Wednesday, August 19, 2020

विभिन्न मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे कोल माइंस पेंशनर।

विभिन्न मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे कोल माइंस पेंशनर।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार (नई दिल्ली DTN)
बैतूल-ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक पीके सिंह राठौर के आव्हान पर माह नवंबर दिसंबर 2020 को जंतर-मंतर दिल्ली में एक सप्ताह का क्रमिक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन होगा। कॉल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन होगा। इस धरना प्रदर्शन में जिले के कोल माइंस पेंशनर भी शामिल होंगे। कोल माइंस फेडरेशन के संरक्षक दिनकर साहू एवं ऑल इंडिया कोल फेडरेशन मध्य प्रदेश एवं वेस्टर्न कोलफील्ड महाराष्ट्र के संयोजक द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में विभिन्न मांगों को लेकर 4 सभाएं ली जाएंगी। इस दौरान क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी कोल माइंस पेंशनरों से अनुरोध करते हुए कहा है कि धरना प्रदर्शन में अपना अमूल्य समय देकर अपनी मांगों को सरकार के समस्त रखा जाए।
यह है मांगे
कोल माइंस पेंशनरों की प्रमुख मांगों में 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया जाए, पेंशन में महंगाई भत्ता जोड़ा जाए, हर 3 साल पेंशन रिवीजन किया जाए जो 1998 से लंबित है, इलाज के लिए प्रतिमाह 2 हजार दिया जाए। इस धरना प्रदर्शन में सीआईए ऑफिसर्स नई दिल्ली, कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन नागपुर, सिंगरौली रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हैदराबाद, सीआईएल रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन कोलकाता, कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन बिलासपुर, कोल माइन्स पेंशनर एसोसिएशन हैदराबाद, फेडरेशन आफ रिटायर्ड एम्पलाइज नागपुर, सीआईएल रिटायर्ड ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन भुवनेश्वर, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया वेस्ट बंगाल, तेलंगाना ऑल पेंशनर्स एसोसिएशन हैदराबाद, कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस बैतूल संगठन शामिल होगा।

No comments:

Post a Comment