Thursday, August 20, 2020

मोहर्रम के जुलूस की अनुमति नहीं धार्मिक आयोजनों में शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

मोहर्रम के जुलूस की अनुमति नहीं धार्मिक आयोजनों में शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
रिपोर्टर - आनन्द कुमार(सहारनपुर)
19 अगस्त 2020:
सहारनपुर - जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के चलते मोहर्रम के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेंगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए करबला के आस-पास सहित सभी स्थानों पर विद्युत की समुचित आपूर्ति के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबन्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते होली मिलन जैसे समारोह आयोजित नहीं हो पाए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शासन की गाइड लाईन का पालन करें। कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। इस लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी खुशी व गम के त्यौहार अपने घरों में ही मनायें। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ बढ़ाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि जनपद का हर नागरिक महफूज रहे। इसके लिए कभी-कभी सख्त कदम भी उठाने पड़ते है जिलाधिकारी ने कहा कि करबला की चाहर दीवारी के भीतर जियारत करने के लिए शासन के जो भी नियम आयेंगे उनका पालन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मोर्हरम इस्लामिक कलैण्डर का पहला माह होता है। इसलिए कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस बार मोहर्रम को घरों तक ही सीमित रखा जाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस चनप्पा ने कहा कि शासन के नियम व गाईड लाईन का पालन किया जायेंगा। करबला में यदि भीड़ लगती है तो उसे नियंत्रित कैसे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते डेथ रेट में लगातार बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण रखने के लिए हमें खुद भी प्रयास करने होंगे। कोरोना वायरस के अब नये मामले सामने आ रहे है। इससे सभी को संभल कर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन गाईड लाईन से हटकर कोई भी अनुमति देने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि  कोविड-19 के चलते कई मेलों के आयोजन को भी अनुमति नहीं दी गई है। कोविड-19 के चलते आज ऐसे नए मामले आ रहे हैं जिसमें स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना पीड़ित पाए जा रहे हैं । इन सब परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी आयोजन की अनुमति गाइडलाइन के विपरीत दिया जाना संभव नहीं है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस बी सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर,  एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ,नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, देवबंद राकेश कुमार, नकुड़ पूरण सिंह राणा, शहर काजी नदीम अख्तर, मोहम्मद यूसुफ हैदर, आबू तालिब जैदी, शादाब आबदी  मंजर हुसैन काजमी, सिकंदर राणा, अजहर काजमी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतल टंडन  सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment