Saturday, September 14, 2019

हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने नोएडा में ई रिक्शा चालकों को दिया हेलमेट. शिक्षा के साथ सड़क सुरक्षा मजबूती के लिए सवारियों को करेंगे जागरूक।
(रिपोर्ट:-संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा)

आज 14 सितंबर से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास सभी ई-रिक्शा चालक खुद हेलमेट लगाकर नोएडा की सड़कों पर चलेंगे. यह रिक्शा चालक कुछ ही पढ़े लिखे हैं बाकी सब अनपढ़ है. लेकिन अब यह बहुत खुश हैं अनपढ़ होकर भी हेलमेट मैन के अभियान में शामिल होकर बहुत खुश है.
क्योंकि यह खुद पढ़ नहीं पाए थे लेकिन आज भारत को 100% साक्षर बनाने के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हिस्सा बन गए. हेलमेट मैन जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क किताबें देते हैं और यह किताब देने के लिए लोगों को हेलमेट देकर इकट्ठा करते हैं. प्रतिवर्ष सिलेबस चेंज होने की वजह से उन्हें कई सारे दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. अपने अभियान से सरकार को भी जागरूक करना चाहते हैं जो स्कूल प्रतिवर्ष चंद पैसों की लालच की वजह से पुस्तकों के प्रति जो अपराध करते हैं. उनके प्रति भी नया कानून लाकर पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए बहुत सारे बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक खुश होंगे. जब स्कूलों में सिलेबस चेंज नहीं होंगे तो लोगों को पुस्तकों के प्रति जागरूकता ज्यादा बढ़ेगी. और सबसे बड़ी बात शिक्षा को लेकर बच्चों में सोशल भावना एक दूसरे को मदद करने के प्रति बढ़ेगी.

इसी अभियान को हेलमेट मैन 5 साल से भारत के अलग अलग राज्य में 25000 हेलमेट देकर अब तक 2 लाख गरीब बच्चों को पुस्तक प्रदान कर चुके हैं. हेलमेट मैन अपने अभियान से हर जरूरतमंद बच्चों तब पुस्तक पहुंचाना चाहते हैं. और साथ में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता देकर भविष्य में हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इसलिए अंगूठा छाप ई रिक्शा चालक जो पढ़े-लिखे लोग हेलमेट लगाकर नहीं चलते हैं यह उन्हें जागरूक करेंगे हेलमेट के प्रति. और लोगों से अपील भी करेंगे आपके पास घर में पुरानी पुस्तक पड़ी है तो उसे किसी जरूरतमंद बच्चे को दें.
अगर हमें देते हैं तो 1 दिन का आपका किराया माफ होगा. क्योंकि हम आपकी पुस्तक किसी जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचाएंगे.