Tuesday, September 29, 2020

कोविड-19 वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल की कीमतों को कमजोर किया।

कोविड-19 वायरस के मामलों में बढ़ोतरी ने गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल की कीमतों को कमजोर किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

पिछले हफ्ते के दौरान कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच स्पॉट गोल्ड, क्रूड ऑयल और बेस मेटल्स की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई और कच्चे तेल की कीमतों में भी कमी आई। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने औद्योगिक धातु की कीमतों पर और दबाव डाला। प्रभातेश माल्या,  एवीपी-रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

सोना
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से स्पॉट गोल्ड 4.2% कमजोर हो गया। अमेरिकी नीति निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन पैकेज पर अनिश्चितता ने पीली धातु की कीमतों में और गिरावट ला दी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आने वाले वर्षों में तेज आर्थिक रिकवरी के संकेत देकर डॉलर में तेजी लाई है।  इसके अलावा, यूरोप और ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों में खतरनाक वृद्धि ने डॉलर-मूल्यवर्गित सोने की मांग बढ़ा दी है।

हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण सोने की कीमतों में गिरावट को आर्थिक सुधार में देर लगने के संकेत ने कमजोर किया।

अमेरिकी फेडरल की ओर से एक और स्टिमुलस उपाय और राष्ट्रपति चुनाव की बहस के बाद राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने से सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

कच्चा तेल

महामारी के व्यापक प्रभाव और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड में 2% की गिरावट हुई। महामारी की वजह से महीनों के लॉकडाउन के बाद लीबिया में ऑयल फेसिलिटी में प्रोडक्शन शुरू होने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। यह उम्मीद की जाती है कि लीबिया से उत्पादन तेज हुआ तो ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट में दस लाख बीपीडी की वृद्धि होगी।

एनर्जी इंफर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार 2.3 मिलियन बैरल की गिरावट की उम्मीद के मुकाबले अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री में सिर्फ 1.6 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है।

इन्वेंट्री लेवल्स में गिरावट, आर्थिक सुधार की संभावनाएं और नए कोविड-19 मामलों के बढ़ने से तेल की कीमतों पर असर हो सकता है।

बेस मेटल्स

बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण के बीच एलएमई पर बेस मेटल लाल रंग के साथ कमजोरी के साथ बंद हुई। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच औद्योगिक धातुओं की कीमतों में और गिरावट आई।

चीन की औद्योगिक गतिविधियों और रिटेल बिक्री में बढ़ोतरी से अगस्त 2020 में दुनिया के सबसे बड़े धातु उपभोक्ता देश ने आर्थिक रिकवरी का संकेत दिया था, जिससे कीमतों में गिरावट सीमित रही।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के अनुसार, एल्युमीनियम और एल्युमिनियम उत्पादों के चीन के आयात में 10% की वृद्धि हुई और यह अगस्त 2020 में 429,464 टन रहा।

ग्लोबल निकेल मार्केट जुलाई -20 में घटकर 8,900 टन तक हो गया था, जो जून 2020 में 14,7000 टन रिपोर्ट हुआ था।

कॉपर

एलएमई कॉपर में 4.2% की गिरावट आई। एक मजबूत डॉलर ने अन्य मुद्रा धारकों के लिए लाल धातु को महंगा कर दिया। सैटेलाइट सर्विलांस ने उत्तर अमेरिका में उत्पादन फिर से शुरू होना दर्शाया है जो अगस्त 2020 में ग्लोबल कॉपर मेल्टिंग की गतिविधि में रिकवरी का संकेत है।

चीन से लाल धातु की बढ़ती मांग और अमेरिका की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन उपाय की उम्मीद से औद्योगिक धातु की कीमतों को और समर्थन मिल सकता है।

Monday, September 28, 2020

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)


पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
और उसका घर परिवार बसाया बच्ची  व उसके परिवार वाले पुलिस सहायता संगठन के इस कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस सहायता संगठन को  दिल से धन्यवाद कहा  काफी परिवार ऐसे हैं जिनको मदद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है सभी समाज सेवा करने वालों से  मेरी अपील है अगर ऐसे परिवार वालों की  जरूर मदत करें  और परिवार में खुशियां लाने की कोशिश करें ऐसे परिवारों को किसी धर्म की नजर से न देखें बल्कि इंसानियत के नाते किसी भी धर्म का ऐसा परिवार हो और उसे मदद की जरूरत है तो आगे बढ़ कर उसकी मदद करें।
नहीं दबेगी समाज की आवाज उठती रहेगी बुराई के खिलाफ ।

जय हिन्द जय भारत 

पुलिस सहायता संगठन से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलते रहे जिला अध्यक्ष ओल्ड जो सोलह से हाजी मुख्तार भाई साथ में  जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ भाई  पुलिस सहायता संगठन इनके हौसले को दिल से सलाम करते हैं

Sunday, September 27, 2020

बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (DTN)

सहारनपुर प्रभारी आनन्द कुमार

27 सितंबर 2020 सहारनपुर - आज बेटी दिवस पर एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में ऑनलाइन विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संस्था ने ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व कैलीग्राफी का आयोजन किया था ।जिसमें विभिन्न स्कूल के विभिन्न बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी online व offline प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की कुल संख्या 430 रही। 
सभी प्रतियोगिताओं को तीन तीन ग्रुप में बांटा गया । प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। योगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। तथा विभिन्न श्रेणियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभागार में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संस्था की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस संस्थापक ओसविन टेरेंस के नेतृत्व में किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष राहुल गुनदेव ने कहा बेटियां ईश्वर का दिया वह अनमोल वरदान है यह बहुमुखी प्रतिभा की होती हैं हमें इनकी प्रतिभा को सदैव दिखाना चाहिए और इनको पढ़ा लिखा कर खूब आगे बढ़ाना चाहिए। संस्था सचिव खेमचंद सैनी जी ने कहा मां-बाप खुशनसीब होते हैं जिनकी बेटियां होती हैं बेटियां अनमोल धरोहर हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में गगनदीप, निधि राणा, काजल चोपड़ा और शगुन खन्ना रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर आयुष जैन, गीता चौहान ,जॉनी वर्मा, जसपाल भट्टी आदि उपस्थित रहे।

Saturday, September 26, 2020

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है।

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

26 सितंबर 2020: जब इंसान के अंदर में बोलने और सुनने की क्षमता ही नहीं होती है तो पूरी दुनिया से उसके संवाद कट जाते हैं ऐसी स्थिति में ऐसे मुक बधिर दिव्यांगों की सहयोग के लिए सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने दिव्यांग सहयोग सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जो 30 सितंबर तक चलेगी इस सप्ताह में सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट अपने कार्यकर्ताओं सहयोगियों एवं शुभचिंतकों के साथ मिलकर मुक बधिर  के यथा उचित इलाज हेतु प्रयासरत रहेगा  ऐसे दिव्यांगों को निशुल्क श्रवण उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे इनमें कम से कम सुनने की क्षमता का विकास हो सके  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट एक सामाजिक राष्ट्रहित में समर्पित लोग जन कल्याणकारी संस्था है मौके पर  संस्था की सचिव  श्रीमती शालिनी साहनी  एक मूक-बधिर  सुमन कुमारी के का  उनकी सांकेतिक भाषा में  साक्षात्कार लेते हुए  उनकी जीवन शैली के बारे में  और उनकी संवेदनाएं को समझने का प्रयास किया इस पूरे सप्ताह में आप सभी से अपील है कि इस दिव्यांग सहयोग सप्ताह में खुद हिस्सा लें एवं  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।

Friday, September 25, 2020

टीसीएल टीवी डेज़ कल लाइव होगा! टीसीएल की कुछ बेहतरीन टीवी अपने घर ले जाइए, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं।

टीसीएल टीवी डेज़ कल लाइव होगा! टीसीएल की कुछ बेहतरीन टीवी अपने घर ले जाइए, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

ऑफ़र में पेश की गई स्मार्ट टीवी में उन्नत तकनीकें मौजूद हैं, जैसे कि माइक्रो डिमिंग, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, एचडीआर और एचडीआर प्रो, और डॉल्बी ऑडियो के साथ ही बाकी सब

 25 सितंबर, 2020: युवा उपभोक्ताओं को और भी मनोरंजन देने के लिए, दुनिया की शीर्ष दो टेलीविज़न ब्रांड्स में से एक और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, टीसीएल अमेज़न पर टीसीएल टीवी डेज़ की मेजबानी कर रही है। इस विशेष बिक्री आयोजन में, ब्रांड आकर्षक कीमतों पर फुल एचडी, 4के अल्ट्रा एचडी और एआई 4के यूएचडी टीवी पेश करेगा, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं। यह बिक्री 25 सितंबर, 2020 से शुरू होगी और 27 सितंबर, 2020 तक जारी रहेगी।  

 टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “आज का आधुनिक उपभोक्ता हमेशा मनोरंजन पाने के नए तरीके खोजता रहता है, और वह समझदारी से खर्च करने का भी इच्छुक है। इस मांग को पूरा करते हुए, हम टीसीएल में रोमांचक ऑफर लेकर आए हैं और किफायती कीमत के बिंदुओं पर कुछ बेहतरीन FHD और UHD स्मार्ट टीवी पेश कर रहे हैं। इस तरह की पेशकश के साथ, न केवल हम उपभोक्ताओं को अपने टीवी खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस किफायती कीमत पर उनकी ज़रूरतें पूरी होने के साथ ही उन्हें सबसे अच्छा मनोरंजन भी मिले।”

टीसीएल चार मॉडल पेश कर रहा है: TCL FHD S6500FS, TCL 4K Ultra HD P8E, TCL AI 4K UHD P8S, और TCL AI 4K UHD P8। S6500FS 18,999 रुपये कीमत पर केवल 40 इंच के वैरिएंट में उपलब्ध है। P8E के दो वैरिएंट हैं, 43 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 26699 रुपये और 55,499 रुपये है। फार—फील्ड वॉइस सर्च फीचर वाले P8S में दो वैरिएंट हैं, 55 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 41499 रुपये और 59499 रुपये है। P8 भी दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं, 43 इंच और 65 इंच, जिनकी कीमत क्रमश: 26499 रुपये और 53499 रुपये है।

 एफएचडी मॉडल टवी देखने का बेहतर अनुभव देते हुए एचडीआर, आईपीक्यू इंजिन और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दूसरी तरफ, 4के यूएचडी डिवाइस हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, एचडीआर प्रो, डॉल्बी डीटीएस और स्मार्ट होम कनेक्टिविटी, व अन्य जैसे फीचर पेश करते हैं। साथ ही, इन टीवी में अलग स्पोर्ट्स मोड फीचर दिया गया है, जिनने खेल और ऐक्शन फिल्में देखने का जीवंत अनुभव मिलता है। इन डिवाइस का डॉल्बी ऑडियो शानदार इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देता है।

 टीसीएल भारतीय बाज़ार में सफ़लतापूर्वक बिज़नेस कर रहा है, जिसने हाल ही में इस बाज़ार में अपना चौथा साल पूरा किया है। अपनी शुरुआत के बाद से ही, यह ब्रांड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन समाधान और आधुनिक तकनीकें डिलिवर करते हुए, हर संभव बिंदु पर तकनीक प्रेमी उपभोक्ताओं की मांगों में पूरा करता रहा है।

 मीडिया क्वेरी: रीमो बोस l 9686672286 l rimobose@tcl.com 

 टीसीएल के बारे में

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेज़ी से बढ़ता कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड और वैश्विक टीवी इंडस्ट्री में एक लीडिंग कंपनी है। 1981 में स्थापित, यह दुनिया भर के 160 से ज़्यादा बाज़ारों में ऑपरेट करता है। सिग्माइंटेल के अनुसार, 2019 के क्यू1-क्यू3 में बिक्री मात्रा के मामले में वैश्विक टीवी बाज़ार में दूसरे स्थान पर रहा है। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम उत्पादों तक की रेंज में रिसर्च, विकास और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के उत्पादन में विशेषज्ञ रहा है।

Thursday, September 24, 2020

इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप – ClanConnect.ai की पैरेंट फर्म ‘आईराडा इंटरैक्टिव’ ने शुरुआती राउंड में 5 करोड़ का फंड हासिल किया।

इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप – ClanConnect.ai की पैरेंट फर्म ‘आईराडा इंटरैक्टिव’ ने शुरुआती राउंड में 5 करोड़ का फंड हासिल किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

निवेश का नेतृत्व वेंचर कैटालिस्ट ने किया था, जिसमें फॉरेस्ट एसेंशियल के प्रबंध निदेशक, Droom.in के संस्थापक और जिओ हैप्टिक की भागीदारी थी

नई दिल्ली, 23 सितंबर 2020: विभिन्न ब्रांड्स के लिए एक सेल्फ-सर्व इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग स्टार्टअप, ClanConnect.ai ने सफलतापूर्वक 5 करोड़ रुपये के अपने शुरुआती राउंड को पूरा किया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व वेंचर कैटालिस्ट्स ने किया था, जिसमें फॉरेस्ट एसेंशियल के मैनेजिंग डायरेक्टर समरथ बेदी, Droom.in के संदीप अग्रवाल, हैप्टिक के को-फाउंडर आकाश वैश, और रेडचिलीज वीएफएक्स के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर हरीश हिंगोरानी सहित कई प्रमुख उद्यमी शामिल थे।

इस एआई संचालित इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की स्थापना कुणाल किशोर सिन्हा (वैल्यू 360 कम्यूनिकेशंस के सह-संस्थापक, जो दक्षिण एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती एकीकृत पीआर और कम्यूनिकेशंस फर्मों में से एक है), सागर पुष्प (चील इंडिया में डिजिटल मीडिया के पूर्व प्रमुख) और एक उल्लेखनीय फिल्म निर्माता अंशाई लाल ने की है। ClanConnect.ai का उद्देश्य एआई संचालित इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पेश करना है, जिससे ब्रांड्स को अपने प्रभावशाली मार्केटिंग अभियानों को अधिक डेटा और परिणाम उन्मुख बनने में मदद मिलती है।

ClanConnect.ai एक एआई सक्षम प्लेटफॉर्म है जो ब्रांड्स को एक ही सिस्टम में पहचान बढ़ाने, प्रबंधन और परफॉर्मेंस एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं लाकर अपने इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग का प्रसार करने की की अनुमति देता है। टारगेट की गई खोजों और कस्टमाइज़ेबल एनालिटिक्स के ज़रिये, मार्केटर्स और भी प्रासंगिक इंफ्लूएंशर्स को पहचानने और उनके साथ साझेदारी करने में सक्षम होते हैं। ClanConnect.ai हर इंफ्लूएंशर की उपयुक्तता और पहुंच को निर्धारित करने के लिए 30 अलग-अलग पैरामीटर प्रदान करता है। ClanConnect.ai ने ब्रांड्स के लिए इंफ्लूएंशर्स चुनने की एक संरचित प्रक्रिया शुरू की है। इससे तुरंत विश्लेषण, प्रगति रिपोर्ट, अभियान ROI के ज़रिये सभी हितधारकों के बीच बातचीत को सरल बनाता है, और इस तरह से सभी को ज़रूरी शिक्षा पाने में मदद मिलती है।

यह प्लेटफॉर्म आगे छोटे इंफ्लूएंशर्स को बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ने में सशक्त बनाता है, जिससे यह प्रक्रिया हर किसी के लिए सहज बन जाती है। प्रतिस्पर्धा के पहलु को एक किनारे रखते हुए, इंफ्लूएंशर्स मार्केटप्लेस, ClanConnect.ai सभी हितधारकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर उनके साथ साझेदारी करना चाहता है, जिसमें व्यक्तिगत इंफ्लूएंशर्स, टैलेंट हब, एजेंसी, और ब्रांड शामिल हैं।

निवेश पर बात करते हुए, वेंचर कैटालिस्ट्स के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट, डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “ग्लोबल इंफ्लूएंशर मार्केट 9 बिलियन डॉलर कीमत का है और 2025 तक इसके 24 बिलियन डॉलर तक पहुंचने उम्मीद है। महामारी के दौरान डिजिटल को अपनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है, इसलिए हमें विश्वास है कि वैयक्तिक मार्केटिंग मुख्यधारा की मार्केटिंग का तरीका बन जाएगा। हम ClanConnect.ai के सफ़र का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो आर्थिक रूप से अनुशासित एसएएएस बिज़नेस में पहुंच रहा है जिससे इस उभरते उद्योग की बुनियादी समस्याएं हल होंगी।”

ClanConnect.ai के सह-संस्थापक और सीईओ, सागर पुष्प ने आगे कहा, “भारत में प्रभावशाली लोगों का एक संपन्न समुदाय है, जिसमें देश के सभी हिस्सों के लोग डिजिटली शामिल हो रहे हैं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि इस समुदाय में बहुत क्षमता है जो अभी भी अनछुई है। सही बढ़ावा और उद्योग में उचित मदद मिलने पर यह समुदाय काफ़ी अच्छा काम करेगा। एक समर्पित एआई-चालित इन्फ्लूएंशर मार्केटिंग और सहयोग प्लेटफ़ॉर्म इस दिशा में हमारा कदम है।”

ClanConnect.ai विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनुकूलित समाधान पेश करता है, जिसमें ऑटोमोबाइल, फैशन, यात्रा, स्वास्थ्य, फूड, तकनीक, जीवन शैली और मनोरंजन के साथ ही अन्य भी शामिल हैं। इसमें ऑटोमेटेड सिस्टम की महत्वपूर्ण सुविधा भी है जिससे मैनुअल फॉलो-अप की दिक्कत दूर हो जाती है और विस्तृत रिपोर्ट, औसत दर्जे के लक्ष्य, और ऑटोमेटेड मैच बनाए जाते हैं। अभी ClanConnect.ai पर जाएं!

ClanConnect.ai के बारे में:

ClanConnect.ai इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग के लिए मौजूद भारत का पहला और एकमात्र एआई-संचालित स्मार्ट प्लेटफॉर्म है। यह प्रभावित करने वालों और ब्रांड्स दोनों के लिए इंफ्लूएंशर्स मार्केटिंग अभियान प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। ClanConnect.aI कंटेंट क्रिएटर्स और मार्केटर्स के बीच समेकित साझेदारी मुहैया कराकर उनके ब्रांडेड कंटेंट के महत्व को बढ़ाता है। इस प्लेटफॉर्म को उद्योग के दिग्गजों का समर्थन मिला है और कुणाल किशोर सिन्हा, सागर पुष्प और अंशाई लाल ने इसकी स्थापना की है।

Tuesday, September 22, 2020

YuppTV ने ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार खरीदे।

YuppTV ने ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार खरीदे।

 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

यूप टीवी पर ड्रीम11 आईपीएल 2020 के प्रसारण से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि।

 
22 सितंबर, 2020: दक्षिण-एशियाई सामग्री के लिए दुनिया के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म यूपटीवी नेड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 60 मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 10 से अधिक क्षेत्रों में मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक वस्तुतः घर बैठे ड्रीम11 आईपीएल 2020 के अनुभव का आनंद लेंगे। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग और अपार दर्शकों की संख्या के साथ ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के अधिकार यूपटीवी को वैश्विक स्तर पर अपने टारगेट ऑडियंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने में मदद करेंगे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक प्रसारण करेगा। लॉन्ग फॉर्मेट वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के विपरीत आईपीएल टी20 मैच केवल तीन घंटे के होते हैं, जिससे मुकाबले अधिक रोमांचक हो जाते हैं। इसका प्रचार भी बड़े पैमाने पर होता है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए यूपटीवी  ऑस्ट्रेलिया, कॉन्टिनेंटल यूरोप, मलेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया (सिंगापुर को छोड़कर), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव, मध्य एशिया, मध्य और दक्षिण अमेरिका में ड्रीम11 आईपीएल की आभासी लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारित करने जा रहा है।

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए यूपटीवी के संस्थापक और सीईओ श्री उदय रेड्डी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल देश में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। लॉकडाउन के बीच, यह दर्शकों में नई सनसनी, उम्मीद और जुनून पैदा करेगा। इस वर्ष के टूर्नामेंट का अनुभव फैन्स स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में बैठकर नहीं बल्कि अपने घर बैठे पूरी तरह सुरक्षित रहकर ले सकेंगे और इस तरह आईपीएल का लाइव, डेडिकेटेड टेक्नोलॉजी और इंस्टैंट वर्चुअल अनुभव खास रहने वाला है। यह प्रसारण अधिकार यूपटीवी को दर्शकों की संख्या को कई गुना बढ़ाने में भी मदद करेंगे।”

दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट-बेस्ड टीवी और ऑन-डिमांड सर्विस प्रोवाइडर यूपटीवी 250 से अधिक टीवी चैनलों, 3000+ मूवीज, और 14 भाषाओं में 100+ टीवी शो की पेशकश अब ड्रीम11 आईपीएल 2020 के लाइव प्रसारण के साथ करेगा। यह अधिक से अधिक दर्शकों को घर पर रहकर वर्चुअल आईपीएल के जरिये यह स्टेडियम का अनुभव देगा। 

यूप टीवी के बारे में

यूपटीवी  दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट-बेस्ड टीवी और ऑन-डिमांड सर्विस प्रोवाइडर है, जो 250 से अधिक टीवी चैनल, 3000+ मूवी और 14 भाषाओं में 100+ टीवी शो की पेशकश करता है। यूपटीवी ने हाल ही में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में निवेश के लिए अग्रणी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर द्वारा स्थापित एक पैन-एशियन प्लेटफॉर्म एमराल्ड मीडिया से फंडिंग प्राप्त की है। एमराल्ड मीडिया ने $50 मिलियन के निवेश से कंपनी में महत्वपूर्ण माइनोरिटी शेयरिंग हासिल की है। एमराल्ड मीडिया का नेतृत्व इंडस्ट्री के वेटरन राजेश कामत और पॉल आइलो करते हैं। उन्हें निवेश और ऑपरेटिंग एक्जीक्यूटिव्स की एक अनुभवी टीम सपोर्ट करती है। यह प्लेटफार्म मुख्य रूप से मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल मीडिया कंपनियों को डेवलपमेंट के लिए पूंजी प्रदान करने पर केंद्रित है। यूपटीवी ने इससे पहले सीरीज ए राउंड फंडिंग में अलाबामा के पॉयरक क्रीक इंडियन ट्राइब से फंडिंग हासिल की थी।


यूपटीवी के पास अपनी लाइब्रेरी में 25 हजार घंटे की मनोरंजन सामग्री है, जबकि हर दिन लगभग 2500 घंटों की नई ऑन-डिमांड सामग्री यूपटीवी से जुड़ती है। यूपटीवी लाइव टीवी और कैच-अप टीवी तकनीक प्रदान करता है। यह एक्सपैट मार्केट के लिए मूवी ऑन डिमांड सर्विस यूपफ्लिक्स के जरिये देता है और हाल ही में फिल्म उद्योग के टॉप टेलेंट के साथ मिलकर अपरंपरागत कहानी प्रस्तुत करने के लिए यूपटीवी ओरिजनल लॉन्च किया है। ओरिजिनल्स में डिजिटल दर्शकों को एपिसोड्स फॉर्मेट में कंटेंट उपलब्ध होगा, वह भी सिर्फ यूपटीवी के प्लेटफार्म पर। वर्तमान में यूपटीवी विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए #1 इंटरनेट पे टीवी प्लेटफॉर्म और भारत में प्रीमियम सामग्री उपलब्ध करने वाला सबसे बड़ा इंटरनेट टीवी प्लेटफॉर्म है। यूपटीवी सबसे अधिक डाउनलोड किया गया भारतीय स्मार्टटीवी ऐप है। 4.0 यूजर रेटिंग के साथ 13 मिलियन मोबाइल डाउनलोड हो चुके हैं।

Monday, September 21, 2020

बादलों का उड़ता काला चिटटा,(वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) NCB को मिली हुई खुली छूट पंजाब में बड़े बड़े माफियाओं के गले तक पहुंचेग।

बादलों का उड़ता काला चिटटा,(वरिष्ठ पत्रकार डॉ जसवीर आर्य) NCB को मिली हुई खुली छूट पंजाब में बड़े बड़े माफियाओं के गले तक पहुंचेग।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

कैबिनेट ने जब एग्रीकल्चर बिल पास किये थे तब अकाली ने विरोध नहीं किया था।
कल अकाली दल की मन्त्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया. मोदी सरकार ने भी बिना कोई देरी किये उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया. हरसिमरत कौर बादल का कहना हैं कि उन्होंने कल लोकसभा में पास हुए एग्रीकल्चर से जुड़े दो बिलों के विरोध में इस्तीफा दिया हैं. ये बात कुछ हजम नहीं होती क्योंकि इन बिलों की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी एक महीने पहले ही कर चुके रहे और अकाली दल ने इसका कभी विरोध नहीं किया था. यहां तक कि जब केबिनेट ने इन दोनों बिलों को पास करके संसद को भेजा तब हरसिमरत कौर उसी केबिनेट का हिस्सा थी और उन्होंने तब भी इसका विरोध नहीं किया. कल रात अचानक विरोध करना और इस्तीफा तक दे देना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय हैं।
माना जा रहा हैं कि इस इस्तीफे का संबंध मोदी सरकार द्वारा ड्रग कार्टेल के खिलाफ हो रही भयानक कार्यवाही से भी हो सकता हैं।
महाराष्ट्र हो या दिल्ली या तमिलनाडु, कर्नाटक या केरल पिछले दस दिनों में देश भर में NCB ड्रग के खिलाफ एक मिशन की तरह काम कर रही हैं. बड़े बड़े ड्रग माफिया गिरफ्तार किए जा रहे हैं.
बॉलीवुड के ड्रग माफिया के खिलाफ पूरा देश एक आवाज से मोदी सरकार के साथ खड़ा हैं।
ये सच भी किसी से छिपा नहीं हैं कि भारत मे ड्रग का धंधा कहीं भी हो उसका एंट्री पॉइंट पंजाब ही हैं. पंजाब खुद ड्रग की बड़ी मार्किट होने के साथ साथ ड्रग के धंधे का डीलिंग का मुख्य केंद्र हैं. ड्रग पंजाब की राजनीती का वो कड़वा सच हैं जो सब जानते हैं पर जिस पर वार करने का साहस किसी ने नहीं किया।
पंजाब पिछले कुछ सालों में नशीले पदार्थों का हब बन कर रह गया है. अफीम, भुक्की से शुरू हुआ सिलसिला हेरोइन, स्मैक, कोकीन, सिंथेटिक ड्रग, आईस ड्रग जैसे महंगे नशे में तब्दील हो चुका है. पंजाब में इतने बड़े पैमाने पर नशा विदेश से सप्लाई किया जाता है. ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान ड्रग्स के मुख्य सप्लायर देश हैं. इन्हीं देश से होतो हुए नशा पंजाब में पहुंचता है.
अब जब ये चर्चा गर्म हैं कि मोदी ने NCB को खुली छूट दे दी हैं ड्रग माफिया को कुचलने के लिए तब पंजाब में उथल पुथल होना स्वाभाविक हैं।
माना जा रहै हैं कि NCB देश में ड्रग के खिलाफ निर्णायक वार की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नार्को टेरेरिज्म को उखाड़ कर फेंकने का आदेश दे दिया हैं।
ड्रग के खिलाफ इस जंग में पहली कुर्बानी हैं अकालियों का दूर होना. ये भारत को बचाने की जंग हैं और मोदी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
✍️ डॉ जसवीर आर्य,
♦️प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।
♦️चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।
वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
📱9212412283,  9650380366

Sunday, September 20, 2020

किसानों की आड़ में नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने की कुटिल सियासी चालें।

किसानों की आड़ में नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने की कुटिल सियासी चालें।
(वरिष्ठ पत्रकार डॉ० जसवीर आर्य)
नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए एक हितकारी विधेयक लायी है, लेकिन किसान इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? इसका कारण बहुत से लोगों को समझ में आ रहा है। 
पहला तो विपक्षी पार्टियां व बिकाऊ यूनियन नेता और दूसरा मेन कारण तो यह है कि बहुत से बड़े जमीदार ,जिनकी आमदनी भी बहुत है लेकिन हर रोज गरीबी का  रोना रोते रहते हैं, किसान आत्महत्या की झूठी खबरें मीडिया में देते रहते हैं, आत्महत्या तो भूमिहीन मजदूर करता है लेकिन ये बड़े बड़े जमीदार मीडिया में खबर गरीब किसान की देते आ रहे हैं। 
ये बड़े जमीदार नहीं चाहते की आनलाइन होने पर सरकार को या जनता को इनकी असली आमदनी व नाजायज खर्चों का पता ना चल जाये, इसका डर इनको सता रहा है। 
बड़े जमीदार करोड़ो रुपये के लोन लेते रहते हैं लेकिन कभी भी पैसा लौटाते नहीं हैं, सभी सरकारें  इनका कर्ज माफ कर रही है ,ये सब पहले बैंक व सरकार की मिलीभगत से ज्यादा होता आ रहा था,जो एक बहुत बड़ी लूट है, भ्रष्टाचार है,जनता के साथ अन्याय है, धोखा है। 
इन बड़े जमीदारों के परिवारों के सांसद विधायक व अधिकारी ज्यादातर भ्रष्टाचार करते हैं  ,जो अब भाजपा के राज में इनको भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए ये हमेशा  भ्रष्टाचारी कांग्रेस को चाहते हैं या फिर अपनी घर की परिवारवादी  पार्टी को ही पंसद करते हैं सपोट करते हैं और भाजपा का हमेशा विरोध ही करते आ रहे हैं। 
हम सरकार से प्रार्थना करते हैं कि  इस लूट को,आएदिन धरने प्रदर्शन बन्द करे और ज्यादा ध्यान बिलकुल गरीब किसान व भूमिहीन मजदूरों पर ही ध्यान दे ।
बड़े जमीदारों को गरीब किसान का नाम देना जनता से सरकार से बहुत बड़ा धोखा है अन्याय है।
👍 आपका: डॉ जसवीर आर्य,
♦️प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़।
♦️चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स।
♦️ चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो।
वेबसाइट: www.delhitimesnews.com
www.Nationalmediaforceindia.com
📱9212412283,  9650380366

Saturday, September 19, 2020

केसरिया हिंदू वाहिनी दिल्ली प्रदेश कंगना राणावत के समर्थन में शिवसेना के संजय रावत का पुतला फूंका गया।

 केसरिया हिंदू वाहिनी दिल्ली प्रदेश कंगना राणावत के समर्थन में शिवसेना के संजय  रावत का पुतला फूंका गया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
आज दिल्ली प्रदेश के जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवम् परिचय का कार्यक्रम हुआ सभी पदाधिकारी ने दिल्ली प्रदेश में संगठन का मजबूती के विस्तार करने का विचार हुआ दिल्ली प्रदेश के बच्चों के लिए निशुल्क स्विमिंग का प्रशिक्षण देने का मनीष जी जिला अध्यक्ष उत्तरी दिल्ली के टीम के द्वारा निश्चय हुआ।
 
माननीय ऋषि खत्री जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जी के द्वारा कंगना रावत के समर्थन में शिवसेना के संजय राउत का पुतला दहन हुआ कार्यक्रम में पश्चिमी दिल्ली अध्यक्ष संजीव जी उत्तरी दिल्ली के जिला अध्यक्ष मनीष जी उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह जी राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गौतम एवं शिव शंकर दिल्ली प्रदेश प्रभारी एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Friday, September 18, 2020

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,22 सितंबर 2020 को खुलेगा।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर,22 सितंबर 2020 को खुलेगा।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

●      प्राइज बैंड 305 रुपए से 306 रुपए तक प्रति इक्विटी फिक्स किया है जिसका अंकित मूल्य 10 रुपए रहेगा

●      22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक यह ऑफर खुला रहेगा

 मुंबई, 18 सितंबर 2020: एनएसई पर 30 जून, 2020 तक एक्टिव क्लाइंट्स के मामले में भारत में सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसों में से एक (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट) एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड (“कंपनी”) का 10 रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर का इनिशियल पब्लिक ऑफर (“इक्विटी शेयर” और इस तरह का इनिशियल पब्लिक ऑफर “ऑफर”) 22 सितंबर 2020 को जनता के लिए पेश होगा। यह ऑफर 24 सितंबर 2020 को बंद होगा। ऑफर के लिए प्राइज बैंड 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी के 6,000.00 मिलियन रुपए के कुल इनिशियल पब्लिक ऑफर में कंपनी के इक्विटी शेयरों में 3,000.00 मिलियन रुपए के फ्रेश इश्यू (“फ्रेश इश्यू”) और 3,000.00 मिलियन रुपए के ऑफर फॉर सेल (“ऑफर फॉर सेल”) शामिल होगा। ऑफर ऑफ सेल में अशोक डी. ठक्कर द्वारा 183.35 मिलियन रुपए और सुनीता ए. मंगानी (दोनों मिलाकर “प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर”) और 1,200.02 मिलियन रुपए के आईएफसी (“इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर”) और 1,571.63 मिलियन रुपए के इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर और इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर मिलाकर “सेलिंग शेयरहोल्डर्स”) (फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल कुल मिलाकर “ऑफर”) शामिल है।

 न्यूनतम 49 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है और उसके बाद 49-49 इक्विटी शेयरों के मल्टिपल्स में बोली लगाई जा सकती है।

 इस ऑफ़र में ऑफर किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ("एनएसई") पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। ऑफ़र के उद्देश्य के लिए एनएसई डेजिग्नेटेड स्टॉक एक्सचेंज है।

 आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड ऑफरके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स ("बीआरएलएम") हैं।

प्रतिभूति संविदा (विनियमन) नियम, 1957 के नियम 19(2)(बी)(ii) संशोधित ("एससीआरआर") के अनुसार ऑफर में जारी इक्विटी शेयर कंपनी की पोस्ट-ऑफर इक्विटी शेयर कैपिटल (ऑफर मूल्य पर कैल्कुलेट की गई) का कम से कम इतना प्रतिशत होगा कि  जो कम से कम 4,000 मिलियन रुपए का होगा। यह ऑफर बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (पूंजी और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के मुद्दे) विनियम, 2009 के विनियमन 26 (1) के अनुसार पेश किया जा रहा है जिसमें क्वालिफाइड इंस्टि्टयूशनल बायर्स (“क्यूआईबी”) को प्रपोर्शनेट बेसिस पर 50.00% से अधिक ऑफर आवंटित नहीं किया जाएगा।  शर्त यह है कि कंपनी बीआरएलएम के साथ सलाह-मशविरा कर क्यूआईबी पोर्शन का 60.00% तक अपने विवेक पर एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित कर सकती है। इसमें भी एँकर इन्वेस्टर अलोकेशन प्राइज पर या उससे ऊपर एक तिहाई डोमेस्टिक म्युचुअल फंड्स से वैध बोली हासिल की गई हो। इसके अलावा, नेट क्यूआईबी पोर्ट का 5.00% केवल म्यूचुअल फंड के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, और क्यूआईबी शेष के शेष सभी क्यूआईबी बोलीदाताओं (लंगर निवेशकों के लिए अन्य) के लिए आनुपातिक आधार पर म्यूचुअल फंड्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, इसके अलावा क्यूआईबी पोर्शन में जो बच जाएगा वह क्यूआईबी बिडर्स (एँकर इन्वेस्टर्स के अलावा) को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। इसमें म्युचुअल फंड्स शामिल होंगे लेकिन यह तभी होगा जब ऑफर प्राइज पर या उसके ऊपर वैध बोली प्राप्त होती है। भारतीय प्रतिभूमि और विनिमय बोर्ड (पूंजी को जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम 2018 के तहत, जो संशोधित भी हुआ है, यदि बोली ऑफर प्राइज पर या उसके ऊपर प्राप्त होती है तो ऑफर का कम से कम 15.00% हिस्सा आनुपातिक आधार पर नॉन-इंस्टिट्यूशनल बिडर्स के लिए उपलब्ध होगा और ऑफर का 35.00% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बायर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा। एँकर इन्वेस्टर्स के अलावा अन्य सभी बोलीदाताओं को अनिवार्य रूप से ऐप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट ("एएसबीए") प्रक्रिया का उपयोग करना होगा, जो उनके संबंधित बैंक खाते (यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए आरआईबी के लिए यूपीआई आईडी सहित) का विवरण प्रदान करता है, जो सेल्फ सर्टिफाइड सिंडिकेट बैंक ("एससीएसबी") द्वारा ब्लॉक किया जाएगा या ऑफर में भाग लेने के लिए या यूपीआई तंत्र के तहत, जैसा भी हो, हो सकता है। एँकर इन्वेस्टर्स को एएसबीए प्रोसेस के जरिए एंकर इन्वेस्टर पोर्शन में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

 नोट: इसमें इस्तेमाल किए गए और अपरिभाषित रहे कैपिटलाइज्ड टर्म्स का मतलब 15 सितंबर 2020 को जारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में दी गई परिभाषा के अनुसार होगा, जिसे 17 सितंबर 2020 (“आरएचपी”) को जारी सुधार पत्रक (कॉरिजेंडम) और प्रिलिमिनरी ऑफरिंग मेमोरंडम के साथ पढ़ा जाएगा।

अस्वीकरण: एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड, वैधानिक और विनियामक आवश्यकताओं को लागू करने, अपेक्षित अनुमोदन की प्राप्ति, बाजार की स्थिति और अन्य विचार के अधीन, अपने इक्विटी शेयरों का इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्रस्ताव कर रहा है और सेबी और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुंबई, महाराष्ट्र में आरएचपी दायर किया है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस, सेबी की वेबसाइट www.sebi.gov.in, बीएसई और एनएसई की वेबसाइट www.bseindia.com और www.nseindia.com पर उपलब्ध है, और बुक रनिंग मैनेजर्स की वेबसाइट्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड क्रमशः www.icicisecurities.com, www.edelweissfin.com और www.sbicaps.com पर भी उपलब्ध हैं।

 इक्विटी शेयर  अमेरिकी सिक्योरिटीज एक्ट 1933 ("यूएस सिक्योरिटीज एक्ट") यथा संशोधित, या संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी राज्य प्रतिभूति कानून के तहत पंजीकृत नहीं किए गए हैं, और जब तक पंजीकृत नहीं होगा, तब तक इसकी ऑफर या बिक्री नहीं की जा सकती है। अपवाद यह है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके लिए छूट मिलती है या यह लेनदेन अमेरिकी प्रतिभूति अधिनियम और अमेरिकी राज्य प्रतिभूति कानूनों के तहत पंजीकरण आवश्यकताओं को लागू नहीं करता है। तदनुसार, इक्विटी शेयरों को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर विनियमन लेनदेन पर अमेरिकी सिक्योरिटीज अधिनियम और क्षेत्राधिकार के लागू कानूनों के तहत ऑफर और बेचा जा रहा है जहां इस तरह के प्रस्ताव और बिक्री की जा सकती है। संयुक्त राज्य में कोई पब्लिक ऑफरिंग नहीं होगी।

टीसीएल के नए QLED TV पर आईपीएल का अनुभव लें,यह टीवी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है।

टीसीएल के नए QLED TV पर आईपीएल का अनुभव लें,यह टीवी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
 
●       इन मॉडल्स में S6500, P8, और C715 शामिल हैं जो माइक्रो डिमिंग, 4K UHD, स्मार्ट वॉल्यूम, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, डॉल्बी ऑडियो जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं

●       टीवी भारत भर में मौजूद सभी TCL ऑफ़लाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा; यह ऑफर 15 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगा

 नई दिल्ली, 18 सितंबर, 2020: आईपीएल करीब है और दुनिया की नंबर-2 टीवी कंपनी टीसीएल ने अपने 3 स्टनिंग QLED और 4K UHD मॉडल्स - C715, S6500, P8 पर विशेष ऑफर की पेशकश की है।S6500 दो वैरिएंट्स में आएगा, 32-इंच 12,490 रुपए में और 43-इंच 21,990 रुपए में; वहीं, P8 और C715 का केवल एक वर्जन होगा, जो क्रमशः 55 इंच 35,990 रुपए में और 50 इंच 45,990 रुपए में मिलेगा। यूजर उन्हें भारत में मौजूद किसी भी टीसीएल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। यह ऑफर 15 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक मिलेगा।

इस आकर्षक ऑफर पर टिप्पणी करते हुए टीसीएल के प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआत के बाद से ही आईपीएल भारतीय फैन्स के लिए एक क्रैजी फेस्टिवल रहा है। खासकर ऐसे फैन्स के लिए जो मैच को ऑफलाइन देखते हुए अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को सपोर्ट करना पसंद करते हैं। अब जब कोविड-19 ने उस मजे को कम किया है, तो हम टीसीएल के हमारे प्रीमियम QLED मॉडल्स के साथ किफायती दामों पर बेहतरीन पेशकश लेकर आए हैं ताकि यूजर अपने घर बैठे-बैठे ही लाइव स्पोर्ट्स देख और अनुभव कर सकें। इसके साथ ही, हम यूजर्स को खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखते हुए घर पर रहते हुए आगामी आईपीएल सीरीज का आनंद लेने का एक और कारण देना चाहते हैं।"

C715

सबसे अच्छे QLED मॉडल्स में से एक यह मॉडल कई खूबियों के साथ आता है। क्वांटम डॉट भी ऐसा ही एक फीचर है जो कलर और ब्राइटनेस के लिहाज से तस्वीर की वाइब्रंसी को बढ़ा देता है। डॉल्बी विजन बेहतर वाइब्रंट और सिनेमाई दृश्य जोड़ता है। इसके अलावा हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल यूजर को आसान वॉयस कमांड के साथ डिवाइस को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। डॉल्बी एटमोस आपके नाटकीय सामग्री के लिए - अद्भुत, इमर्सिव मनोरंजन के लिए साउंड फिट सुनिश्चित करता है।

P8

इस मॉडल में सुपर नैरो बेज़ेल डिज़ाइन है और देखने के लिए यह टीवी स्क्रीन पर ज्यादा स्थान पेश करता है। यह 4K UHD और HDR 10 के साथ वास्तव में देखने के अनुभव को इमर्सिव बनाता है और कस्टमाइज्ड ऑडियो आउटपुट के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ पैक किया गया है। यदि आप 40 हजार से नीचे प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मॉडल पूरी तरह से आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

 S6500

 प्रीमियम लुक्स और अत्याधुनिक फीचर्स के मिश्रण के साथ S6500 ऐसे अफोर्डेबल प्राइज पॉइंट्स पर उपलब्ध सबसे अच्छे FHD मॉडल्स में से एक है। यह बेहतर दिखने का अनुभव देने के लिए एचडीआर प्रदान करता है, एक समृद्ध डिस्प्ले इफेक्ट के लिए आईपीक्यू इंजन, आपकी आंखों को आराम देने के लिए माइक्रो डिमिंग इफेक्ट, चैनल स्विच करते समय अचानक साउंड में होने वाले उतार-चढ़ाव को समाप्त करने के लिए स्मार्ट वॉल्यूम आदि देता है।

 टीसीएल के बारे में

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेजी से बढ़ती उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और वैश्विक टीवी उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है। चीन में 1981 में स्थापित यह कंपनी अब विश्व स्तर पर 160 से अधिक बाजारों में काम करती है। सिग्मेंटेल के अनुसार, Q1-Q3-2019 में बिक्री की मात्रा के मामले में टीसीएल ग्लोबल टीवी मार्केट में दूसरे स्थान पर है। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम अप्लायंसेस से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुडी 541 करोड़ रूपये की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुडी 541 करोड़ रूपये की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
डॉ०जसवीर आर्य(प्रधानसंपादक DTN)

2014 से मोदी सरकार बिहार की जनता के कल्याण व प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है”

“मोदी सरकार की इन विकास योजनाओं से लोगों को शुद्ध पेयजल व बेहतर सीवरेज की सुविधा मिलेगी जिससे बिहार के मूलभूत ढ़ाचे में बड़ा सुधार आएगा”

“मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट के माध्यम से पर्यटन व पर्यावरण को बल मिलेगा और जनता के लिए रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे”

नई दिल्ली, 15 सितंबर 2020
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने बिहार में 541 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने ट्वीट्स में श्री शाह ने कहा कि “2014 से मोदी सरकार बिहार की जनता के कल्याण व प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। बिहार में जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से जुडी 541 करोड़ रूपये की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ”। 
श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “मोदी सरकार की इन विकास योजनाओं से लोगों को शुद्ध पेयजल व बेहतर सीवरेज की सुविधा मिलेगी जिससे बिहार के मूलभूत ढ़ाचे में बड़ा सुधार आएगा। मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट के माध्यम से पर्यटन व पर्यावरण को बल मिलेगा और जनता के लिए रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे”।
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया।  इनमे से चार परियोजनाएं जल आपूर्ति, दो परियोजनाएं सीवरेज ट्रीटमेंट तथा एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से सम्बंधित है। इन सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बिहार अर्बन इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बुडको) द्वारा किया जा रहा है।  इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी  मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने देश में कृषि सुधार के लिए लोकसभा द्वारा दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने देश में कृषि सुधार के लिए लोकसभा द्वारा दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
डॉ०जसवीर आर्य(प्रधानसंपादक DTN)

“मोदी सरकार के रूप में पहली बार कोई सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए दिन रात काम कर रही है और कल लोकसभा में पारित हुए ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक इसी दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है”
“मोदी सरकार के यह ऐतिहासिक विधेयक किसानों व कृषि क्षेत्र को बल देंगे और उनको बिचौलियों व अन्य समस्याओं से मुक्त करेंगे”
“मोदी सरकार के इन विधेयकों से किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए नये अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी”
“मोदी सरकार के यह ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण कृषि सुधार किसानों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएंगे”
“भारत के मेहनती किसान देश की खुशहाली और समृद्धि के वाहक हैं, जिन पर पूरे देश को अभिमान है”

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2020

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने देश में कृषि सुधार के लिए लोकसभा द्वारा दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “भारत के मेहनती किसान देश की खुशहाली और समृद्धि के वाहक हैं, जिन पर पूरे देश को अभिमान है। मोदी सरकार के रूप में पहली बार कोई सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए इस तरह दिन रात काम कर रही है और कल लोकसभा में पारित हुए ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक इसी दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है”। 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मोदी सरकार के यह ऐतिहासिक विधेयक किसानों व कृषि क्षेत्र को बल देंगे और उनको बिचौलियों व अन्य समस्याओं से मुक्त करेंगे। इन विधेयकों से किसानों को उनकी उपज बेचने के लिए नये अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी”।  
श्री शाह ने यह भी कहा कि “यह ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण कृषि सुधार किसानों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएंगे। इन विधेयकों के पारित होने पर मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ”। 
लोकसभा ने कल ‘कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020’ तथा ‘कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020’ को मंजूरी दी थी। 
कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक एक इको-सिस्टम बनाएगा। इससे किसानों को अपनी पसंद के अनुसार उपज की बिक्री-खरीद की स्वतंत्रता होगी। वैकल्पिक व्‍यापार चैनल उपलब्ध होने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेंगे और अंतरराज्‍यीय व राज्‍य में व्यापार सरल होगा।
कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक में कृषि करारों पर राष्ट्रीय फ्रेमवर्क का प्रावधान किया गया है, जो पारस्परिक रूप से सहमत लाभकारी मूल्‍य फ्रेमवर्क पर भावी कृषि उत्‍पादों की बिक्री व फार्म सेवाओं के लिए कृषि बिजनेस फर्मों, प्रोसेसर्स, एग्रीगेटर्स, थोक विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं एवं निर्यातकों के साथ किसानों को जुड़ने के लिए सशक्‍त व संरक्षित करता है।

Wednesday, September 16, 2020

दो अलग-अलग सुरक्षा क्षेत्रों में प्राप्त किए गए लाभ प्राप्त करने का प्रस्ताव एक व्यक्ति गिरफ्तार As माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें पीओ घोषित किया गया।



 दो अलग-अलग सुरक्षा क्षेत्रों में प्राप्त किए गए लाभ प्राप्त करने का प्रस्ताव एक व्यक्ति गिरफ्तार As माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें पीओ घोषित किया गया।
 
दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस स्टेशन बदरपुर के कर्मचारियों ने दो वर्षों के बाद एक पीओ अर्थात् खालिद s / o गुंगा आर / ओ विलेज- शिकारपुर, जिला- नूंह (HR) को गिरफ्तार किया है।

 टीम और संचालन: -
 पीएस बदरपुर का एक समर्पित पीओ स्टाफ जिसमें एचसी नासिर हुसैन और एचसी राहुल शामिल हैं।  विजय पाल दहिया एसएचओ / बदरपुर और श्री गुरुसेवक सिंह एसीपी / बदरपुर दिल्ली की संपूर्ण निगरानी का गठन किया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया।  स्टाफ को पता चला कि एक आरोपी खालिद s / o गुंगा आर / ओ विलेज- शिकारपुर जिला- नूंह (एचआर), उम्र 26 साल को मामले में गिरफ्तार किया गया था।  दिल्ली।  परीक्षण के दौरान, आरोपी माननीय न्यायालय के सामने उपस्थित नहीं हुए।  29/05/2018 को, श्री गौरव गुप्ता / साकेत कोर्ट की माननीय अदालत ने उन्हें उपरोक्त मामले में घोषित अपराधी घोषित किया।  स्टाफ ने उसे कई बार उसके घर पर खोजा लेकिन वह वहां नहीं मिली।  इसके बाद, कर्मचारियों ने अपने स्रोतों को विकसित किया और यह पता चला कि आरोपी टाउरू शहर में फाइबर की निजी दुकान चलाते हैं।  अंतत: 15/09/2020 को, उसे जिले के नूर (HR) के तूरू शहर से गिरफ्तार किया।  गिरफ्तारी के बाद, उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और जेसी रिमांड पर भेज दिया गया।
 अधिकृत व्यक्ति की प्रोफाइल:   अभियुक्त खालिद s / o गुंगा आर / ओ विलेज- शिकारपुर जिला- नूंह (HR), उम्र 26 वर्ष 6 वीं कक्षा तक पढ़ी थी।  उसके खिलाफ पिछली कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है।
                                                                         (आर.पी. मीणा) आई.पी.एस.
 डीवाई।  पुलिस के सदस्य
 दक्षिण पूर्व जिला दिल्ली

Tuesday, September 15, 2020

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने सोने और बेस मेटल्स की कीमतों को सपोर्ट दिया; क्रूड ऑयल कमजोर डिमांड के कारण निगेटिव ट्रेड किया।

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने सोने और बेस मेटल्स की कीमतों को सपोर्ट दिया; क्रूड ऑयल कमजोर डिमांड के कारण निगेटिव ट्रेड किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से स्पॉट गोल्ड और बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला। कॉपर को हालांकि लाल रंग में कारोबार करना पड़ा क्योंकि लाल धातु की इन्वेंट्री में गिरावट आ रही है। महामारी के कारण क्रूड ऑयल की कम मांग के कारण कीमतों में गिरावट आई है। ओपेक ने कहा कि वैश्विक तेल मांग में चालू वर्ष में 9.46 मिलियन बीपीडी की गिरावट हो सकती है। श्री प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड।
सोना
यू.एस. डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कठोर रुख की अपेक्षाओं के बीच सोमवार को स्पॉट गोल्ड में 0.77% की वृद्धि हुई और यह 1956.4 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
अमेरिकी कांग्रेस और व्हाइट हाउस के वार्ताकार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के लिए एक डील कर सकते हैं, जिससे निवेशक पीली धातु की ओर शिफ्ट हो सकते हैं। ब्रेक्जिट डील की बढ़ती चिंताओं ने भी पीली धातु को सपोर्ट किया। 
यूरोपीय संघ ने यू.के. से इस महीने के अंत तक इंटरनल मार्केट बिल को वापस लेने की मांग की है, जिस पर हाउस ऑफ कॉमन्स को वोट देना है। 
दुनिया भर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से सोने की कीमतों को और सपोर्ट मिला। निवेशकों के बीच ग्लोबल आर्थिक सुधार की उम्मीद कम हुई। सोने की कीमतें आज के सत्र में एमसीएक्स पर अधिक होने की उम्मीद है।
क्रूड ऑयल 
वैश्विक महामारी के कारण क्रूड ऑयल की मांग पर बढ़ती चिंताओं के बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.19% की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, लीबिया में तेल उत्पादन फिर शुरू होने से मैक्सिको की खाड़ी से उठने वाले तूफान की चिंताओं पर काबू पाया गया।
लीबिया ने लॉकडाउन के महीनों के बाद तेल उत्पादन फिर से शुरू किया है। ग्लोबल क्रूड मार्केट में लीबिया के तेल उत्पादन में एक मिलियन बीपीडी से अधिक की वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि, क्रूड की मांग के लिए चिंता बनी हुई है।
ओपेक और सहयोगियों की 17 सितंबर 2020 को बैठक है। ओपेक का कहना है कि  ग्लोबल ऑयल डिमांड में 2020 में 9.46 मिलियन बीपीडी की गिरावट आई है, जो अनुमान से कहीं अधिक है।
क्रूड की कमजोर वैश्विक मांग और बढ़ी हुई तेल आपूर्ति से क्रूड की कीमतों को और नुकसान हो सकता है। आज के सत्र में एमसीएक्स पर तेल की कीमतें कम होने की उम्मीद है।
बेस मेटल्स 
एलएमई पर बेस मेटल्स में मजबूती आई क्योंकि चीन से औद्योगिक धातु की मांग बढ़ गई। कमजोर डॉलर ने बेस मेटल की कीमतों को और बढ़ा दिया। हालांकि, अमेरिकी और चीन के बीच बढ़ते तनाव और कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों ने कीमतों को नियंत्रित रखा। 
चीनी बैंकों ने इकोनॉमिक रिवाइवल का समर्थन करने के प्रयास के तौर पर पिछले महीने लोन डिस्बर्समेंट में वृद्धि की, जिसने बेस मेटल्स की कीमतों को और बढ़ा दिया। पीपुल्स बैंक ऑफ़ चाइना की ओर से अगस्त 2020 में 1.28 ट्रिलियन युआन या 187.25 बिलियन डॉलर का लोन डिस्बर्स किया, जो जुलाई-2020 में स्वीकृत लोन की राशि से 29% अधिक है।
चीन के रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन में 2.8% की वृद्धि हुई जबकि रिफाइंड निकल उत्पादन में 15% की वृद्धि हुई।
कॉपर
एलएमई कॉपर की इन्वेंट्री में गिरावट के कारण एलएमई कॉपर 0.7% कम हो गया, जिसकी वजह डॉलर की कमजोरी और चीन से उच्च मांग भी है। कॉपर की कीमतें आज के सत्र में एमसीएक्स पर अधिक होने की उम्मीद है।

द्वारा: श्री प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च, नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड।
15 सितंबर 2020

एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एमजी लॉन्च करेगी Gloster, भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल1) प्रीमियम एसयूवी।

एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एमजी लॉन्च करेगी Gloster, भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल1) प्रीमियम एसयूवी।

 

रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के भविष्य की ओर लेकर जा रहा है और इस दिशा में अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। एमजी ने एक नए चरण में प्रवेश किया है और हमें स्मार्ट मोबिलिटी की एक नई लहर में ले जाने को लेकर उत्साहित हैं। एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ MG Gloster की पेशकश इसी कड़ी में एक प्रयास है। Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी होने का गौरव हासिल करेगी।

●     एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल एक एक्टिव सेफ्टी सिस्टम है जो आगे चल रहे वाहन के साथ सुरक्षित दूरी बनाते हुए धीमा और उस दूरी को बनाए रखकर सुरक्षा बढ़ाती है।

●     MG Gloster की एक और हाई-टेक ऑटोनॉमस फीचर का पता चला: एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

●     MG Gloster में बीएमडब्लू और वॉल्वो कारों जैसी इंटेलिजेंस फीचर मिलते हैं

 MG Gloster की ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM) और ऑटो पार्क असिस्ट (APA) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं। कार को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था।

 वीडियो लिंक- 

https://blogger.googleusercontent.com/img/proxy/AVvXsEj4VojeP-gUS4Irq84MWTh5EoL3sZkj9rL9cbgU-Ev-SyngukVe6JZkVF1-wfn0fbTwzybdbsnupHlBbYruou20Ebupb7RPhrjcMbztYChrEF3b-dnQQ-4v6HL6uTOPxz7WFv_416jUjt_v0TH2DiL7ypS3fdJ864GG4DqQeXWYYToftxs=s0-d-e1-ft MG Gloster to come with Adaptive Cruise Control...

 एमजी मोटर इंडिया के बारे में 

1924 में यूके में स्थापित मॉरिस गैराज वाहन अपनी स्पोर्ट्स कारों, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिए विश्व प्रसिद्ध थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों और यहां तक कि ब्रिटिश शाही परिवार सहित कई मशहूर हस्तियों के बीच एमजी वाहनों की बहुत मांग थी। खासकर उनके स्टाइल, एलिगेंस और स्पिरिटेड परफॉर्मंस के लिए। यूके के एबिंगडन में 1930 में स्थापित एमजी कार क्लब के हजारों लॉयल फैन हैं, जो इसे किसी एक कार ब्रांड के दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक बनाता है। एमजी पिछले 96 वर्षों में एक मॉडर्न, फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव ब्रांड के रूप में विकसित हुआ है। एमजी मोटर इंडिया का अपना कार विनिर्माण संयंत्र गुजरात के हलोल में है।

चोरी और ठगी का शिकार ट्रक उद्योग, तकनीक ही आखिरी सहारा।

चोरी और ठगी का शिकार ट्रक उद्योग, तकनीक ही आखिरी सहारा।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

 15 , सितंबर 2020: यदि आप एक ट्रक मालिक हैं, तो आपको मेहनत की कमाई खोने का खतरा हो सकता है। 2020 लगभग जा ही चुका है, तकनीक तेज़ी से विकसित हो रही है, और ठगी करने वाले पहले से कहीं अधिक सक्रिय एवं शक्तिशाली हैं। अक्सर मामूली शिक्षा और कम सूचित समुदायों से आने वाले ट्रक मालिक आमतौर पर ठगों के आसान लक्ष्य बन जाते हैं। नकली ट्रांसपोर्टर्स, चोरों से लेकर बहुरूपियों तक बहुत सारे स्कैमर हैं जो निर्दोष और अनजान ट्रक मालिकों का शिकार करते हैं। लेकिन ट्रक मालिक नयी तकनीक के उपयोग के साथ अपने व्यवसाय की सुरक्षा कर रहे हैं। सेंसर और सॉफ्टवेयर्स के क्षेत्र में नवाचार भारत में परिवहन के सुनहरे युग का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। कई स्टार्टअप हैं जो ट्रक मालिक की विभिन्न समस्याओं को हल करने पर काम कर रहे हैं। गुड़गाँव का  WheelsEye   भी ऐसा ही एक युवा स्टार्टअप है जो लाखों ट्रक मालिकों को प्रौद्योगिकी अपनाने, लाभप्रदता और व्यावसायिक सुरक्षा बढ़ाने में मदद कर रहा है।

 हाल ही में हुई एक घटना के बारे में, गुरुग्राम से एक ट्रक मालिक बुलंद सिंह बताते हैं कि कैसे एक व्यक्ति ने ट्रांसपोर्टर होने का दावा करते हुए उससे 15,000 रुपये की ठगी की थी। इस व्यक्ति ने ट्रांसपोर्टरों के एक फेसबुक ग्रुप के माध्यम से उनसे संपर्क किया। इस तरह के फेसबुक ग्रुप आजकल आम हैं। एक ट्रक मालिक आमतौर पर कम से कम 8-10 ऐसे फेसबुक ग्रुप का हिस्सा होता है। ठग ट्रांसपोर्टर होने का दावा करता है और चक्कर लगाने के लिए आकर्षक भाड़ा दिखता है। सौदा फेसबुक / बिना मिले फ़ोन पर ही तय होता है। लेकिन जब ट्रक लोडिंग गंतव्य तक पहुँचता है, तो ड्राइवर से नकद और डीज़ल लूट लिया जाता है । यदि लूट शुरुआत में नहीं होती तो वह होता है जो बुलंद सिंह के साथ हुआ। फेसबुक या व्हाट्सऐप से किये सौदों में ट्रक मालिकों को कई बार 10% शेष राशि का भुगतान नहीं किया जाता है और ठग बस गायब हो जाता है।

 ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि बुलंद सिंह के पास उस व्यक्ति के नकली या असली होने का पता लगाने का कोई तरीका नहीं था। इस तरह के धोखाधड़ी को बढ़ावा देने में सेक्टर का बिखरा हुआ होना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बहुत कम परिवहन कंपनियां और मालिक संस्थागत तरीके से काम करते हैं। आधिकारिक ईमेल आईडी और पक्का कागज़ी काम का उपयोग कम ही किया जाता है। अधिकांश कार्य प्रबंधन आमतौर पर सामान्य ईमेल आईडी या व्हाट्सऐप के माध्यम से होता है। कई ट्रक मालिक आधुनिक ट्रक स्टार्टप्स के साथ जुड़ रहे हैं। पारदर्शिता के साथ काम करके उचित भाड़ा व् रिटर्न लोड सुनिश्चित किया जा सकता है। तमाम पारम्परिक परिवहन कंपनियां भी प्रौद्योगिकी में बड़ा निवेश कर रही हैं, ताकि ट्रक मालिकों को पारदर्शी  सुविधाएँ देकर व्यापार बढ़ाया जा सके।

 दिलचस्प बात यह है कि प्रौद्योगिकी सबसे अप्रत्याशित स्थानों में ट्रक मालिकों को सक्षम बना रही है। हिमाचल प्रदेश से WheelsEye  के सेल्स प्रतिनिधि संजीव कुमार बताते हैं कि कैसे प्रौद्योगिकी हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में ट्रक चालकों की मदद कर रही है। “आमतौर पर भारत में पहाड़ के लोग अभी भी 2G और छोटे फोन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब ट्रक मालिकों और ट्रक प्रबंधन की बात आती है, तो वे बड़े शहरों में अपने समकक्षों की तरह प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं। ” संजीव बताते हैं

 वह आगे कहते हैं, “जब मैंने इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया, तो मुझे लगा कि ट्रक मालिकों को ट्रक प्रबंधन तकनीक खरीदने के लिए राजी करना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन ट्रक सुरक्षा, चोरी-रोधी तकनीक और सुरक्षित डिजिटल भुगतान पर ध्यान केंद्रित करके, मैं मेट्रो शहरों के बराबर सेल्स करने में सक्षम रहा हूं। बाजार की प्रतिक्रिया ट्रक मालिकों को सक्षम करने की स्पष्ट आवश्यकता दर्शाती है। ”

“WheelsEye  ने जीपीएस के साथ-साथ विभिन्न प्रौद्योगिकी सेवाओं जोड़कर जीपीएस तकनीक को बदल कर रख दिया है। ट्रक मालिक अब केवल ट्रक पर नज़र रखने तक सीमित नहीं हैं। व्यवसाय संचालन के वास्तविक समय दृश्यता के साथ, ट्रक मालिक तत्काल एवं नाप तौल कर निर्णय ले सकते हैं। वे अपने व्यावसायिक लक्ष्यों की योजना भी बना सकते हैं और पारदर्शिता के साथ इसका पीछा कर सकते हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह 2G पर चलता है”  उत्तरी राज्यों के वरिष्ठ सेल्स अधिकारी मोहित सैनी बताते हैं

एक अलग घटना में, मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित एक ट्रक मालिक गौरव त्रिवेदी WheelsEye  की मदद से महज 60 मिनट में अपने चोरी हुए ट्रक को बरामद करने में सफल रहे। उन्होंने अपने WheelsEye ऐप पर ट्रक की संदिग्ध गति विधि देखी और ट्रक चालक से संपर्क किया। तब पता चला कि ट्रक चोरी हो गया था। उनके ट्रक चालक को रतहारा, रीवा में एक व्यक्ति ने संपर्क किया और कहा कि ट्रक के मालिक गौरव ने तत्काल डिलीवरी के लिए ट्रक मंगाया है। बात पर विश्वास करके भोले से ड्राइवर ने चाबी चोर को थमा दी।

 आखिरकार, ड्राइवर से संपर्क करने के बाद, यह गौरव को स्पष्ट हो गया कि ट्रक चोरी हो गया था।  इसलिए, उन्होंने अपने WheelsEye  ऐप से ट्रक के इग्निशन को बंद कर दिया और निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित किया। आखिरकार, चोर पकड़ा गया और ट्रक बरामद हुआ। आखिर में गौरव त्रिवेदी ने राहत की सांस ली। गौरव की तरह, अनगिनत ट्रक मालिकों ने WheelsEye  ऐप की मदद से ट्रक चोरी को रोक दिया है और चोरी हुए ट्रकों को बरामद किया है।

 ट्रकिंग उद्योग में सुरक्षित डिजिटल भुगतानों को अपनाने और महत्व पर बोलते हुए, व्हील्सई के प्रवक्ता, सोनेश जैन ने साझा किया कि “हाल ही में WheelsEye  के नाम पर पैसे मांगने की कुछ शिकायतें सामने आयी हैं। मजबूत प्रणालियों के चलते, हमने तेजी से उन पर काम किया और तुरंत उसका समाधान किया। इससे हमें ग्राहकों के साथ अधिक विश्वास बनाने में मदद मिली। अब हर बार जब कोई ट्रक मालिक WheelsEye  ऐप पर ख़रीददारी के लिए पैसा खर्च करता है, तो वह अधिक आश्वस्त महसूस करता है, और अंततः खुश होता है। ”
स्वाभाविक तौर से, ट्रक मालिक होने के नाते आप कई सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ काम करेंगे, और कितना भी बच लें, ठग मीठी बात के बहाने, घोटाला करने की कोशिश करेंगे। लेकिन सुचारु जानकारी, टेलीमैटिक्स तकनीक का ट्रक प्रबंधन में गहन उपयोग के साथ आप ठगी को ठप्प कर सकते हैं। तकनीक की सहायता से ट्रक मालिक अब पहले से कहीं अधिक सक्षम हैं। WheelsEye जैसे स्टार्टअप की मदद से, वे अपने व्यवसाय को सुरक्षित और विकसित कर रहे हैं।

Friday, September 11, 2020

हेलमेट मैन बनारस मे चालान वाले लोगों को दे रहे हैं निशुल्क हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा।

हेलमेट मैन बनारस मे चालान वाले लोगों को दे रहे हैं निशुल्क हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा।
रिपोर्ट:संजीव भाटी(  ग्रेटर नोएडा DTN)

अगर जिन का चालान हो गया है हेलमेट का और उन्होंने राजस्व में पैसा जमा कर दिया है. तो वह अपनी रसीद लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर नगवा पुलिस चौकी के पास सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार उन सभी लोगों को एक हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी दे रहे हैं।
उनका मकसद है सरकार अपना राजस्व भरने के लिए लोगों की प्रतिदिन मास्क के नाम पर और हेलमेट के नाम पर लाखों रुपए वसूल कर रही है लेकिन बदले में जनता को कुछ दे नहीं रही. और सड़क पर प्रतिदिन चालान के नाम पर आम लोगों पुलिस प्रतिदिन कानून का हवाला देकर प्रताड़ित करके अवैध वसूली भी करने में लगी हुई है. जो कहीं ना कहीं सड़कों पर प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड दिख रहा है. जो लॉकडाउन के समय पुलिस सड़क पर भूखे लोगों को खाना खिलाते देखी जाती थी अब कुछ और ही दिख रही है।
इसलिए हेलमेट  मैन लोगों की मदद करने के लिए जिन का चालान हो गया है उन्हें निशुल्क हेलमेट दे रहे हैं और साथ में पांच लाख की बीमा भी. ताकि भविष्य में दुर्घटना होने पर लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके. हेलमेट मैन अपना अभियान बिना किसी से मदद लिए हुए कार्य करते रहते हैं।
हेलमेट मैन पिछले 6 साल से सड़क पर लोगों को हेलमेट बांटने का कार्य कर रहे हैं और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें भी देते रहते हैं. ताकि भारत संपूर्ण नागरिक साक्षर बने और देश सड़क दुर्घटना मुक्त बने।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में 222.17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में 222.17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 464 परिवारों को घर, 131 करोड़ रुपये की लागत से शुद्ध पानी पहुँचाने की पाइपलाइन, 40 करोड़ का वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तथा सड़क व तालाब जैसे विकास कार्य जनता को समर्पित किये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनलॉक की शुरूआत कर विकास को आगे बढाने का नया सूत्र दिया जिसके परिणामस्वरुप आज हम इन विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।
राज्य में लॉकडाउन के बाद बिजली की खपत बढ़ी है। गुजरात स्टार्टअप की स्पर्धा में पहले नम्बर पर आया है | साथ ही गुजरात निर्यात और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी देश भर में सर्वप्रथम रहा है।

11.09.2020
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए अहमदाबाद जिला और शहर में 222.17 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें गांधीनगर क्षेत्र के लिए 45.97 करोड़ रुपये के 306 विकास कार्य और अहमदाबाद क्षेत्र के लिए 176 करोड़ रुपये के 4 विकास कार्य शामिल हैं। श्री शाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 464 परिवारों को घर, 131 करोड़ रुपये की लागत से शुद्ध पानी पहुँचाने की पाइपलाइन, 40 करोड़ का वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तथा सड़क व तालाब जैसे विकास कार्य जनता को समर्पित किये। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपानी, मंत्री श्री आर सी फलदू , कई विेधायक, अहमदाबाद की मेयर और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनलॉक की शुरूआत कर विकास को आगे बढाने का नया सूत्र दिया है। जिसके परिणामस्वरुप आज हम इन विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं |" श्री अमित शाह ने कहा कि “सर्वे के अनुसार राज्य में लॉकडाउन के बाद बिजली की खपत बढ़ी है। गुजरात स्टार्टअप की स्पर्धा में पहले नम्बर पर आया है | साथ ही गुजरात निर्यात और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी देश भर में सर्वप्रथम रहा है |
     
श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना संकट के समय में मास्क, सेनिटाइजर का वितरण और मरीजो के लिए भोजन और डॉक्टरी सेवाओं का प्रबंधन अपनी जान को जोखिम में डालकर किया है। इसी दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता संक्रमित भी हुए और कई कार्यकर्ताओं को अपनी जान भी गवानी पड़ी। फिर भी उनका हौसला व उत्साह मानव सेवा के लिए बरकरार है। कार्यकर्ताओ ने सम्रग गुजरात मे निःस्वार्थ सेवा भाव से मानवता की महक फैलाई है।
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने श्री अमित शाह का इन विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "कोरोना के साथ जीना है और विकास को भी आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात मे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है और कोविड संकट के बीच भी राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।

Thursday, September 10, 2020

ड्राइवर सीज मसाज फीचर, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिजन वार्निंग के साथ आएगी।

ड्राइवर सीज मसाज फीचर, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिजन वार्निंग के साथ आएगी।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल1) प्रीमियम एसयूवी होगी।

 एमजी मोटर इंडिया देश में अपनी अगली पेशकश - Gloster के साथ स्मार्ट मोबिलिटी की एक नई लहर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि यह लक्जरी कार ब्रांड स्टेज में प्रवेश कर रही है। आगामी MG Gloster को पाथब्रेकिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें ड्राइवर सीट मसाज, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिजन वार्निंग शामिल हैं। Gloster की ड्राइवर सीट 12 तरह से इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट विकल्प के साथ आएगी जिसमें पोजिशन को प्री-सेट करने के दो मेमोरी सेट ऑप्शन मिलेंगे। इलेक्ट्रिकली एडजस्ट की जाने सकने वाली सीट प्री-सेट पोजिशन पर एक बटन दबाकर ही लौट आती है और मेमोरी सीटिंग दो सुरक्षित सीटिंग पोजिशंस में रख सकती है। 

 MG Gloster को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और यह देश में प्रीमियम एसयूवी जैसे लैंड क्रूजर प्राडो को टक्कर देगी।

 एमजी मोटर इंडिया के बारे में

1924 में यूके में स्थापित मॉरिस गैराज वाहन अपनी स्पोर्ट्स कारों, रोडस्टर्स और कैब्रियोलेट सीरीज के लिए विश्व प्रसिद्ध थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों और यहां तक कि ब्रिटिश शाही परिवार सहित कई मशहूर हस्तियों के बीच एमजी वाहनों की बहुत मांग थी, उनके स्टाइल, एलिगेंस और स्पिरिटेड परफॉर्मंस के लिए। यूके के एबिंगडन में 1930 में स्थापित एमजी कार क्लब के हजारों लॉयल फैन हैं, जो किसी भी कार ब्रांड के दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक है। एमजी पिछले 96 वर्षों में एक मॉर्डन, फ्यूचरिस्टिक और इनोवेटिव ब्रांड के रूप में विकसित हुआ है। एमजी मोटर इंडिया का अपना कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के हलोल में है।

बेंचमार्क सूचकांक लाल रंग में बंद हुए; निफ्टी 11,300 मार्क से नीचे, सेंसेक्स में 171 अंक की गिरावट।

बेंचमार्क सूचकांक लाल रंग में बंद हुए; निफ्टी 11,300 मार्क से नीचे, सेंसेक्स में 171 अंक की गिरावट।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

 आज के कारोबारी सत्र में फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट की वजह से प्रमुख भारतीय सूचकांक लाल रंग के साथ बंद हुए।

 निफ्टी 0.35% या 39.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,278 अंक पर बंद हुआ और 11,300 अंक से नीचे आ गया, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.45% या 171.43 अंक की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ।

ज़ी एंटरटेनमेंट (3.06%), टाटा स्टील (3.57%), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.68%), सिप्ला (2.73%), और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (2.39%) निफ्टी के टॉप गेनर थे, जबकि एसबीआई (4.09%), गेल (3.38%), बजाज फिनसर्व (2.89%), एक्सिस बैंक (2.73%), और IOC (2.60%) निफ्टी में टॉप लूजर थे।

बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप क्रमशः 0.28% और 0.94% की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक को 2% से अधिक का नुकसान हुआ, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी में भी आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

जी एंटरटेनमेंट

ज़ी एंटरटेनमेंट के स्टॉक्स में 3.06% की बढ़ोतरी हुई और ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म की ओर से स्टॉक पर 'बाय' कॉल बनाए रखने के बाद इसने 202.30 रुपए पर कारोबार किया। स्टॉक की टारगेट प्राइज बढ़ाकर 275 रुपए प्रति शेयर किया है।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के स्टॉक में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई और ग्लोबल फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक को अपग्रेड कर शेयरों के लिए 200 रुपए का टारगेट मूल्य बनाए रखा और इसके बाद उसने 140.65 रुपए पर कारोबार किया।

 डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज

कंपनी ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए भारत में ब्रांड नाम "रेडीएक्स" के तहत रेमेडिसविर लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के शेयरों में 1.67% की तेजी आई और इसने 4,,421.50 रुपए पर कारोबार किया।

 भारत डायनामिक्स

भारत डायनामिक्स के स्टॉक्स में 5.14% की गिरावट आई और उसने 314 रुपए पर कारोबार किया, जब कंपनी ने यह जानकारी दी कि सरकार अपनी कुल पेड-अप कैपिटल की 10% हिस्सेदारी या 18,338,125 इक्विटी शेयर बेचेगी।

 एसएमएल इसुजु लिमिटेड

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 52.26 करोड़ रुपए के नेट लॉस नुकसान की सूचना दी। इसके बाद एसएमएल इसुजु लिमिटेड के शेयरों में 2.59% की गिरावट दर्ज की गई और इसने 402.15 रुपए पर कारोबार किया।

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 1.75% हिस्सेदारी के बदले में कंपनी की रिटेल यूनिट में 7,500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की और इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 2.68% की बढ़ोतरी हुई और इसने 2,163.55 रुपए पर कारोबार किया।

सीजी पॉवर और औद्योगिक समाधान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 288.06 करोड़ का नेट लॉस उठाया और जून तिमाही में उसके राजस्व में भी जोरदार गिरावट दर्ज हुई। कंपनी के शेयरों में 4.97% की गिरावट दर्ज की गई और इसने 22.00 रुपए पर कारोबार किया।

 भारतीय रुपया

अस्थिर घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.53 रुपए पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट से मिश्रित संकेत

ग्लोबल आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एशियाई शेयरों में आज के सत्र में गिरावट दर्ज की गई जबकि दिन के दौरान यूरोपीय स्टॉक हरे रंग में बंद हुए। नैस्डैक, निक्केई 225, और हैंग सेंग में क्रमशः 4.11%, 1.04% और 0.63% की गिरावट आई, जबकि एफटीएसई 100 और एफटीएसई एमआईबी में 0.71% और 0.50% की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत अनुमति दिए जाने के फ़ैसले को पथप्रदर्शक और ऐतिहासिक बताया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत अनुमति दिए जाने के फ़ैसले को पथप्रदर्शक और ऐतिहासिक बताया।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

मोदी सरकार के श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देने के फ़ैसले से दरबार साहिब और पूरे विश्व में उनकी संगत के बीच सेवाभाव और अधिक गहरा होगा।
वाहे गुरु जी ने यह सेवा करने का मौका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया यह बहुत सौभाग्य की बात है
श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देना एक पथप्रदर्शक निर्णय है जो फिर एक बार हमारे सिख बहनों और भाइयों की सेवा की उत्कृष्ट भावना को प्रदर्शित करेगा।
10.09.2020
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हरमंदिर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत अनुमति दिए जाने के फैसले को पथप्रदर्शक और ऐतिहासिक बताया है। अपने ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि “श्री दरबार साहिब की दिव्यता हम सबको शक्ति प्रदान करती है। कई दशकों से दुनियाभर में व्याप्त संगत उनकी सेवा नहीं कर पा रही थी। मोदी सरकार के श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देने के फैसले से दरबार साहिब और पूरे विश्व में उनकी संगत के बीच सेवाभाव और अधिक गहरा होगा। यह हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है”।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “वाहे गुरु जी ने यह सेवा करने का मौका प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया यह भी बहुत सौभाग्य की बात है। श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए की अनुमति देना एक पथप्रदर्शक निर्णय है जो फिर एक बार हमारे सिख बहनों और भाइयों की सेवा की उत्कृष्ट भावना को प्रदर्शित करेगा”।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (09.09.2020) को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब, पंजाब संस्था को एफसीआरए पंजीकरण की मंज़ूरी प्रदान की। इस संस्था ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत 27.05.2020 को आवेदन किया था। यह पंजीकरण जारी होने की तारीख़ से 5 साल तक वैध रहेगा। 

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब के पंजीकरण को मंज़ूरी देने से पहले, इस संस्था के आवेदन की एफसीआरए, 2010 और विदेशी अंशदान (विनियमन) नियम (एफसीआरआर), 2011 के अंतर्गत जाँच की गई। संबंधित क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी और इस संस्था द्वारा आवेदन के साथ दिए गए दस्तावेज़ों के आधार पर यह निर्धारित हुआ कि यह संस्था एफसीआरए, 2010 और उसके अंतर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार निर्धारित मानदंडों को पूरा करती है।

पंजाब के अमृतसर में स्थित और गोल्डन टेम्पल के नाम से प्रसिद्ध, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब संस्था की स्थापना 1925 में सिख गुरुद्वारा अधिनियम के तहत हुई थी। इसका उद्देश्य जनता/श्रद्धालुओं को चौबीस घंटे फ्री लंगर उपलब्ध कराना, गरीब और ज़रूरतमंदों, छात्रों को वित्तीय सहायता देना, ज़रूरतमंद लोगों को चिकित्सा के लिए वित्तीय मदद देना और प्राकृतिक आपदा के समय सेवा प्रदान करना है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए संस्था को घरेलू दान मिल रहा था। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब यह संस्था एफसीआरए, 2010 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए बताए गए उद्देश्यों को पूरा के लिए विदेशों से भी अंशदान हासिल कर सकती है।

Wednesday, September 9, 2020

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा “पीएम स्वनिधि योजना कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा “पीएम स्वनिधि योजना कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

“स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘पीएम स्वनिेधि’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है”

“पीएम स्वनिधि छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है”

“भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं”

भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए एक जून 2020 को ‘पीएम स्‍वनिधि’ योजना की शुरूआत की थी
09.09.2020
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि “पीएम स्वनिधि योजना कोरोना के समय करोड़ों गरीबों की सहायता कर उन्हें आजीविका से पुन: जोड़ने का काम कर रही है”। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मध्‍यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ “स्‍वनिधि संवाद’’ के बाद अपने ट्वीट्स में श्री शाह ने कहा कि “स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘पीएम स्वनिेधि’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है”।

इस महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि “पीएम स्वनिधि छोटे व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने व नये भारत की दिशा में एक अहम भूमिका निभा रही है”। केन्द्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं”। 

भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए एक जून 2020 को ‘पीएम स्‍वनिधि’ योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण ले सकते हैं जिसे एक वर्ष की अवधि में मासिक किश्तों में चुकाना होगा। समय पर या जल्दी ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत की सालाना ब्याज सब्सिडी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में  त्रैमासिक आधार पर डाल दी जाएगी। ऋण के शीघ्र पुनर्भुगतान पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। यह योजना कैश बैक प्रोत्साहन के रूप में हर महीने 100 रुपये तक की राशि देते हुए डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा देती है। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर्स समय पर/जल्दी ऋण चुकाते हुए क्रेडिट सीमा को बढ़ाने की सुविधा का लाभ उठाकर आर्थिक प्रगति की राह पर आगे बढ़ने की अपनी महत्वाकांक्षा को भी पूरा कर सकते हैं।

टीसीएल ने आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद से हाथ मिलाया,देशभर में खेलों को बढ़ावा देने का लक्ष्य।

टीसीएल ने आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद से हाथ मिलाया,देशभर में खेलों को बढ़ावा देने का लक्ष्य।
 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए टीम का प्रायोजक बना, इसका उद्देश्य पूरे देश में क्रिकेट के
जुनून को बढ़ाना और साथ ही खेलप्रेमियों के व्यापक वर्ग का मनोरंजन करना है 

 09 सितंबर, 2020: ग्लोबल टॉप-2 टेलिविज़न ब्रांड और प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सितंबर में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए उसके ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस रणनीतिक साझेदारी का व्यापक लक्ष्य टीसीएल की इंडिया-फर्स्ट अप्रौच और देश के व्यापक और तेजी से बढ़ते कस्टमर बेस के लिए अत्याधुनिक, इनोवेटिव मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को साबित करना है।

 टीसीएल की वृद्धि की बड़ी वजह तिरुपति, आंध्र प्रदेश में एलईडी पैनल कारखाना भी है जिसका लक्ष्य 2020 के अंत तक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनना है। 2400 करोड़ का यह कारखाना सालाना 8 मिलियन टीवी स्क्रीन पैनल और 30 मिलियन मोबाइल स्क्रीन बनाने में सक्षम है। इस कारखाने का शुभारंभ टीसीएल के भारत फर्स्ट अप्रौच को भी रेखांकित करता है, जो भारतीय कस्टमर्स के लिए किफायती स्मार्ट होम अप्लायंसेस बनाता है और उनकी पेशकश करता है। यह अप्लायंसेस अत्याधुनिक तकनीक के साथ मनोरंजन सॉल्युशन के तौर पर हमेशा उपलब्ध रहते हैं। मेड इन इंडिया फिलोसॉफी ने ब्रांड को स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में उभरते नेताओं में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद की है।
पार्टनरशिप पर बात करते हुए टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक चेन ने कहा, “सनराइजर्स हैदराबाद एक प्रॉमिसिंग टीम है जिसने अपने विशाल फैन-बेस के बीच क्रिकेट में सफलता और लोकप्रियता के लिहाज से ऊपर की ओर मूवमेंट किया है। टीम की प्रभावशाली और तेजी से बढ़ती पहुंच का लाभ उठाते हुए टीसीएल विजिबिलिटी को विस्तार देने और देशभर में अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूती देने में सक्षम होगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि रणनीतिक साझेदारी हमें पूरे भारत में क्रिकेट के लिए जुनून का लाभ उठाकर देशभर में खेलों को बढ़ावा देने का एक और मौका देती है। ”
इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ, के. षणमुघम ने कहा, “हम इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए टीसीएल के साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत उत्साहित हैं। टीसीएल एक जाना-पहचाना ब्रांड है और उनके साथ हमारे अलाइमेंट में हम मजबूती देखते हैं। अपनी साझेदारी के साथ, हम प्रशंसकों के लिए शानदार क्रिकेट क्षण बनाने और हर साल की तरह ठोस प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं। ”

 टीसीएल ने हाल ही में अपने 8K और 4K QLED टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं, जो क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी, हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल, पॉप-अप कैमरा, आईमैक्स एनहैंस्ड, और डॉल्बी विजन एंड एटमोस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स का दावा करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ साझेदारी और उसके साथ-साथ अत्याधुनिक नए लॉन्च भारत में टीसीएल के डोमेन लीडरशिप को सामने लाते हैं। टीम के साथ मिलकर ब्रांड को ब्रांड एक्टिवेशंस के जरिये इस खेल के प्रति देश के सामूहिक प्रेम का लाभ उठाते हुए कस्टमर के साथ रिश्तों को गहरा बनाने में मदद करेगा।

 मीडिया पूछताछ: रिमो बोस l rimobose@tcl.com l +91 9686672286

 टीसीएल के बारे में

टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और ग्लोबल उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है। चीन में 1981 में स्थापित यह कंपनी अब वैश्विक स्तर पर 160 से अधिक बाजारों में काम कर रही है। सिग्मेंटेल के अनुसार, Q1-Q3-2019 में बिक्री की मात्रा के मामले में टीसीएल ग्लोबल टीवी बाजार में 2वें स्थान पर है। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम उत्पादों से लेकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के अनुसंधान, विकास और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है।

Tuesday, September 8, 2020

ट्रेडइंडिया अपनी तरह का पहला वर्चुअल पैकेजिंग एक्सपो इंडिया 2020 आयोजित करेगा।

ट्रेडइंडिया अपनी तरह का पहला वर्चुअल पैकेजिंग एक्सपो इंडिया 2020 आयोजित करेगा।
गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

●       यह ट्रेडशो 24-26 सितंबर को आयोजित किया जाएगा

●       इस पैकेजिंग एक्सपो से पैकेजिंग उद्योग को बिजनेस के नए आइडिया पाने और नए आयामों तक पहुंचने में मदद मिलेगी

●       यह कार्यक्रम भारतीय पैकेजिंग उद्योग के ट्रेड और कॉमर्स को बढ़ाने के लिए उन्हें विश्व स्तरीय प्लेटफार्म देने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया है

 08 SEP : प्रवर्तक कोविड-19 एसेंसियल्स एक्सपो इंडिया की काफ़ी सफ़ल होने के बाद, ट्रेडइंडिया एक और नए व उद्यमी पहल के साथ आया है। ट्रेडइंडिया द्वारा आयोजित पैकेजिंग एक्सपो इंडिया एक वर्चुअल ट्रेड शो है जो पैकेजिंग उद्योग को डिजिटली दुनिया भर के खरीदारों से जुड़ने के लिए एक यथार्थ प्लेटफार्म का लाभ उठाने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। पैकेजिंग उद्योग को इस वर्चुअल ट्रेड कार्यक्रम के ज़रिये काफ़ी बढ़ावा मिलेगा, जिसमें मुख्य रूप से निर्माता, आपूर्तिकर्ता और निर्यातक होते हैं। इससे पैकेजिंग उद्योग की विभिन्न कंपनियों को आगंतुकों के सामने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने, स्थायी व्यापारिक भागीदारी को बढ़ावा देने, योग्य लीड पाने और वितरकों को असाइन करने में मदद मिलेगी।

दुनिया भर में पारंपरिक निर्यात बाज़ार कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के साथ ही इस महामारी को खत्म करने के लिए यात्राओं पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से काफ़ी कड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। ट्रेडइंडिया के वर्चुअल पैकेजिंग एक्सपो इंडिया 2020 से भारत और दुनिया भर के अनगिनत निर्यातकों और निर्माताओं को न केवल अपने उत्पादों की विस्तृत रेंज को प्रदर्शित करने की सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अर्थव्यवस्था की गतिविधियों का पहिया उत्पादकता के साथ लगातार घूमता रहे। इस वर्चुअल ट्रेड कार्यक्रम मार्केटर्स और उद्योग के प्रतिनिधियों को बेहद कम समय में ज़्यादा बिज़नेस के साथ संलग्न होने की सहूलियत मिलेगी, जिससे वे अपने संपूर्ण संचालन में ज़्यादा दक्ष और किफ़ायती बन सकते हैं।

इस साल घटित हुई घटनाओं के कारण खड़ी हुई परेशानियों की वजह से विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग ऑनलाइन डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जिसके साथ ही दुनिया भर के पैकेजिंग उद्योग के लाखों खरीददार और बिज़नेस अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे हैं। यह ट्रेड कार्यक्रम इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न आगंतुकों को सेवाएं दे रह है, जिसमें ट्रेडर्स, उपभोक्ता, उत्पादक, खरीददार, सेवा प्रदाता, मीडिया, निर्यातक, ई-कॉमर्स विक्रेता, आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम पैकेजिंग में शामिल 26 से ज़्यादा उत्पाद कैटेगरी और उद्योग प्रकारों को कवर किया जाना है।

इस लाभादायक वर्चुअल ट्रेड कार्यक्रम में कई तरह की सुविधाएं और फ़ायदे दिए जाने की योजना है, जैसे कि आकर्षक सेवाओं और सुविधाओं वाले कई प्रमुख स्टॉल की उपस्थिति। इस कार्यक्रम में संबंधित खरीदारों के साथ सीधी मीटिंग और अपॉइंटमेंट पेश करके स्थानीय और वैश्विक खरीदारों को बिज़नेस बढ़ाने का मौका भी दिया जाएगा। इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर खरीदार को उनके सवालों के जवाब मिले और बिज़नेस की मांगों को पूरा किया जाए। यह कार्यक्रम रिअल टाइम में लीड पाने और बिक्री करने के लिए लाइव चैट और नेटवर्किंग की सहूलियत देने के लिए भी तैयार है। इसमें ब्रांड के लोगो, मैसेजिंग, उत्पाद के डेमो, और डिजिटल हैंडआउट या ब्रोशर्स वाले कस्टमाइज्ड बूथ भी होंगे। विभिन्न डिजिटल उत्पाद लॉन्च और प्लेटफ़ॉर्म डिज़ाइन खरीदारों को लुभाने और संबंधित उद्योग के लॉजिस्टिक्स वितरण और पैकेजिंग की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी की कंपनियों और पैकेजिंग यूज़र्स के बीच सीधी मीटिंग से उन्हें कीमती लीड पाने और योग्य खरीदारों वाली टीम से जुड़ने के साथ अपने बिज़नेस की संपूर्ण विजिबिलिटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के विभिन्न स्तरीय ट्रेड एक्सपो के ज़रिये, आगंतुकों को उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किया जाने वाले आकर्षक और उच्च स्तरीय सेमिनार का अनुभव मिलेगा।

जबकि पिछले कोविड-19 वर्चुअल ट्रेड इवेंट में बहुत धूमधाम और खुशी के साथ सफलता मिली थी, पैकेजिंग इंडिया एक्सपो से काफ़ी उम्मीद है कि यह अपने पिछले इवेंट की तुलना में और भी अधिक व्यापक और सफल होगा। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक देशों के 100,000 से अधिक दर्शकों के साथ ही 120 से अधिक प्रदर्शकों के आने की उम्मीद है। इस आयोजन में दुनिया भर के 1800 से अधिक शहरों और 500 से ज़्यादा भारतीय शहरों के प्रतिभागियों का संगम देखने को मिलेगा। इस सम्मानित वर्चुअल ट्रेड इवेंट में शानदार 40% लीड कंवर्ज़न होने की उम्मीद है, जिससे महामारी के समय में बिज़नेस और सेल्स दोनों सशक्त बनेंगे।

जल्द ही आयोजित होने वाले इस ट्रेड मेले के बारे में बात करते हुए, ट्रेडइंडिया के सीओ और प्रवक्ता, संदीप छेत्री ने कहा, “इस साल घटित हुई अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से हम ऐसे क्षेत्रों में भी नए मौके और संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित हुए हैं, जिन्हें हम पहले नज़रअंदाज कर दिया करते थे। कोविड-19 महामारी निश्चित रूप से एक अप्रत्याशित घटना है, जिसने एक ऐसे युग की राह दिखलाई है जो ऐसी संभावनाओं के साथ ही चुनौतियों से भरा हुआ है, जिनसे नवाचार और दृढ़ता के साथ ही जीता जा सकता है।

हम वाकई यह मानते हैं कि पैकेजिंग इंडिया एक्सपो को इस महीने आयोजित किए गए कोविड-19 एसेंसियल एक्सपो की तुलना में ज़्यादा सराहा और पसंद किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक ही छत के नीचे पैकेजिंग उद्योग की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने वाला एकीकृत मंच स्थापित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। यह प्लेटफार्म एक प्रदर्शनी होने के अलावा पैकेजिंग उद्योग के ढेरों वितरकों और क्रेताओं के लिए एक शानदार बिज़नेस चैनल के रूप में सेवाएं देकर एक ताकतवर नेटवर्किंग और इंटरैक्शन के रूप में आगे बढ़ेगा।”    

ट्रेडइंडिया के बारे में:

TradeIndia.com भारत और दुनिया भर में स्थित छोटे व्यवसायों के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) पोर्टल है। यह पोर्टल 1996 में बिक्की खोसला ने शुरू किया था और इसे फ्लैगशिप कंपनी, इंफोकॉम नेटवर्क लिमिटेड के तहत संभाला जाता और प्रमोट किया जाता है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और पूरे भारत में 42 से अधिक शहरों में इसके शाखा कार्यालय हैं।