Monday, August 31, 2020

कल दिनांक 31/07/2020 सुबह 10 बजे FILMS TODAY मैगजीन का विमोचन माननीय सांसद संजय सेठ जी के द्वारा होना है।


कल दिनांक 31/07/2020 सुबह 10 बजे FILMS TODAY मैगजीन का विमोचन माननीय सांसद संजय सेठ जी के द्वारा होना है। 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)
कल दिनांक 31/07/2020 सुबह 10 बजे FILMS TODAY मैगजीन का विमोचन माननीय सांसद संजय सेठ जी के द्वारा होना है। 
कार्यक्रम में रांची मेयर आशा लकड़ा जी, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम जी, कांके विधायक समरी लाल जी, सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जी, सचिव शालिनी शाहा जी, अनिल कुमार जी समाजसेवी युवा नेता भाजपा मौजूद रहेंगे।
स्थान- कांके रोड (मिशन गली),( सूर्यांश भारत मिशन ट्रस्ट ऑफिस)
      (प्रेमसन्स मोटर के ठीक सामने)
   संपर्क-अनिल कुमार -7070295192
    शालिनि शाहा- 9430108600

Sunday, August 30, 2020

भारत अर्थव्यवस्था और आपदा जोखिम प्रबंधन के संदर्भ में भविष्य के वैश्विक राजनीतिक ढांचे में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा ”: MoS (गृह) श्री नित्यानंद राय।

भारत अर्थव्यवस्था और आपदा जोखिम प्रबंधन के संदर्भ में भविष्य के वैश्विक राजनीतिक ढांचे में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा ”: MoS (गृह) श्री नित्यानंद राय।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

 श्री राय ने आपदा जोखिम प्रबंधन पर प्रधान मंत्री के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए 3-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के वैलेडिक्ट्री सत्र को संबोधित किया।

 नई दिल्ली: 29 अगस्त, 2020
 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्री नित्यानंद राय ने कहा है कि भारत अर्थव्यवस्था और आपदा जोखिम प्रबंधन (DRM) के संदर्भ में भविष्य के वैश्विक राजनीतिक ढांचे में अग्रणी भूमिका निभाएगा।  उन्होंने डीआरएम के लिए अपने प्रसिद्ध 10 सूत्री एजेंडे के माध्यम से प्रधान मंत्री श्री नरेंद मोदी के उत्साह और दृष्टि की पुष्टि की और आइटम 6 के अलावा एजेंडा के आइटम 5 को बनाए रखा, इसके अलावा आइटम 6 के लिए - विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क विकसित करें जो आपदा से संबंधित मुद्दों को पूरा करें।  जलवायु जोखिम प्रबंधन के लिए।
 राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (NIDM) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के गुरुवार, 27 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन के मान्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, श्री राय  हमारे देश में एस एंड टी प्रतिभा पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि एस एंड टी का मकसद अंतिम मील कनेक्टिविटी और हमारी मातृभूमि में हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
 अपने देश के आपदा समाधान से संबंधित विभिन्न घृणित और ज्वलंत सवालों के समाधान के लिए एक साथ सोचने, एक साथ बोलने और एक साथ आने के लिए एक मंच पर सबसे अच्छे दिमाग लाने के लिए एनआईडीएम और डीएसटी के प्रयासों की सराहना की।  प्रधान मंत्री श्री राय ने कहा कि 3 दिवसीय सम्मेलन के परिणामों और सिफारिशों को आने वाले समय में वास्तविकता का आकार दिया जाना चाहिए।
 सम्मेलन के संयोजक, प्रोफेसर अनिल के। गुप्ता, एचओडी, ईसीडीआरएम डिवीजन, एनआईडीएम ने सम्मेलन का एक सारांश प्रस्तुत किया और प्रमुख takeaways की गणना की।  कार्यकारी निदेशक एनआईडीएम, मेजर जनरल मनोज कुमार बिंदल ने आपदाओं, जलवायु और विकास के उभरते संदर्भों में इस घटना की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।  डॉ। जिगमेट टकपा, संयुक्त सचिव (एमओईएफ और सीसी) ने देश में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन (CCA) और DRR के लिए काम करने वाली सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।  श्री संजीव जिंदल, जेएस (डीएम) ने देश में प्रचलित आपदा प्रबंधन संस्थागत तंत्र और संकट के समय इसकी विविध भूमिकाओं के प्रति एकजुटता और दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
 25 अगस्त, 2020 को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को एसएंडटी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने संबोधित किया।  अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित जलवायु अनुकूलन योजना परियोजना के तहत किया गया था।  डॉ। अखिलेश गुप्ता, पूर्व सचिव यूजीसी, और सलाहकार, डीएसटी, जीओआई, के रूप में आयोजन समिति की कुर्सी ने संस्थागत मजबूती और अनुसंधान केंद्रित विज्ञान अनुप्रयोग और आपदा लचीलापन को एकीकृत करने के लिए नीति प्रक्रिया के एकीकरण और जलवायु की चुनौतियों का सामना करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।  देश में बदलाव।  सचिव डीएसटी डॉ। आशुतोष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण दिया, जबकि सचिव एनडीएमए, श्री जी वी। वी। सरमा ने एक विशेष संबोधन दिया, जिसमें जलवायु और आपदा लचीलापन के लिए डीएसटी द्वारा विज्ञान नवाचार और विज्ञान सहयोग की पहल पर प्रकाश डाला गया।  सदस्य एनडीएमए, श्री कमल किशोर ने अपनी टिप्पणी में प्रभावी परिणामों के लिए अनुसंधान डोमेन के विभिन्न आयामों के समन्वय की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।
 कार्यक्रम में भारत भर के विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों, एसएंडटी के प्रकाशकों, नीति नियोजकों, कार्यान्वयनकर्ताओं और चिकित्सकों ने भाग लिया और 10 से अधिक देशों के लोगों ने भी भाग लिया।

Friday, August 28, 2020

हर वर्ष देश व् समाज के लिए किये गए सामाजिक कार्य, सहयोग व् मदद करने वाले समाज सेवी व् देश प्रेमी बंधुओ को प्रात्साहित व् उनके उत्साहवर्धन के लिए महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन (NGO)शाहदरा, दिल्ली द्वारा महेंद्र रतन अवार्ड दिया जाता हैं|

हर वर्ष देश व् समाज के लिए किये गए सामाजिक कार्य, सहयोग व् मदद करने वाले समाज सेवी व् देश प्रेमी बंधुओ को प्रात्साहित व् उनके उत्साहवर्धन के लिए महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन (NGO)शाहदरा, दिल्ली द्वारा महेंद्र रतन अवार्ड दिया जाता हैं| 
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

वर्ष 2019-2020 के लिए प्रतिष्ठित “महेंद्र रतन अवार्ड” में भारतवर्ष से बहुत से लोगो से नामाकन किया जिसमे से कुल 12 लोगो को इस अवार्ड के लिए चुना गया| इस वर्ष लॉकडाउन व् कोरोना के कारण यह अवार्ड ऑनलाइन माध्यम से दिया गया|

बिहार से श्री जगन्नाथ दास व् श्री रोहित कुमार सिंह, हिसार हरियाणा से श्री महेंद्र सेतिया, लुधियाना पंजाब से श्री गगन सब्लोक, कौशाम्बी उत्तर प्रदेश से श्रीमती मंजू जैन, टोंक राजस्थान से श्रीमती संगीता बिलास्पुरिया, दिल्ली से श्री संजू शुक्ला(रविन्द्र), श्रीमती मंजू आहूजा, श्री राज कुमार भारद्वाज, श्री राहुल शर्मा, श्री अविनाश श्रीवास्तव, डॉ राम ब्रिज शर्मा वर्ष 2019-2020 के लिए “महेंद्र रतन अवार्ड” से नवाजे गए| महेंद्र रतन लाइफटाइम अचिवेमेंट अवार्ड मशहूर अभिनेता व् समाज सेवी श्री सोनू सूद जी को दिया गया|
महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन (NGO) के अध्यक्ष श्री रोहित जैन ने बताया की इस अवार्ड के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया जाता है उन लोगो को सम्मानित करने का जो कि निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से देश और समाज कि सेवा करते है| ऐसा करके न केवल समाजसेवी व्यक्तियों को सम्मान मिलता है वरन कई लोगो को प्रेरणा भी मिलती है| उन्होंने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई व् शुभकामनाये दी और साथ ही साथ इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन (NGO) के महासचिव श्री शुभम अग्रवाल का धन्यवाद किया|

Wednesday, August 26, 2020

बैंचमार्क इंडेक्स हरे रंग के साथ बंद; निफ्टी 11,500 के स्तर के पार, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल।

बैंचमार्क इंडेक्स हरे रंग के साथ बंद; निफ्टी 11,500 के स्तर के पार, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

ऑटो सेक्टर में बढ़त के कारण आज के सत्र में भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो सेक्टर के अलावा बैंकों, पॉवर, मेटल्स और आईटी शेयरों में खरीदारी देखी गई।

निफ्टी 0.67% या 77.35 अंक चढ़कर 11,549.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.59% या 230.04 अंक बढ़कर 39,073.92 पर बंद हुआ।एंजेल ब्रोकिंग

लगभग 1105 शेयरों में गिरावट आई, 1528 शेयर बढ़े, जबकि 124 शेयर अपरिवर्तित रहे।

टाटा मोटर्स (8.89%), हीरो मोटोकॉर्प (6.42%), इंडसइंड बैंक (5.96%), ज़ी एंटरटेनमेंट (5.40%), और रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.48%) निफ्टी के टॉप गेनर थे, जबकि भारती एयरटेल (2.87%), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.17%), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (1.64%), एशियन पेंट्स (1.51%), और मारुति सुजुकी (1.31%) निफ्टी में टॉप लूजर थे। 
 
एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप क्रमशः 0.38% और 0.69% चढ़े।

सीजी पॉवर और इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस लिमिटेड 
कंपनी के शेयरों में 4.86% की वृद्धि हुई और उसने 19.40 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले दिन में लगातार नौ कारोबारी सत्रों में कंपनी के लगभग 2.29 करोड़ शेयरों का ट्रांसफर हुआ।  

एफल (इंडिया) लिमिटेड
कंपनी को सिंगापुर सरकार से अनुबंध प्राप्त हुआ। प्रोजेक्ट का उद्देश्य एलटीए (लैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) से एक डिजिटल और क्लाउड-आधारित कम्यूटर सर्वे प्लेटफार्म का निर्माण करना है। कंपनी के शेयरों में 5.00% की वृद्धि हुई और इसने 2,941.40 रुपए पर कारोबार किया।

जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड 
जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने 554 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर प्राप्त किए। इसमें दक्षिण भारत में निर्माण परियोजनाएं शामिल हैं। इन ऑर्डर की कुल राशि 315 करोड़ है। कंपनी को महाराष्ट्र में 239 करोड़ रुपये का कारखाना प्रोजेक्ट भी मिला है। परिणामस्वरूप, कंपनी के शेयरों में 12.64% की वृद्धि हुई और 60.15 रुपए पर कारोबार किया।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
कंपनी ने पहले जारी किए गए अपने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के लिए ब्याज का समय पर भुगतान की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 5.67% की वृद्धि हुई और इसने 218.00 रुपए पर कारोबार किया। 

वीए टेक वाबाग लिमिटेड 
कंपनी के बोर्ड ने उसके 75 लाख प्रेफरेंस इश्यू 160 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से जारी करते हुए 120 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे खरीदारों के बीच निगेटिव सेंटिमेंट आया। कंपनी के शेयरों में 6.18% की गिरावट आई और उसने 213.30 रुपए पर कारोबार किया।  

टाटा मोटर्स 
टाटा मोटर्स ने तीन साल में कंपनी के ऑटोमेटिव डेट को घटाकर जीरो के स्तर पर लाने के फैसला किया है, जिसका निवेशकों ने स्वागत किया। कंपनी के स्टॉक में 8.89% की बढ़ोतरी हुई और इसने 138.40 रुपए पर कारोबार किया। 

भारतीय रुपया 
सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज के सत्र में फ्लैट होकर 74.30 रुपए पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट से मिश्रित संकेत
बाजारों ने चीन-अमेरिकी ट्रेड बातचीत में प्रगति के संकेतों का स्वागत किया और इससे एशियाई बाजारों में मिश्रित नतीजे आए। हालांकि, आज के सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। नैस्डैक में 0.76%, निक्केई 225 में 0.03% और हैंग सेंग में 0.02% की गिरावट आई, जबकि एफटीएसई 100 और एफटीएसई एमआईबी में क्रमशः 0.17% और 0.06% की गिरावट आई।

नोक्का रोबोटिक्स ने ने कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के इलाज के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस नोकार्क एच210 लॉन्च किया।

नोक्का रोबोटिक्स ने ने कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के इलाज के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस नोकार्क एच210 लॉन्च किया।
 रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

यह नया डिवाइस नई तकनीक से सशक्त है और सांस लेने की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को नेज़ल कैनुला के ज़रिये आराम से सांस लेने में मदद करता है।

 26, अगस्त, 2020: कोविड-19 के मरीजों की मदद करने के लिए, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर की इन्क्यूबेटी कंपनी, नोक्का रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चिकित्सकीय रूप से मान्य, प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले क्रिटिकल केयर उपकरण की पेशकश करते हुए, एक हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक डिवाइस कोविड-19 रोगियों के उपचार में प्रभावी साबित हुआ है और रोगियों के लिए उपयोग में आसान और आरामदायक है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी इंटुबैशन की संभावना को काफी कम कर देता है।

नोकार्क एच210 मौजूदा महामारी और कोविड-19 के मरीज़ों के बढ़ते मामलों की वजह से देश में हाई फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस की भारी ज़रूरत को दूर करता है। एचएफओटी (हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस) नेज़ल कैनुला के ज़रिये रोगियों को आर्द्रता युक्त ऑक्सीजन वाली हवा देता है, जिससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी आसान ओरल सक्शन और एक्सपेक्टोरेशन देती है। गर्म और नमीयुक्त गैस एपिथिलियल म्यूको-सिलिअरी को भी बढ़ाती है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं जैसे निमोनिया और डेलिरियम को कम किया जा सकता है। एचएफओटी में कैनुला का उपयोग करने से मरीज़ को स्वास्थ्य पेशेवरों से बात करने में आसानी होती है और इंटुबैशन के कारण रोगी को होने वाले टॉमोफोबिया का जोखिम कम हो जाता है।

एक सर्वो ह्यूमिडिफ़ायर के साथ, नोकार्क एच210 एक नियंत्रित तापमान और आर्द्रता के स्तर पर आर्द्र हवा देता है। अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करते हुए, नोकार्क एच210 में सहज उपयोग के लिए 4.3 इंच का टच स्क्रीन इंटरफेस, उच्च और निम्न-दबाव ऑक्सीजन के लिए इनपुट वाला इलेक्ट्रॉनिक एफ़आईओ2 कंट्रोल और एक टरबाइन वाला फ़्लो जनरेटर है। इस उत्पाद में एक एकीकृत हीटर और दो तापमान सेंसर भी हैं। इस बहुमुखी समाधान में वयस्क और पीडियाट्रिक मोड भी हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को अलग—अलग फ़्लो रेट में बच्चों और वयस्कों दोनों पर इसका उपयोग करने की सहूलियत मिलती है।
सुविधा और उपयोगिता के लिए सावधानी से बनाया गया, नोकार्क एच210 में ट्यूब ब्लॉकेज/डिसकनेक्शन, तापमान सेंसर के अनप्लग होने, हीटर वायर के अनप्लग होने, या यहां तक कि मरीज़ों को काफ़ी ज़्यादा या काफ़ी कम ऑक्सीजन की आपूर्ति होने के मामले में भी स्वास्थ्य पेशेवरों को सतर्क करने के लिए विभिन्न अलार्म दिए गए हैं।
एचएफएनसी मशीन के इस विकास पर बात करते हुए, नोक्का रोबोटिक्स के सीईओ, निखिल निखिल कुरेले,
 ने कहा, “हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी में कई सारे फ़ायदे मिलते हैं, जैसे कि ऑक्सीजन देने की स्थिति को बेहतर करना, इंटुबैशन करने के मामलों को कम करना, और टोमोफोबिक एहसास को कम करना, जिससे व्यक्ति को आराम से सांस लेने की सहूलियत मिलती है। सांस लेने की चयापचय लागत को कम करने के लिए निर्मित, नोकार्क एच210 सांस की तीव्र और गंभीर समस्याओं वाले रोगियों को ज़्यादा से ज़्यादा आराम देता है। वर्तमान में, हर दिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार में एचएफएनसी उपकरणों की मांग बढ़ रही है। नोकार्क एच210 का एकीकृत सर्वो ह्यूमिडिफ़ायर इस डिवाइस का प्रमुख हिस्सा है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि हवा की आपूर्ति उत्तम तापमान और आर्द्रता के स्तरपर हो, जिस वजह से एच210 नियमित हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण की तुलना में कार्यक्षमता और लाभों के संदर्भ में अधिक उन्नत साबित होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “भले ही, देश में मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ऐसे गंभीर मरीज़ों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, जिन्हें वेंटिलेटर की ज़रूरत होती है। हमारा प्राथमिक बाज़ार उन लोगों के इस सेगमेंट में निहित है जिन्हें एचएफओटी उपकरणों की जरूरत है। कोविड से पहले के समय में स्थानीय ब्रांडों को कम गुणवत्ता वाले वेंटिलेटर की वजह से कम बाज़ार मिलता था, जिस वजह से स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विदेशी ब्रांडों की ओर रुख करना पड़ता था। हालांकि, महामारी से स्थानीय ब्रांडों को उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने का अवसर मिलता है जो किफ़ायती दरों में और आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा, भारत में एचएफओटी का बाज़ार भी तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे घरेलू ब्रांडों को अपने कदम जमाने का रास्ता भी मिल रहा है।”
2017 में शुरू किए गए, नोक्का रोबोटिक्स का उद्देश्य वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए रोबोटिक समाधान देना है। विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देते हुए, ब्रांड को इसके तकनीक से सशक्त उत्पादों के लिए इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम द्वारा वर्ष 2020 के स्मार्ट स्टार्ट-अप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह तेज़ी से बढ़ती कंपनी विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं के स्थायी समाधान पेश करने की ओर प्रतिबद्ध है और इसका उद्देश्य अपने नवीन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के ज़रिए बाज़ार में क्रांतिकारी बदलाव लाने में अग्रणी रहना है। इस उत्पाद की बिक्री 1 सितंबर, 2020 से देश के सभी हिस्सों में शुरू हो जाएगी।

 नोक्का रोबोटिक्स के बारे में (कृपया जोड़ा)

नोक्का रोबोटिक्स की शुरुआत मुख्य रूप से वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए रोबोटिक समाधान डिजाइन और विकसित करने वाली कंपनी के रूप में की गई थी। भारत में तालाबंदी शुरू होने से पहले, नोक्का के पास सौर उद्योग के लिए दो उत्पाद थे। नोकार्क एस200 और नोकार्क ए600, दोनों बड़े सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए सोलर पैनल की जलरहित सफाई करने वाले रोबोट हैं।

तालाबंदी के बाद से, नोक्का ने क्रिटिकल केयर आईसीयू डिवाइसों का विकास करने में हिस्सा ले लिया है और वर्तमान में इसके पास नोकार्क वी310 है; एक आईसीयू वेंटिलेटर जो बाज़ार में उपलब्ध है। नोकार्क वी310 भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी ज़रूरी विनिर्देशों को पूरा करता है। अभी तक कंपनी भारत में 60 से अधिक अस्पतालों में इन्हें स्थापित कर चुकी है। हेल्थ-टेक बाजार में सेवाएं देते हुए, कोविड-19 रोगियों को ठीक करने में एचएफएनसी की ज़रूरत का एहसास हुआ। बाज़ार में इसकी कमी को दूर करने के लिए, नोक्का रोबोटिक्स अब नोकार्क एच210- हाई फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Tuesday, August 25, 2020

यूएस-चीन के सुधरते रिश्तों से सोने और औद्योगिक धातुओं की कीमतों को मिला सपोर्ट।

यूएस-चीन के सुधरते रिश्तों से सोने और औद्योगिक धातुओं की कीमतों को मिला सपोर्ट।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

यू.एस.-चीन संबंधों में सुधार और अमेरिकी डॉलर में रिकवरी से औद्योगिक धातुओं को समर्थन मिलने की संभावना है। हालांकि, दुनियाभर में कोरोनोवायरस केस की संख्या में निरंतर वृद्धि कीमतों को सीमित रख सकती है।

सोना
सोमवार को स्पॉट गोल्ड की कीमतों में गिरावट आई और यह 0.36% कम हो गया। पीली धातु की कीमतें 1932.4 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं। हालांकि, नुकसान सीमित रहा क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मूल्य में गिरावट और कोविड-19 के संभावित वैक्सीन से निवेशकों के बीच रिस्क लेने की भावनाएं बढ़ गई। 
अमेरिकी कोरोना रिलीफ बिल में एक गतिरोध आने से सोने की कीमतों की तेजी सीमित रही, जहां टॉप डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक डील पर पहुंचने में नाकाम रहे। महामारी की वजह से आई मंदी से उबरने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल क्या कदम उठाते हैं, इस पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। 
कम ब्याज दरों और ग्लोबल केंद्रीय बैंकों की ओर से शुरू की गई भारी-भरकम प्रोत्साहन योजनाओं की वजह से  2020 में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 

कच्चा तेल 
डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में 0.7% की मामूली वृद्धि हुई और यह $42.6 प्रति बैरल पर बंद हुई। क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि की वजह कोरोनोवायरस से निपटने के लिए वैक्सीन के विकास पर निवेशकों के बीच बढ़ी उम्मीदों के बीच यू.एस. से सप्लाई की चिंताएं हैं। मैक्सिको की खाड़ी और अमेरिका में आधे से अधिक तेल उत्पादन इकाइयों के बंद होने का भी तेल की कीमतों को समर्थन मिला। 
हैरिकेन मार्को और ट्रॉपिकल लॉरा के दोहरे हमले से प्रतिदिन लगभग 1.07 मिलियन बैरल तेल उत्पादन बंद हो गया है। तूफान के हमले के कारण उत्पादन की चिंताओं के बीच आज के सत्र में एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ अस्थिरता रहने की उम्मीद है। इसकी वजह अमेरिका-चीन के तनाव में कमी और कोरोनोवायरस के मामलों में निरंतर वृद्धि भी है। 

बेस मेटल्स
पिछले हफ्ते जिंक के अलावा बाकी सभी बेस मेटल एलएमई पर पॉजिटिव रहे। एलएमई जिंक (3 महीने के लिए) में 0.43% की गिरावट आई। यह 2445.5 डॉलर पर बंद हुआ। चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि और कोरोनावायरस वैक्सीन के विकास की उम्मीदों से औद्योगिक धातुओं की कीमतें बढ़ गईं। वायरस के फिर घातक होने की चिंताओं ने दूसरी बार बोलिविया के जिंक, लेड और सिल्वर माइन, सैन क्रिस्टोबाल को बंद कर दिया गया।
जुलाई-2020 में चीन से एल्युमीनियम आयात 391,297 टन रहा, जो मासिक आधार पर 11 वर्षों में सबसे अधिक था। परिणामस्वरूप इम्पोर्ट जुलाई 2019 से 570% से अधिक और एक महीने पहले से 35% बढ़ गया।
इंडोनेशिया ने फिलीपींस के निकेल अयस्क सप्लाई के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाया, जिसकी वजह से फिलीपींस निकेल अयस्क का आउटपुट 28% बढ़कर 1,02,310 टन हो गया। 

तांबा
सोमवार को एलएमई कॉपर में 0.4% की वृद्धि हुई और एलएमई सर्टिफाइड गोदामों में इन्वेंट्री को कम करने के कारण 6516.0 डॉलर प्रति टन पर बंद हुआ।

(श्री प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च, नॉन-एग्रीकल्चर कमोडिटी एंड करेंसी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड)

फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन पर एक्साइटिंग डील्स के साथ आ गया टीसीएल ।

फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन पर एक्साइटिंग डील्स के साथ आ गया टीसीएल ।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)
 
फ्रंट-रनिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अमेजन पर अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक ऑफर लेकर आया है।

 नई दिल्ली, 24 अगस्त, 2020: फेस्टिव सीजन से पहले ग्लोबल टॉप-2 टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक पेशकश लेकर आया है। इससे कंज्यूमर्स को अपने टीवी देखने के अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर 24 अगस्त से 25 अगस्त 2020 के बीच उपलब्ध होंगे।

 यह डिस्काउंट निम्नलिखित उत्पादों पर लागू होंगे-

 TCL 43 "P8 & 55" P8: ये टीवी 4K अल्ट्रा एचडी (3860 x 2160) पैनल के साथ 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। स्मार्ट टीवी होने के कारण यह कई स्मार्ट फीचर भी लाता है, जिसमें एचडीआर, एआई-गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट+ टी-कास्ट, ब्लूटूथ और एंड्रॉइड 9.0 शामिल हैं, जो देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देते हैं। दो वैरिएंट 43 इंच और 55 इंच पर ऑफ़र उपलब्ध है जो अब क्रमशः 24,799 रुपए और 34,499 रुपए कीमत पर उपलब्ध हैं।

 TCL 55 ”P8S: इस TCL 4K UHD टीवी के साथ इसके 3,840 x 2,160 पिक्सल के कारण वास्तव में इमर्सिव देखने का अनुभव मिलता है जो लाइट के सभी शेड्स दिखाता है। बिल्ट-इन गूगल सहायक और टीसीएल के इंटिग्रेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफ़ॉर्म से इनेबल्ड यह टीवी सभी हाई-टेक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। ऑफर के तहत 55 इंच का टीवी 41,499 रुपए में उपलब्ध है।

 TCL 50 "P65US & 55" P65US: एचडीआर और माइक्रो डिमिंग का उपयोग करते हुए टीवी डार्क बैकग्राउंड आने पर बेजोड़ कंट्रास्ट के साथ हाई-एंड पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है जो इमर्सिव 5.1 सराउंड साउंड सुनिश्चित करता है और टीवी को ऑप्टिमाइज्ड साउंड क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम बनाता है। दो वैरिएंट्स 50 इंच और 55 इंच पर ऑफर उपलब्ध है जो क्रमशः 29,499 रुपए और 33,499 रुपए की कीमत में हैं।

ऑफर के बारे में बात करते हुए टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक चेन ने कहा, “हम फेस्टिव सीजन से पहले इन ऑफर्स की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। हमारे टीवी टॉप-नॉच टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किए गए हैं और भविष्य के लिए बनाए गए हैं। अब, दर्शक अपने टीवी को किफायती कीमतों पर अपग्रेड कर सकते हैं और एक शानदार टीवी अनुभव का आनंद ले सकते हैं। हम गुणवत्ता और सामर्थ्य में विश्वास करते हैं।”

टीसीएल ने भारतीय बाजार में नई उपलब्धि हासिल की है और हाल ही में भारत में अपनी 4 वीं वर्षगांठ मनाई है।

टीसीएल के बारे में:

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और ग्लोबल टीवी इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी है। चीन में 1981 में स्थापित यह कंपनी अब ग्लोबल लेवल पर 160 से अधिक बाजारों में काम करती है। सिग्मेंटेल के अनुसार, टीसीएल ने क्यू1-क्यू3 2019 में बिक्री की मात्रा के मामले में ग्लोबल टीवी मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम उत्पादों से लेकर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफेक्चरिंग में माहिर है।

Monday, August 24, 2020

भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद; निफ्टी 11,300 मार्क के ऊपर, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल ।

भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद; निफ्टी 11,300 मार्क के ऊपर, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल ।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)
आज के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों के नेतृत्व में बढ़त के साथ बंद हुए। 

निफ्टी 0.53% या 59.40 अंक बढ़ा और 11,300 अंक से ऊपर 11,371.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.56% या 214.33 अंक बढ़कर 38,434.72 पर बंद हुआ।

एनटीपीसी (5.09%), पावर ग्रिड (4.64%), एशियन पेंट्स (4.43%), हीरो मोटोकॉर्प (2.43%), और एचडीएफसी बैंक (2.52%) निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट (3.71%), हिंडाल्को (1.61%) %), ओएनजीसी (1.10%), भारती एयरटेल (1.25%) और टाटा स्टील (0.99%) निफ्टी में टॉप लूजर थे।

बीएसई मिडकैप 0.57% और बीएसई स्मॉलकैप 1.41% चढ़े।

आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड 
कंपनी के निदेशक मंडल ने पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके बाद कंपनी के शेयरों में इंट्राडे डील्स में 9% की वृद्धि हुई। स्टॉक पिछले ट्रेडिंग सत्र की तुलना में 3.59% चढ़ा और 1,168.60 रुपए पर कारोबार किया।

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड
कंपनी के शेयरों में 8.97% की वृद्धि हुई और इसने 51.65 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 888 रुपए पर इसकी रेटिंग के साथ स्टेबल आउटलुक दिया। 

स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड
कंपनी के शेयरों में 8.25% की बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने 614.90 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले कंपनी ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से यूर्सोडियोल टैबलेट्स को प्राइमरी बायलरी सिरोसिस पैशेंट्स पर इस्तेमाल करने की मंजूरी हासिल की। 

इंडियन ओवरसीज बैंक 
इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में 2.63% की वृद्धि हुई और बैंक ने 11.70 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 120 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल करने की सूचना दी। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 9.6% की वृद्धि हुई।

भारतीय स्टेट बैंक
ग्लोबल रिसर्च बैंक सीएलएसए ने 310 रुपए के टारगेट प्राइज पर शेयर पर एक बाय कॉल बनाए रखा। इसके बाद आज के कारोबारी सत्र में बैंक के शेयरों में 1.72% की वृद्धि हुई और इन्होंने 198.10 रुपए पर कारोबार किया।

जीएमएम फॉडलर लिमिटेड 
जीएमएम फॉडलर लिमिटेड ने अपनी पैरेंट फर्म फॉडलर ग्रुप में 54% हिस्सेदारी हासिल की, जिसकी कीमत 27.4 मिलियन डॉलर थी। परिणामस्वरूप, कंपनी के शेयरों में 2.43% की वृद्धि हुई और इसने 6,009.00 रुपए पर कारोबार किया।

भारतीय रुपया 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने आज के कारोबारी सत्र में 74.97 रुपए पर हल्की मजबूती हासिल की। हालांकि, डॉलर अपने समकक्षों के मुकाबले आज कमजोर हुआ। 
तेल
तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई क्योंकि प्रमुख तेल उत्पादकों ने कोविड19 महामारी से आर्थिक सुधार पर बढ़ती चिंताओं के बीच आउटपुट बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया। 

ग्लोबल मार्केट में मिश्रित संकेत
कोरोनावायरस मामलों पर बढ़ती चिंताओं के बीच यूरोपीय बाजारों ने गिरावट के साथ कारोबार किया। एफटीएसई 100 में 0.15% की गिरावट आई जबकि एफटीएसई एमआईबी में 0.34% की गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट पर एक तकनीकी चालित रैली के बाद एशियाई बाजारों में कारोबार हुआ। नैस्डैक 1.06%, निक्केई 225 0.17%, और हैंग सेंग 1.30% चढ़ गया।

(द्वारा अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड।)

महत्वपूर्ण सूचना-महज 1 घण्टे के अंदर जीपीएस की वजह से चोर और गाड़ी दोनो को पुलिस ने पकड़ा।

महत्वपूर्ण सूचना-महज 1 घण्टे के अंदर जीपीएस की वजह से चोर और गाड़ी दोनो को पुलिस ने पकड़ा।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)

मध्य प्रदेश के रीवा सेंटर में रीवा सिटी के ऑपरेटर गौरव त्रिवेदी(8982608850) ,गाड़ी नंबर :-UP33AT5566 लोडिंग से खाली होकर रीवा रताहरा में खड़ी थी , लेकिन ड्राइवर की लापरवाही से चोर ने गाड़ी को मौका देखकर पार कर दिया , जब आपरेटर को पता चला तो उन्होंने व्हील्स आई के सेल्स एक्सक्यूटिव लवकुश त्रिपाठी की मदद लेकर गाड़ी की लोकेसन दिखवाई और रिले ऑफ कर दिया , और जीपीएस की मदद से नजदीकी थाने में फोन किया , पुलिस को लोकेसन रताहरा की बताई गई और पुलिस की सक्रियता से तुरंत ही गाड़ी को चोर सहित रीवा से पकड़ कर थाने ले आयी।
आपरेटर ने Wheelseye परिवार को दिल से शुक्रिया अदा किया हैऔर कहा है कि अब जितनी भी गाड़ियां मेरे ग्रुप में है सबके मालिको से अनुरोध करूँगा की वो wheelseye का जीपीएस लगवाएं।

नमामि गंगे: जिला गंगा समितियों से पीएम के उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भारी प्रतिक्रिया।

नमामि गंगे: जिला गंगा समितियों से पीएम के उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भारी प्रतिक्रिया।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधान संपादक DTN)
 24 अगस्त 2020, नई दिल्ली: इस साल, पहली बार, लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पीएम के पुरस्कारों ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के कायाकल्प में शामिल जिला स्तर के अधिकारियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए नामांकन आमंत्रित किया।  यह नमामि गंगे मिशन के तहत की जा रही पहलों के लिए एक अनुकरणीय मान्यता है।  इस पुरस्कार श्रेणी के तहत, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 57 अधिसूचित जिला गंगा समितियों में से एक जिले को एक पुरस्कार दिया जाएगा।

 जिला गंगा समितियों से पीएम के उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए भारी प्रतिक्रिया मिली है।  उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से जिला गंगा समितियों में 100% भागीदारी है और 48 जिलों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं, अपने-अपने जिलों में किए गए कार्यों का उपयोगी विवरण और उनके द्वारा उठाए गए अभिनव कदम।  इनमें उत्तराखंड के 7 जिले, उत्तर प्रदेश के 26, बिहार के 14 और झारखंड के एक जिले शामिल हैं।

 डीजीसी ने अधिसूचित मापदंडों पर भाग लिया यानी जिला गंगा समिति की बैठक का नियमित और प्रभावी संचालन;  पारंपरिक जल निकायों का संरक्षण और कायाकल्प;  नदी के आसपास के क्षेत्रों में घाटों और क्षेत्रों की सफाई;  गंगा नदी के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के भीतर अपने जिलों में जैविक खेती की अधिकता;  गंगा नदी (गंगा वन) के किनारे वृक्षारोपण;
 जलीय जीवन की सुरक्षा और जैव विविधता संरक्षण;  युवाओं और छात्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ एनवाईके, एनसीसी, एनएसएस की भागीदारी के माध्यम से जागरूकता सृजन और सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करना।  गंगा पर सभी 48 जिलों की भागीदारी विशेष रूप से एक श्रेणी के लिए भारी थी, जिसे पहली बार पीएम के पुरस्कारों के लिए शामिल किया गया है।

 इस अभ्यास ने जिला गंगा समितियों और जिलाधिकारियों को नमामि गंगे कार्यक्रम और स्वच्छ गंगा (NMCG) के राष्ट्रीय मिशन के करीब ला दिया है और गंगा कायाकल्प के लिए भविष्य के प्रयासों के लिए एक बेहतर टीम के काम का मार्ग प्रशस्त किया है।
 
 NMCG के महानिदेशक, राजीव रंजन मिश्रा ने टीम NMCG की ओर से सभी DGCs को धन्यवाद दिया है और उन्हें उत्कृष्टता के लिए PM के पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Thursday, August 20, 2020

अमेरिका और चीन जैसे सुपरपावर देशों के बीच तनाव घटने के बीच ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में रिकवरी हासिल करने के लिए औद्योगिकी गतिविधियां फिर तेज हुई।

अमेरिका और चीन जैसे सुपरपावर देशों के बीच तनाव घटने के बीच ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में रिकवरी हासिल करने के लिए औद्योगिकी गतिविधियां फिर तेज हुई।

 रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल्स के इर्द-गिर्द घूम रही उम्मीदें रूस के योगदान के कारण हाल ही में बढ़ गई हैं। सामान्य स्थिति में वापसी की उम्मीद पैदा करते हुए आर्थिक स्थिति में आशाएं दिखने लगी हैं।

सोना
सोमवार को स्पॉट गोल्ड 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1985.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी की वजह से था। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स ने पीली धातु की अपील बढ़ाई।

न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व ने कमजोर आर्थिक आंकड़े पेश किए थे। इससे भी पीली धातु को कुछ सपोर्ट मिला। न्यूयॉर्क फेड के एम्पायर स्टेट में बिजनेस कंडीशंस इंडेक्स जुलाई-2020 के 3.7 के मुकाबले गिरकर  अगस्त-2020 में 17.2 हो गया। यहां तक कि नए ऑर्डर भी जुलाई के 20.9 से बढ़कर अगस्त-2020 में -1.7 हो गए। प्रथमेश माल्या, एवीपी- रिसर्च नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड

कच्चा तेल
डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें सोमवार को 2.1 फीसदी बढ़कर 42.9 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुईं। बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत चीन की मांग में वृद्धि का परिणाम थी। और ओपेक के कम्प्लायंस से सहमत उत्पादन में कटौती के कारण कच्चे तेल की कीमतें भी दबाव में थीं।

कच्चे तेल की मांग 2020 के कच्चे तेल की मांग में गिरावट के कारण सीमित थी, जो कि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी और पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ने पहले दी गई थी। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मूल्य में गिरावट और चीन से मांग में बढ़ोतरी के कारण क्रूड की कीमतें बढ़ सकती हैं।

15 अगस्त को होने वाले फेज-1 की ट्रेड डील की समीक्षा को चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती दरार के कारण स्थगित कर दिया गया था। चीन से अपनी खरीद बढ़ाने के लिए चीन को अधिक समय देने के लिए भी देरी की गई थी ताकि इन दोनों महाशक्ति के बीच तनाव घटे।

अमेरिकी तेल के शिपब्रोकर, व्यापारियों और इम्पोर्टर्स से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, चीन की सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिकी कच्चे तेल के 20 मिलियन बैरल ले जाने के लिए अगस्त से सितंबर 2020 तक टैंकर बुक किए हैं।

बेस मेटल्स
एलएमई पर बेस मेटल की कीमतें सोमवार को पॉजिटिव हो गईं और पैक के बीच बाजार में सबसे ज्यादा फायदा जिंक को मिला। चीनी कारखाने की गतिविधियों के बढ़ने से मांग ने बेस मेटल्स की कीमतों का समर्थन किया। 

वर्ष 2020 की पहली छमाही में फिलीपींस में निकेल ओर आउटपुट में 28% की गिरावट के कारण निकेल की कीमतों में वृद्धि हुई थी। 2020 में इंडोनेशिया पर बैन के बाद फिलीपीन के निकल ओर की मांग बढ़ गई थी।

तांबा
एलएमई कॉपर की कीमतें सोमवार को 1.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 6446 डॉलर प्रति टन पर बंद हुईं। चीन द्वारा पोस्ट किए गए आर्थिक आंकड़ों और एलएमई पर घटती इन्वेंट्री के कारण तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। एलएमई पर तांबे की इन्वेंट्री ने बारह साल के निचले स्तर को 110000 टन को छुआ है।

करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ग्रेनो की सड़कों में हो रहे गड्ढों में पेड़ लगाकर किया विरोध:चौधरी प्रवीण भारतीय।

करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ग्रेनो की सड़कों में हो रहे गड्ढों में पेड़ लगाकर किया विरोध:चौधरी प्रवीण भारतीय।
रिपोर्ट:संजीव भाटी (ग्रेटर नोएडा DTN)
ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा की गड्ढा युक्त सड़कों में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में  फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों में हो रहे गहरे गड्ढों में पेड़ लगाकर विरोध दर्ज किया। अनोखा विरोध संगठन की कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में किया गया। 
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली अधिकतर सड़कों में 2 से 3 फीट गहरे गड्ढे हैं जिनमें आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ओमीक्रोन दो एवं थर्ड के बीच से घोड़ी गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित ओमेक्स गोल चक्कर के समीप गहरे गड्ढे हैं जिनमें लगभग 4 से 5 फीट मिट्टी नीचे धंस चुकी है बरसात का सारा पानी गड्ढों में नीचे जा रहा है उन्होंने बताया कि इन गड्ढों में कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं ग्रेटर नोएडा के आई ई सी चौक से रियान गोल चक्कर की तरफ भी सड़क में गहरे गड्ढे हैं आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों में गिर रहे हैं।बरसात के इस मौसम में पानी भर जाने के कारण गड्ढे का पता तक नहीं चल पा रहा है।
कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने बताया कि इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सड़कों में हो रहे गड्ढों में पौधा लगाकर के विरोध दर्ज किया है एवं यह संकेत देने का कार्य किया है कि वाहन चालक को पता चल सके कि यहां गहरा गड्ढा है और वह उस गहरे गड्ढे से बच कर निकल जाए। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन सभी गड्ढों को तत्काल प्रभाव से नहीं भरे तो संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण संजय भैया लोकेश राठी धर्मेंद्र भाटी नवीन कुमार हबीब सैफी बॉबी गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना को युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना को युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया।
डॉ० जसवीर आर्य (प्रधान संपादक DTN)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एनआरए के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करके देश के युवाओं को उनका उचित अधिकार प्रदान किया है,राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन मोदी सरकार द्वारा लिया गया एक अभूतपूर्व कदम है जो एक समान परिवर्तनकारी भर्ती प्रक्रिया को स्थापित करेगा।
‘मोदी सरकार का यह परिवर्तनकारी सुधार सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) के माध्यम से केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भिन्न-भिन्न परीक्षाओं की बाधाओं को दूर करेगा।,एनआरए के तहत प्रत्येक ज़िले में परीक्षा केंद्र होगा, परीक्षा बहु भाषाओं में होगी और सीईटीका स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा जिससे समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त होंगे।
‘मोदी जी ने इसके माध्यम से केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा करके प्रत्याशियों का वित्तीय बोझ कम करने का भी बहुत बड़ा काम किया है।

नई दिल्‍ली,19.08.2020 
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना को युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया है। अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “आज की कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) की स्थापना को मंजूरी दिये जाने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ। यह परिवर्तनकारी सुधार सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) के माध्यम से केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भिन्न-भिन्न परीक्षाओं की बाधाओं को दूर करेगा”।  
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “एनआरए के तहत प्रत्येक ज़िले में परीक्षा केंद्र होगा, परीक्षा बहु भाषाओं में होगी और सीईटी का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा जिससे समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त होंगे। मोदी जी ने इसके माध्यम से केंद्र सरकार में नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा करके प्रत्याशियों का वित्तीय बोझ कम करने का भी बहुत बड़ा काम किया है”।     

श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) का गठन मोदी सरकार द्वारा लिया गया एक अभूतपूर्व कदम है जो एक समान परिवर्तनकारी भर्ती प्रक्रिया स्थापित करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एनआरए के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करके नौकरी हासिल करने का प्रयास करने वाले देश के युवाओं को उनका उचित अधिकार प्रदान किया है”। 

मोहर्रम के जुलूस की अनुमति नहीं धार्मिक आयोजनों में शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

मोहर्रम के जुलूस की अनुमति नहीं धार्मिक आयोजनों में शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
रिपोर्टर - आनन्द कुमार(सहारनपुर)
19 अगस्त 2020:
सहारनपुर - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के चलते मोहर्रम के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेंगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए करबला के आस-पास सहित सभी स्थानों पर विद्युत की समुचित आपूर्ति के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते होली मिलन जैसे समारोह आयोजित नहीं हो पाए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शासन की गाइड लाईन का पालन करें। कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। इस लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी खुशी व गम के त्यौहार अपने घरों में ही मनायें। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ बढ़ाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि जनपद का हर नागरिक महफूज रहे। इसके लिए कभी-कभी सख्त कदम भी उठाने पड़ते है जिलाधिकारी ने कहा कि करबला की चाहर दीवारी के भीतर जियारत करने के लिए शासन के जो भी नियम आयेंगे उनका पालन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोर्हरम इस्लामिक कलैण्डर का पहला माह होता है। इसलिए कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस बार मोहर्रम को घरों तक ही सीमित रखा जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस चनप्पा ने कहा कि शासन के नियम व गाईड लाईन का पालन किया जायेंगा। करबला में यदि भीड़ लगती है तो उसे नियंत्रित कैसे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते डेथ रेट में लगातार बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण रखने के लिए हमें खुद भी प्रयास करने होंगे। कोरोना वायरस के अब नये मामले सामने आ रहे है। इससे सभी को संभल कर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन गाईड लाईन से हटकर कोई भी अनुमति देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि  कोविड-19 के चलते कई मेलों के आयोजन को भी अनुमति नहीं दी गई है। कोविड-19 के चलते आज ऐसे नए मामले आ रहे हैं जिसमें स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना पीड़ित पाए जा रहे हैं । इन सब परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी आयोजन की अनुमति गाइडलाइन के विपरीत दिया जाना संभव नहीं है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस बी सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर,  एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ,नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, देवबंद राकेश कुमार, नकुड़ पूरण सिंह राणा, शहर काजी नदीम अख्तर, मोहम्मद यूसुफ हैदर, आबू तालिब जैदी, शादाब आबदी  मंजर हुसैन काजमी, सिकंदर राणा, अजहर काजमी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतल टंडन  सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Wednesday, August 19, 2020

विभिन्न मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे कोल माइंस पेंशनर।

विभिन्न मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे कोल माइंस पेंशनर।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
बैतूल-ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक पीके सिंह राठौर के आव्हान पर माह नवंबर दिसंबर 2020 को जंतर-मंतर दिल्ली में एक सप्ताह का क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन होगा। कॉल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन होगा। इस धरना प्रदर्शन में जिले के कोल माइंस पेंशनर भी शामिल होंगे। कोल माइंस फेडरेशन के संरक्षक दिनकर साहू एवं ऑल इंडिया कोल फेडरेशन मध्य प्रदेश एवं वेस्टर्न कोलफील्ड महाराष्ट्र के संयोजक द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में विभिन्न मांगों को लेकर 4 सभाएं ली जाएंगी। इस दौरान क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी कोल माइंस पेंशनरों से अनुरोध करते हुए कहा है कि धरना प्रदर्शन में अपना अमूल्य समय देकर अपनी मांगों को सरकार के समस्त रखा जाए।
यह है मांगे
कोल माइंस पेंशनरों की प्रमुख मांगों में 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया जाए, पेंशन में महंगाई भत्ता जोड़ा जाए, हर 3 साल पेंशन रिवीजन किया जाए जो 1998 से लंबित है, इलाज के लिए प्रतिमाह 2 हजार दिया जाए। इस धरना प्रदर्शन में सीआईए ऑफिसर्स नई दिल्ली, कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन नागपुर, सिंगरौली रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हैदराबाद, सीआईएल रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन कोलकाता, कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन बिलासपुर, कोल माइन्स पेंशनर एसोसिएशन हैदराबाद, फेडरेशन आफ रिटायर्ड एम्पलाइज नागपुर, सीआईएल रिटायर्ड ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन भुवनेश्वर, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया वेस्ट बंगाल, तेलंगाना ऑल पेंशनर्स एसोसिएशन हैदराबाद, कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस बैतूल संगठन शामिल होगा।

आयुष चिकित्सा पद्धति के गैर-पंजीकृत प्रैक्टिशनरों के लिए खुशखबरी।

आयुष चिकित्सा पद्धति के गैर-पंजीकृत प्रैक्टिशनरों के लिए खुशखबरी।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधान संपादक DTN)
 
आप सभी चिकित्सक मित्रों को यह जानकर खुशी होगी कि हम सन 1998 से निरंतर आयुष चिकित्सा पद्धतियों के गैर पंजीकृत चिकित्सकों के *Right to Practice आजीविका* के लिए राष्ट्रव्यापी संघर्ष कर रहे हैं। *आज उसी का नतीजा है कि पूरे भारत में कोविड-19 कोरोना महामारी काल में गैर पंजीकृत चिकित्सकों का भी सरकारी व सामाजिक स्तर पर महत्व बढ़ गया है।
🇮🇳 हमने देश की समग्र प्रगति हेतु  🚀हाइपरसोनिक सोच रखने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से एक निवेदन किया था कि *"भारतीय आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लाखों पारंपरिक,अनुभवी व कुशल चिकित्सकों/उपचारको को सम्मान पूर्वक अपनी रोजी-रोटी हेतु सामान्य चिकित्सा पेशा करने दिया जाए उन्हें झोलाछाप के नाम पर परेशान-प्रताड़ित न किया जाए।
इस पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया कि ऐसे चिकित्सक बंधुओं को हमारी सरकार तंग नहीं करेगी क्योंकि यह हमारे स्वस्थ राष्ट्र बिजन 👀 हेतु उपयोगी सहायक है।माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार अब संबंधित मंत्रालय इस पर कारगर योजना बना रहे है।
पूरे भारत में आयुष चिकित्सा यानी आयुर्वेद,योग,प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी,सिद्धा व होम्योपैथी पद्धति के बहुतायत गैर पंजीकृत किंतु कुशल,अनुभवी व जानकार चिकित्सक/उपचारक हैं जिनके पास अपनी खानदानी विरासत या अपने गुरुओं से प्राप्त यह अनमोल ज्ञान सुरक्षित है।
अत: हमारे मेडिकल शिक्षा संस्थान द्वारा आयुष मेडिकल प्रैक्टिशनरों की चिकित्सकीय क्षमता को विकसित करने के लिए आयुष मंत्रालय से NOC लेकर निम्नलिखित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं-:
👉 *DAHM (Diploma in Ayurvedic & Herbal Medicine)*
*Duration: One Year, Fee:₹ 10000/-*
👉 *DAMS (Diploma in Ayurvedic Medicine System)*
*Duration: 2 Years, Fee: ₹ 20000/-*
👉 *DHMS (Diploma in Homeopathic Medicine System)*
*Duration: 2 years Fee:₹ 20000/-*
👉 *DUMS (Diploma in Unani Medicine System)*
*Duration: 2 years, Fee:₹ 20000/-*
👉 *DNYS (Diploma in  Naturopathy & Yoga System)*
*Duration: 3 years, Fee: ₹ 30000/-*
👉 *DSMS (Diploma in Siddha Medicine System)*
*Duration:2 years, Fee: ₹ 20000/-*
📒 *Admission Qualificaion: 10+2 Standard*
📚 *Mode of Study: Distance/Correspondence/Online Education
👆हमारे उपरोक्त सभी कोर्स आयुष चिकित्सा पद्धतियों के अनरजिस्टर्ड चिकित्सकों के लिए व्यवसायिक दृष्टि से बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहे है।
*नोट: इस कोर्स को हमारे इलेक्ट्रो होम्योपैथी, पैरामेडिकल एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर भी पूर्ण करके अपना पेशेवर लाभ उठा सकते हैं।* 
👍 कृपया उपरोक्त कोर्सों को करने और अपने क्षेत्र में हमारी फ्रेंचाइजी/सेंटर  खोलने के लिए शीघ्राति संपर्क करें।धन्यवाद।जयहिंद।जय भारत।
✍️  *निवेदक* 🌷
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.d)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,मेडीको-सोशल एक्टिविस्ट,आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं स्वास्थ्य परामर्शदाता}*
👉 *मानद सलाहकार:*
*केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
👉 *मीडिया एसोसिएट:प्रधानमंत्री कार्यालय*
👉 *मीडिया एसोसिएट:*
*आयुष मंत्रालय,भारत सरकार*
🌿 *चेयरमैन* 🌿
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 *विश्व आयुर्वेद अनुसंधान एवं विकास परिषद*
🌍 *ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिकल काउंसिल 🇨🇭*
*वेबसाइट:* *worldayurvedresearch.com*
*www.globalmedicalcouncil.com*
📲 *9650380366, 9212412283

Tuesday, August 18, 2020

अयोध्या:एक ईंट प्रभु राम कार्यक्रम हुआ संपन्न

अयोध्या:एक ईंट प्रभु राम कार्यक्रम हुआ संपन्न।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)

आज दिन मंगलवार को केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन  ने डा कैप्टन सिकंदर रिज़वी जी के मार्गदर्शन में  चलाए गए अपने अभियान एक ईंट प्रभु राम के नाम से इकठ्ठा की गई, राशि को श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष माननीय डाo अनिल मिश्र जी को 1,51,000 (एक लाख इक्यावन हजार रुपए)का पहला  चेक सौंपा। 
जिसमे बावन जी मंदिर के महंथ वैदेही वल्लभ जी एवं देश के मशहूर जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव जी का विशेष आशीर्वाद रहा।
इस कार्यक्रम में केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक माननीय अतुल मिश्र जी संरक्षिका देवी मंजूलता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह जी राष्ट्रीय प्रभारी रोटी बैंक शीकृती सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादव जी उत्तर प्रदेश के   प्रदेश प्रभारी राघवेन्द्र सिंह जी,  मयंक पोरवाल संस्थापक सदस्य जी, वैभव मिश्र जी ,रंजीत वर्मा जी ,विक्की जी ,अभय पांडेय  जी, अतुल शुक्ला , विकास दुबे जी उपस्थित रहे।

केसरिया हिन्दू वाहिनी ने बहुत जल्द ही अयोध्या में एक भव्य कार्यालय खोलने की घोषणा भी की है।

बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद; निफ्टी में 0.61% की बढ़त, सेंसेक्स 173 अंक ऊपर बंद।

बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद; निफ्टी में 0.61% की बढ़त, सेंसेक्स 173 अंक ऊपर बंद।

 रिपोर्ट: गोविंद कुमार(DTN नई दिल्ली)

आज के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार हरे रंग के साथ बंद हुए जबकि फाइनेंशियल हैवीवेट्स में भारी गिरावट आई।

निफ्टी 0.61% या 68.70 अंक चढ़कर 11,247.10 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.46% या 173.44 अंक चढ़कर 38,050.78 पर बंद हुआ।

एनटीपीसी (7.47%), आयशर मोटर्स (4.79%), ज़ी एंटरटेनमेंट (4.71%), हिंडाल्को (4.46%), और बजाज ऑटो (4.33%) निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल थे। दूसरी ओर एसबीआई (1.55%), भारती एयरटेल (1.47%), बीपीसीएल (1.28%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.93%), और टाटा मोटर्स (0.72%) निफ्टी में टॉप लूजर थे। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड
फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.41% की वृद्धि हुई जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.84% की वृद्धि हुई।

 ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड

कंपनी के शेयरों में 2.07% की बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने 3,879.95 रुपए पर कारोबार किया। इससे पहले कंपनी ने प्रति शेयर 83 रुपए के अंतरिम लाभांश की घोषणा की।

 सिकल लॉजिस्टिक लिमिटेड

वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.9 करोड़ रुपए था। जबकि कंपनी के राजस्व में 62.8% की गिरावट आई थी। इसके बावजूद शेयर की कीमत में 4.86% की वृद्धि हुई और इसने 9.70 रुपए पर कारोबार किया।

 सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड

सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के स्टॉक में 6.06% की बढ़ोतरी हुई और ग्लोबल रिसर्च फर्म सीएलएसए ने स्टॉक पर खरीद बनाए रखने के बाद इसने 424.40 रुपए पर कारोबार किया। कंपनी की क्यू1 आय ने सकारात्मक रुझान दिखाया जिसके बाद सबस्क्रिप्शन रेवेन्यू में 18% की वृद्धि हुई।

एनटीपीसी लिमिटेड

एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर की कीमत में 7.47% की वृद्धि हुई और कंपनी की शेयर मार्केट के अनुमान से बढ़कर जून की कमाई रहने से शेयर ने 95.00 रुपए पर कारोबार हुआ। कंपनी के मुनाफे में 6% की गिरावट आई, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 2.57% की गिरावट आई।

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

स्टरलाइड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के स्टॉक में 14.13% की बढ़ोतरी हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में 1000 दिन में प्रत्येक भारतीय गांव में ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट के वादे के बाद इसने 148.65 रुपए पर कारोबार किया।

 ग्लेमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड

कंपनी ने अपने मुनाफे में दोगुना वृद्धि की घोषणा की तो उसके बाद शेयरों में 1.48% की बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने 482.75 रुपए पर कारोबार किया। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 254.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,344.78 करोड़ रुपए रहा।

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

आरआईएल के शेयरों में 0.93% की गिरावट दर्ज की गई और इसने 2,094.05 रुपए पर कारोबार किया। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर की वसूली के लिए "तत्काल एग्रीमेंट" की मांग संबंधी याचिका को खारिज कर दिया।

 भारतीय रुपया

सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज के कारोबारी सत्र में सपाट होकर 74.88 रुपए पर बंद हुआ।

 सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज के सत्र में पॉजीटिव बायस के साथ पीली धातु का कारोबार हुआ। अक्टूबर डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 10 ग्राम सोने के लिए 0.12% की बढ़त के साथ  52,290 रुपए पर बंद हुआ।

 मिश्रित वैश्विक बाजार संकेत

यूरोपीय और एशियाई बाजारों में कोविड-19 मामलों और भू-राजनीतिक मुद्दों की बढ़ती संख्या के कारण मिश्रित ट्रेंड देखा गया। नैस्डैक में 0.21%, एफटीएसई एमआईबी में 0.30% की गिरावट आई, जबकि निक्केई 225 में 0.83% की गिरावट आई। दूसरी ओर, एफटीएसई 100 0.57% और हैंग सेंग 0.65% चढ़ गया।

खेलों में मनोरंजन देने के बाद, रूटर गेमिंग और ईस्पोर्ट्स के लिए तैयार है,ऐप पर 50 हज़ार से ज़्यादा गेम स्ट्रीमर होने के साथ, यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में गेमिंग समुदाय के लिए केटेगरी लीडर बनने को तैयार है।

खेलों में मनोरंजन देने के बाद, रूटर गेमिंग और ईस्पोर्ट्स के लिए तैयार है,ऐप पर 50 हज़ार से ज़्यादा गेम स्ट्रीमर होने के साथ, यह प्लेटफ़ॉर्म भारत में गेमिंग समुदाय के लिए केटेगरी लीडर बनने को तैयार है।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(DTN नई दिल्ली)
 
नई दिल्ली, 18 अगस्त, 2020: कोविड-19 के प्रकोप और इसकी वजह से हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण काफ़ी लोग समय बिताने के लिए गेमिंग पर दिलचस्पी लेने लगे हैं, जिस वजह से भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स कम्यूनिटी प्लेटफार्म रूटर ने मई की शुरुआत में अपने ऐप पर एक क्रांतिकारी गेमिंग और इस्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग सुविधा शुरू की थी। लॉकडाउन के सिर्फ 4-5 सप्ताह के अंदर ही आंतरिक रूप से डेवलप किया गया, यह स्ट्रीमिंग टूल यूज़र्स को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ऑडियो-वीडियो क्वालिटी और फ़ीचर के साथ मोबाइल ऐप के साथ-साथ अपने पीसी में भी किसी भी गेम को स्ट्रीम करने की सहूलियत देता है।

पब्लिसिस ग्रुप इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 1-21 के बीच, गेमिंग में समय व्यतीत करने में 41% की वृद्धि देखी गई है। भारत में पहले से ही खेल प्रशंसकों और स्पोर्ट्स इंफ़्लूएंशर्स का एक विशाल समुदाय बनाने के बाद, ईस्पोर्ट्स मार्केट के प्रति रूटर का दृष्टिकोण देश में गेमर्स का सबसे बड़ा समुदाय बनाना था। इसलिए, इस सेगमेंट में अपनी शुरुआत करने के कुछ ही समय में, इस प्लेटफार्म में देश भर से 50000 से ज़्यादा होनहार गेमिंग स्ट्रीमर्स जुड़ गए। स्ट्रीमिंग की शुरुआत होने के एक महीने से भी कम समय में, 1.8 से 2 मिलियन से भी ज़्यादा रूटर ऐप डाउनलोड किए गए, और यह भारत में गेमिंग समुदाय के लिए केटेगरी लीडर बन रहा है।

गेमिंग स्पेस में रूटर की वृद्धि की प्रमुख वजहों में से एक दक्षिण भारतीय बाजार पर इसका ध्यान केंद्रित करना रहा है। यह प्लेटफार्म इस क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख गेमिंग स्ट्रीमर को शामिल कर रहा है और 50% से अधिक नए यूज़र्स दक्षिण भारत से पा रहा है। इसके बहुत से मौजूदा स्ट्रीमर देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों से आते हैं, जिसके साथ रूटर पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आत्मानिर्भर भारत योजना को पूरा करते हुए, भारत के सफ़ल घरेलू ऐप्स में से एक बनने के दृष्टिकोण को पूरा करने पर ज़ोर देता है।

अब, जबकि यह प्लेटफ़ॉर्म अपने बेहतरीन टेक इंफ्रास्ट्रक्चर के समर्थन से सफ़लतापूर्वक प्रसार कर रहा है, रूटर गेमर्स का व्यापक समुदाय बनाने के लिए ऐप पर कई तरह की सुविधाएं लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इससे समुदाय में हर कोई ऐप पर टूर्नामेंट की मेजबानी कर पाएगा।

इसी बीच, रूटर पर उपलब्ध अन्य प्रसिद्ध गेम्स हैं फ़्री फ़ायर, पबजी, पबजी लाइट, कॉल ऑफ़ ड्यूटी। इनमें से फ़्री फ़ायर को रूटर पर भारत में सबसे ज़्यादा स्ट्रीमर स्ट्रीम करते हैं। इस क्षेत्र में, भले ही रूटर नीमो टीवी नाम के चाइनीज़ ऐप और रिओ टीवी और लोको जैसे भारतीय प्रतिस्पर्धियों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है, लेकिन पिछले एक महीने में प्लेटफार्म ने इन सबसे ज़्यादा वृद्धि की है। प्लेटफार्म पर स्पोर्ट्स में मिल रहे मनोरंजन के अलावा गेमिंग में भी हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि की वजह से, औसतन लगभग 20 मिनट तक रूटर ऐप का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे इस क्षेत्र में सबसे वायरल ऐप्स में से एक बनाता है। सितंबर के मध्य में आईपीएल की शुरुआत होने तक, प्लेटफार्म को 5 मिलियन मासिक यूज़र बेस पाने की उम्मीद है।

इस नए फ़ीचर की बढ़ती सफ़लता पर बात करते हुए, रूटर के संस्थापक, पीयूष ने कहा, “इस महामारी की वजह से हमें अपने ईस्पोर्ट्स और गेमिंग प्लान को समय से पहले शुरू करने का सुनहरा अवसर मिला और हमने प्रसार और अनुभव के संदर्भ में बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ रिकॉर्ड समय में अपने टेक लॉन्च किए। अब तक, हम सफ़लतापूर्वक स्पोर्ट्स में एक समुदाय बनाते आए हैं और इसे आगे बढ़ाते हुए गेमिंग क्षेत्र में कुछ बड़ा कर रहे हैं। इससे हमें रूटर को भारत में सबसे चहेते कंटेंट प्लेटफार्म में से एक बनाने में मदद मिली है, जो देश में 16 से 30 साल के उम्र समूह के विभिन्न गेमिंग दर्शकों और स्पोर्ट्स फ़ैंस का मनोरंजन कर रहा है। अब जबकि आईपीएल की घोषणा कर दी गई है, तो भारत के ऑडियो और वीडियो सेगमेंट में एकमात्र यूज़र-जेनरेटेड कंटेंट प्लेटफार्म होने के नाते, रूटर को 2020 की तीसरी तिमाही में बेहतरीन वृद्धि करने की उम्मीद है।”

रूटर, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘स्पोर्ट्स फैन’ है, 2016 में पीयूष और दीपेश अग्रवाल ने स्थापित किया था। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशंसकों को आपस में जोड़ना था, जिससे एक मजबूत समुदाय बनाया जा सके। प्लेटफार्म को इसकी शुरुआत में मुख्य रूप से लाइव स्पोर्ट्स गेमिंग के लिए बनाया गया था, जिसके बाद इसने अपने कंटेंट में विविधता लाना शुरू किया। चार वर्षों की अवधि में, इसने ऐसे एकमात्र भारतीय स्पोर्ट्स प्लेटफार्म के रूप में अपने कदम मजबूत किए हैं, जिसमें यूज़र्स और पेशेवरों द्वारा विकसित सामग्री शामिल है।

रूटर के बारे में:

रूटर भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कम्यूनिटी प्लेटफार्म है जो स्पोर्ट्स कंटेंट का वैयक्तिकरण कर रहा है और खेल और गेमिंग के लाखों प्रशंसकों को एक मंच दे रहा है। रूटर विभिन्न खेलों में यूजर जेनरेटेड लाइव ऑडियो और वीडियो कंटेंट से प्रशंसकों को जोड़ता है, गेमिंग और ईस्पोर्ट्स के लिए स्ट्रीमिंग फ़ीचर देता है, और वीडियो, इमेज, पोल्स आदि वाले वैयक्तिक स्पोर्ट्स फ़ीड पेश कता है। रूटर 2016 में पीयूष और दीपेश अग्रवाल ने शुरू किया था और इसे पेटीएम, आईईएडी फंड, वेंचर कैटालिस्ट्स, एंटहिल वेंचर्स, बोमन ईरानी और कई अन्य एंजेल निवेशकों से निवेश मिला है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधान संपादक DTN)
संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी एक असाधारण कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई आवाज़ से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया पंडित जसराज जी का निधन व्यक्तिगत हानि के समान है।
पंडित जसराज जी अपनी अद्वितीय रचनाओं के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।

नई दिल्‍ली, 17.08.2020 

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि “संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी एक असाधारण कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई आवाज़ से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया। उनका निधन व्यक्तिगत हानि के समान है। वे अपनी अद्वितीय रचनाओं के माध्यम से हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति शोक संवेदना। ओम शांति”। 
पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रमुख गायकों में से एक थे। वर्ष 2000 में पंडित जसराज को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Sunday, August 16, 2020

क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो पंजाब शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।

क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो पंजाब शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।
डॉ०जसवीर आर्य(प्रधान संपादक DTN)
 
15/08/2020- स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगाठ पर क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो (CFIB) के तत्वावधान मे पंजाब मुख्यालय विरक(जालंधर) के प्रांगण में, राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ CFIB के डॉ० रविन्द्र शास्त्री(प्रेसिडेंट), स. अमरीक सिंह (वाइस प्रेसिडेंट),  डॉ० देव शंकर सिंह (चेयरमैन), केशव कुमार पान्डेय (सेक्रेटरी), जसवीर सिंह (सदस्य), रणजीत सिंह (रिपोर्टर), निर्मल सिंह (रिपोर्टर) , चिंतामणि (रिपोर्टर), सन्तोख सिंह (रिपोर्टर), रामप्रकाश जी (सदस्य) , श्रीमती कंचन बाला(महिला प्रभारी पंजाब) आदि समर्पित कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण हुआ, बच्चों ने जिनमें साहिल, विशु, पृथवंश ठाकुर, अभिराज, भार्गव पान्डेय, वर्धन पांडेय, आदित्य, पल्लवी, विजय, शीतल आदि ने भाषण, कवितापाठ, देश भक्ति गीतगान, डांस आदि  किये। 
CFIB के सदस्य चिंतामणि और उनके साथीगण ने एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान कंचन बाला  (लुधियाना), रामप्रकाश (सदस्य गोराया), चिंतामणि ( सदस्य, फगवाड़ा), कुलवीन्द्र माही (दूरदर्शन, जालंधर) और मोहन सिंह (सदस्य फिल्लौर) आदि को CFIB के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन केशव कुमार पान्डेय (सेक्रेटरी) ने किया, डॉ० रविन्द्र शास्त्री (प्रेसिडेंट) ने  कार्यक्रम में एक कविता पाठ किया, उपस्थित सभी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

विज्ञापन:

Saturday, August 15, 2020

हेलमेट मैन ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत सड़क दुर्घटना मुक्त संकल्प का शुभारंभ किया।

हेलमेट मैन ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत सड़क दुर्घटना मुक्त संकल्प का शुभारंभ किया।
रिपोर्ट:संजीव भाटी (ग्रेटर नोएडा DTN)
 
बिहार के कैमूर जिला मोहनिया टोल प्लाजा पर परिवहन पदाधिकारी डीटीओ रामबाबू, एमवीआई दिव्य प्रकाश हेलमेट मैन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया.सड़क हादसों को रोकने के लिए मोहनिया टोल प्लाजा पर लोगों को निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा और साथ में 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी 1 हजार में मिलेगा. ताकि भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर किसी भी परिवार को 5 लाख की सहायता राशि मिल सके. जो व्यक्ति हेलमेट निशुल्क लेगा उसे आधार नंबर देकर 5 लाख की दुर्घटना बीमा लेना अनिवार्य हैं।
 कैमूर जिले में एनएच पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं और 4 से 5 लोगों की मृत्यु हो जा रही है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से हादसे हो रहे हैं. 
पिछले साल 5 नवंबर को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बिना हेलमेट टोल टैक्स नहीं पार करने की नियम की हरी झंडी दी थी हेलमेट मैन के साथ.
लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट मैन पिछले 6 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में लोगों को निशुल्क हेलमेट बांट रहे हैं. महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे-छोटे बच्चों से पुरानी पुस्तक लेकर उन्हें उन्हें हेलमेट देते रहते हैं क्योंकि भारत सरकार ने 4 साल के उम्र के बच्चों पर भी टू व्हीलर सवारी पर हेलमेट लगाने का नियम लागू है।
अपने अभियान से लाखों जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तक देते रहते हैं. ताकि भारत सौ प्रतिशत साक्षर बन सके हेलमेट मैन जिस राज्य में जाते हैं दुर्घटना से मौत होने वाले परिवारों से भी मिलते हैं क्योंकि उस क्षेत्र में भविष्य में दुर्घटना ना हो लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करते हैं. और जिस परिवार में दुर्घटना हो चुकी है उस परिवार की स्थिति लोगों से भी शेयर करते हैं आपकी एक छोटी सी गलती आपके जीवन के साथ आपके परिवार को भी भुगतना पड़ता है।
दुर्घटना होने पर उस परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत पीछे चली जाती है. ऐसे ही हजारों परिवार से मिलकर हेलमेट मैन अपने अभियान में एक नया अध्याय की शुरुआत की है।
भविष्य में कोई भी दुर्घटना होने पर उस परिवार को आर्थिक सहायता की मदद करना चाहते हैं. इसलिए लोगों को निशुल्क हेलमेट देकर 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी दे रहे हैं यह राशि हेलमेट के ऊपर भी लिखी हुई है ताकि लोगों को सुरक्षा के साथ भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर उस परिवार को आर्थिक सहायता भी मिल सके. इस योजना की शुरुआत हेलमेट मैन भारत के सभी राज्य करने वाले हैं मात्र 1000 के चालान में एक हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा भी साथ में ले सकें. इस कार्य के लिए भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी ट्वीट के माध्यम से हेलमेट मैन को रोड सेफ्टी का हीरो कहां है. और बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने भी कार्य के लिए सम्मानित कर चुके हैं।
भारत सड़क दुर्घटना के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है जो सबसे ज्यादा मौत अपने देश में होती है. इस कॉल से आजादी के लिए हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने नए अध्याय की स्वतंत्रता दिवस पर शुरुआत की है.
इस कार्यक्रम में मोहनिया टोल प्लाजा मैनेजर अभिषेक सिंह इंस्पेक्टर मनोज सिंह थाना इंचार्ज वीरेंद्र पांडे शुभम सिंह, जब्बार अहमद मौजूद रहे।


विज्ञापन: