Saturday, September 26, 2020

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है।

26 सितंबर प्रतिवर्ष स्थिति को मुक बधिर दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है मुक बधिर की दुनिया भी अत्यंत एकाकी से भरा जीवन होता है 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

26 सितंबर 2020: जब इंसान के अंदर में बोलने और सुनने की क्षमता ही नहीं होती है तो पूरी दुनिया से उसके संवाद कट जाते हैं ऐसी स्थिति में ऐसे मुक बधिर दिव्यांगों की सहयोग के लिए सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ने दिव्यांग सहयोग सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जो 30 सितंबर तक चलेगी इस सप्ताह में सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट अपने कार्यकर्ताओं सहयोगियों एवं शुभचिंतकों के साथ मिलकर मुक बधिर  के यथा उचित इलाज हेतु प्रयासरत रहेगा  ऐसे दिव्यांगों को निशुल्क श्रवण उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे इनमें कम से कम सुनने की क्षमता का विकास हो सके  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट एक सामाजिक राष्ट्रहित में समर्पित लोग जन कल्याणकारी संस्था है मौके पर  संस्था की सचिव  श्रीमती शालिनी साहनी  एक मूक-बधिर  सुमन कुमारी के का  उनकी सांकेतिक भाषा में  साक्षात्कार लेते हुए  उनकी जीवन शैली के बारे में  और उनकी संवेदनाएं को समझने का प्रयास किया इस पूरे सप्ताह में आप सभी से अपील है कि इस दिव्यांग सहयोग सप्ताह में खुद हिस्सा लें एवं  सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment