैं, किसान आत्महत्या की झूठी खबरें मीडिया में देते रहते हैं, आत्महत्या तो भूमिहीन मजदूर करता है लेकिन ये बड़े बड़े जमीदार मीडिया में खबर गरीब किसान की देते आ रहे हैं। 
ये बड़े जमीदार नहीं चाहते की आनलाइन होने पर सरकार को या जनता को इनकी असली आमदनी व नाजायज खर्चों का पता ना चल जाये, इसका डर इनको सता रहा है। 
बड़े जमीदार करोड़ो रुपये के लोन लेते रहते हैं लेकिन कभी भी पैसा लौटाते नहीं हैं, सभी सरकारें  इनका कर्ज माफ कर रही है ,ये सब पहले बैंक व सरकार की मिलीभगत से ज्यादा होता आ रहा था,जो एक बहुत बड़ी लूट है, भ्रष्टाचार है,जनता के साथ अन्याय है, धोखा है। 
इन बड़े जमीदारों के परिवारों के सांसद विधायक व अधिकारी ज्यादातर भ्रष्टाचार करते हैं  ,जो अब भाजपा के राज में इनको भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए ये हमेशा  भ्रष्टाचारी कांग्रेस को चाहते हैं या फिर अपनी घर की परिवारवादी  पार्टी को ही पंसद करते हैं सपोट करते हैं और भाजपा का हमेशा विरोध ही करते आ रहे हैं। 
हम सरकार से प्रार्थना करते हैं कि  इस लूट को,आएदिन धरने प्रदर्शन बन्द करे और ज्यादा ध्यान बिलकुल गरीब किसान व भूमिहीन मजदूरों पर ही ध्यान दे ।
बड़े जमीदारों को गरीब किसान का नाम देना जनता से सरकार से बहुत बड़ा धोखा है अन्याय है।
👍 आपका: डॉ जसवीर आर्य,
♦️प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।
♦️चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।
वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
📱9212412283,  9650380366

Saturday, September 19, 2020

केसरिया हिंदू वाहिनी दिल्ली प्रदेश कंगना राणावत के समर्थन में शिवसेना के संजय रावत का पुतला फूंका गया।

 केसरिया हिंदू वाहिनी दिल्ली प्रदेश कंगना राणावत के समर्थन में शिवसेना के संजय  रावत का पुतला फूंका गया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
आज दिल्ली प्रदेश के जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवम् परिचय का कार्यक्रम हुआ सभी पदाधिकारी ने दिल्ली प्रदेश में संगठन का मजबूती के विस्तार करने का विचार हुआ दिल्ली प्रदेश के बच्चों के लिए निशुल्क स्विमिंग का प्रशिक्षण देने का मनीष जी जिला अध्यक्ष उत्तरी दिल्ली के टीम के द्वारा निश्चय हुआ।
 
माननीय ऋषि खत्री जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जी के द्वारा कंगना रावत के समर्थन में शिवसेना के संजय राउत का पुतला दहन हुआ कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष संजीव जी उत्तरी दिल्ली के जिला अध्यक्ष मनीष जी उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह जी राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गौतम एवं शिव शंकर दिल्ली प्रदेश प्रभारी एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Friday, September 18, 2020

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,22 सितंबर 2020 को खुलेगा।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,22 सितंबर 2020 को खुलेगा।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

●      प्राइज बैंड 305 रुपए से 306 रुपए तक प्रति इक्विटी फिक्स किया है जिसका अंकित मूल्य 10 रुपए रहेगा

●      22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक यह ऑफर खुला रहेगा

 मुंबई, 18 सितंबर 2020: एनएसई पर 30 जून, 2020 तक एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में भारत में सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसों में से एक (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट) एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड (“कंपनी”) का 10 रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर का इनिशियल पब्लिक ऑफर (“इक्विटी शेयर” और इस तरह का इनिशियल पब्लिक ऑफर “ऑफर”) 22 सितंबर 2020 को जनता के लिए पेश होगा। यह ऑफर 24 सितंबर 2020 को बंद होगा। ऑफर के लिए प्राइज बैंड 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी के 6,000.00 मिलियन रुपए के कुल इनिशियल पब्लिक ऑफर में कंपनी के इक्विटी शेयरों में 3,000.00 मिलियन रुपए के फ्रेश इश्यू (“फ्रेश इश्यू”) और 3,000.00 मिलियन रुपए के ऑफर फॉर सेल (“ऑफर फॉर सेल”) शामिल होगा। ऑफर ऑफ सेल में अशोक डी. ठक्कर द्वारा 183.35 मिलियन रुपए और सुनीता ए. मंगानी (दोनों मिलाकर “प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर”) और 1,200.02 मिलियन रुपए के आईएफसी (“इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर”) और 1,571.63 मिलियन रुपए के इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर मिलाकर “सेलिंग शेयरहोल्डर्स”) (फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल कुल मिलाकर “ऑफर”) शामिल है।

 न्यूनतम 49 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है और उसके बाद 49-49 इक्विटी शेयरों के मल्टिपल्स में बोली लगाई जा सकती है।

 इस ऑफ़र में ऑफर किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ("एनएसई") पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। ऑफ़र के उद्देश्य के लिए एनएसई डेजिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज है।

 आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ऑफरके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ("बीआरएलएम") हैं।

प्रतिभूति संविदा (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19(2)(बी)(ii) संशोधित ("एससीआरआर") के अनुसार ऑफर में जारी इक्विटी शेयर कंपनी की पोस्ट-ऑफर इक्विटी शेयर कैपिटल (ऑफर मूल्य पर कैल्कुलेट की गई) का कम से कम इतना प्रतिशत होगा कि  जो कम से कम 4,000 मिलियन रुपए का होगा। यह ऑफर बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (पूंजी और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के मुद्दे) विनियम, 2009 के विनियमन 26 (1) के अनुसार पेश किया जा रहा है जिसमें क्वालिफाइड इंस्टि्टयूशनल बायर्स (“क्यूआईबी”) को प्रपोर्शनेट बेसिस पर 50.00% से अधिक ऑफर आवंटित नहीं किया जाएगा।  शर्त यह है कि कंपनी बीआरएलएम के साथ सलाह-मशविरा कर क्यूआईबी पोर्शन का 60.00% तक अपने विवेक पर एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित कर सकती है। इसमें भी एँकर इन्वेस्टर अलोकेशन प्राइज पर या उससे ऊपर एक तिहाई डोमेस्टिक म्युचुअल फंड्स से वैध बोली हासिल की गई हो। इसके अलावा, नेट क्यूआईबी पोर्ट का 5.00% केवल म्यूचुअल फंड के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, और क्यूआईबी शेष के शेष सभी क्यूआईबी बोलीदाताओं (लंगर निवेशकों के लिए अन्य) के लिए आनुपातिक आधार पर म्यूचुअल फंड्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, इसके अलावा क्यूआईबी पोर्शन में जो बच जाएगा वह क्यूआईबी बिडर्स (एँकर इन्वेस्टर्स के अलावा) को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। इसमें म्युचुअल फंड्स शामिल होंगे लेकिन यह तभी होगा जब ऑफर प्राइज पर या उसके ऊपर वैध बोली प्राप्त होती है। भारतीय प्रतिभूमि और विनिमय बोर्ड (पूंजी को जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम 2018 के तहत, जो संशोधित भी हुआ है, यदि बोली ऑफर प्राइज पर या उसके ऊपर प्राप्त होती है तो ऑफर का कम से कम 15.00% हिस्सा आनुपातिक आधार पर नॉन-इंस्टिट्यूशनल बिडर्स के लिए उपलब्ध होगा और ऑफर का 35.00% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बायर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। एँकर इन्वेस्टर्स के अलावा अन्य सभी बोलीदाताओं को अनिवार्य रूप से ऐप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट ("एएसबीए") प्रक्रिया का उपयोग करना होगा, जो उनके संबंधित बैंक खाते (यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए आरआईबी के लिए यूपीआई आईडी सहित) का विवरण प्रदान करता है, जो सेल्फ सर्टिफाइड सिंडिकेट बैंक ("एससीएसबी") द्वारा ब्लॉक किया जाएगा या ऑफर में भाग लेने के लिए या यूपीआई तंत्र के तहत, जैसा भी हो, हो सकता है। एँकर इन्वेस्टर्स को एएसबीए प्रोसेस के जरिए एंकर इन्वेस्टर पोर्शन में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

 नोट: इसमें इस्तेमाल किए गए और अपरिभाषित रहे कैपिटलाइज्ड टर्म्स का मतलब 15 सितंबर 2020 को जारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में दी गई परिभाषा के अनुसार होगा, जिसे 17 सितंबर 2020 (“आरएचपी”) को जारी सुधार पत्रक (कॉरिजेंडम) और प्रिलिमिनरी ऑफरिंग मेमोरंडम के साथ पढ़ा जाएगा।

अस्वीकरण: एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड, वैधानिक और विनियामक आवश्यकताओं को लागू करने, अपेक्षित अनुमोदन की प्राप्ति, बाजार की स्थिति और अन्य विचार के अधीन, अपने इक्विटी शेयरों का इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्रस्ताव कर रहा है और सेबी और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुंबई, महाराष्ट्र में आरएचपी दायर किया है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस, सेबी की वेबसाइट www.sebi.gov.in, बीएसई और एनएसई की वेबसाइट www.bseindia.com और www.nseindia.com पर उपलब्ध है, और बुक रनिंग मैनेजर्स की वेबसाइट्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड क्रमशः www.icicisecurities.com, www.edelweissfin.com और www.sbicaps.com पर भी उपलब्ध हैं।

 इक्विटी शेयर  अमेरिकी सिक्योरिटीज एक्ट 1933 ("यूएस सिक्योरिटीज एक्ट") यथा संशोधित, या संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी राज्य प्रतिभूति कानून के तहत पंजीकृत नहीं किए गए हैं, और जब तक पंजीकृत नहीं होगा, तब तक इसकी ऑफर या बिक्री नहीं की जा सकती है। अपवाद यह है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके लिए छूट मिलती है या यह लेनदेन अमेरिकी प्रतिभूति अधिनियम और अमेरिकी राज्य प्रतिभूति कानूनों के तहत पंजीकरण आवश्यकताओं को लागू नहीं करता है। तदनुसार, इक्विटी शेयरों को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर विनियमन लेनदेन पर अमेरिकी सिक्योरिटीज अधिनियम और क्षेत्राधिकार के लागू कानूनों के तहत ऑफर और बेचा जा रहा है जहां इस तरह के प्रस्ताव और बिक्री की जा सकती है। संयुक्त राज्य में कोई पब्लिक ऑफरिंग नहीं होगी।

टीसीएल के नए QLED TV पर आईपीएल का अनुभव लें,यह टीवी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है।

टीसीएल के नए QLED TV पर आईपीएल का अनुभव लें,यह टीवी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
 
●       इन मॉडल्स में S6500, P8, और C715 शामिल हैं जो माइक्रो डिमिंग, 4K UHD, स्मार्ट वॉल्यूम, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, डॉल्बी ऑडियो जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं

●       टीवी भारत भर में मौजूद सभी TCL ऑफ़लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा; यह ऑफर 15 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगा

 नई दिल्ली, 18 सितंबर, 2020: आईपीएल करीब है और दुनिया की नंबर-2 टीवी कंपनी टीसीएल ने अपने 3 स्टनिंग QLED और 4K UHD मॉडल्स - C715, S6500, P8 पर विशेष ऑफर की पेशकश की है।S6500 दो वैरिएंट्स में आएगा, 32-इंच 12,490 रुपए में और 43-इंच 21,990 रुपए में; वहीं, P8 और C715 का केवल एक वर्जन होगा, जो क्रमशः 55 इंच 35,990 रुपए में और 50 इंच 45,990 रुपए में मिलेगा। यूजर उन्हें भारत में मौजूद किसी भी टीसीएल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह ऑफर 15 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक मिलेगा।

इस आकर्षक ऑफर पर टिप्पणी करते हुए टीसीएल के प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआत के बाद से ही आईपीएल भारतीय फैन्स के लिए एक क्रैजी फेस्टिवल रहा है। खासकर ऐसे फैन्स के लिए जो मैच को ऑफलाइन देखते हुए अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को सपोर्ट करना पसंद करते हैं। अब जब कोविड-19 ने उस मजे को कम किया है, तो हम टीसीएल के हमारे प्रीमियम QLED मॉडल्स के साथ किफायती दामों पर बेहतरीन पेशकश लेकर आए हैं ताकि यूजर अपने घर बैठे-बैठे ही लाइव स्पोर्ट्स देख और अनुभव कर सकें। इसके साथ ही, हम यूजर्स को खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखते हुए घर पर रहते हुए आगामी आईपीएल सीरीज का आनंद लेने का एक और कारण देना चाहते हैं।"

C715

सबसे अच्छे QLED मॉडल्स में से एक यह मॉडल कई खूबियों के साथ आता है। क्वांटम डॉट भी ऐसा ही एक फीचर है जो कलर और ब्राइटनेस के लिहाज से तस्वीर की वाइब्रंसी को बढ़ा देता है। डॉल्बी विजन बेहतर वाइब्रंट और सिनेमाई दृश्य जोड़ता है। इसके अलावा हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल यूजर को आसान वॉयस कमांड के साथ डिवाइस को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। डॉल्बी एटमोस आपके नाटकीय सामग्री के लिए - अद्भुत, इमर्सिव मनोरंजन के लिए साउंड फिट सुनिश्चित करता है।

P8

इस मॉडल में सुपर नैरो बेज़ेल डिज़ाइन है और देखने के लिए यह टीवी स्क्रीन पर ज्यादा स्थान पेश करता है। यह 4K UHD और HDR 10 के साथ वास्तव में देखने के अनुभव को इमर्सिव बनाता है और कस्टमाइज्ड ऑडियो आउटपुट के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ पैक किया गया है। यदि आप 40 हजार से नीचे प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मॉडल पूरी तरह से आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

 S6500

 प्रीमियम लुक्स और अत्याधुनिक फीचर्स के मिश्रण के साथ S6500 ऐसे अफोर्डेबल प्राइज पॉइंट्स पर उपलब्ध सबसे अच्छे FHD मॉडल्स में से एक है। यह बेहतर दिखने का अनुभव देने के लिए एचडीआर प्रदान करता है, एक समृद्ध डिस्प्ले इफेक्ट के लिए आईपीक्यू इंजन, आपकी आंखों को आराम देने के लिए माइक्रो डिमिंग इफेक्ट, चैनल स्विच करते समय अचानक साउंड में होने वाले उतार-चढ़ाव को समाप्त करने के लिए स्मार्ट वॉल्यूम आदि देता है।

 टीसीएल के बारे में

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेजी से बढ़ती उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और वैश्विक टीवी उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है। चीन में 1981 में स्थापित यह कंपनी अब विश्व स्तर पर 160 से अधिक बाजारों में काम करती है। सिग्मेंटेल के अनुसार, Q1-Q3-2019 में बिक्री की मात्रा के मामले में टीसीएल ग्लोबल टीवी मार्केट में दूसरे स्थान पर है। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम अप्लायंसेस से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है।