Tuesday, August 25, 2020

फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन पर एक्साइटिंग डील्स के साथ आ गया टीसीएल ।

फेस्टिव सीजन से पहले अमेजन पर एक्साइटिंग डील्स के साथ आ गया टीसीएल ।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)
 
फ्रंट-रनिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अमेजन पर अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक ऑफर लेकर आया है।

 नई दिल्ली, 24 अगस्त, 2020: फेस्टिव सीजन से पहले ग्लोबल टॉप-2 टीवी कॉर्पोरेशन टीसीएल अपने 4K AI स्मार्ट सीरीज पर आकर्षक पेशकश लेकर आया है। इससे कंज्यूमर्स को अपने टीवी देखने के अनुभव को एक पायदान ऊपर ले जाने का मौका मिल रहा है। ये ऑफर 24 अगस्त से 25 अगस्त 2020 के बीच उपलब्ध होंगे।

 यह डिस्काउंट निम्नलिखित उत्पादों पर लागू होंगे-

 TCL 43 "P8 & 55" P8: ये टीवी 4K अल्ट्रा एचडी (3860 x 2160) पैनल के साथ 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। स्मार्ट टीवी होने के कारण यह कई स्मार्ट फीचर भी लाता है, जिसमें एचडीआर, एआई-गूगल असिस्टेंट, गूगल कास्ट+ टी-कास्ट, ब्लूटूथ और एंड्रॉइड 9.0 शामिल हैं, जो देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देते हैं। दो वैरिएंट 43 इंच और 55 इंच पर ऑफ़र उपलब्ध है जो अब क्रमशः 24,799 रुपए और 34,499 रुपए कीमत पर उपलब्ध हैं।

 TCL 55 ”P8S: इस TCL 4K UHD टीवी के साथ इसके 3,840 x 2,160 पिक्सल के कारण वास्तव में इमर्सिव देखने का अनुभव मिलता है जो लाइट के सभी शेड्स दिखाता है। बिल्ट-इन गूगल सहायक और टीसीएल के इंटिग्रेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफ़ॉर्म से इनेबल्ड यह टीवी सभी हाई-टेक फीचर्स के साथ उपलब्ध है। ऑफर के तहत 55 इंच का टीवी 41,499 रुपए में उपलब्ध है।

 TCL 50 "P65US & 55" P65US: एचडीआर और माइक्रो डिमिंग का उपयोग करते हुए टीवी डार्क बैकग्राउंड आने पर बेजोड़ कंट्रास्ट के साथ हाई-एंड पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा यह डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है जो इमर्सिव 5.1 सराउंड साउंड सुनिश्चित करता है और टीवी को ऑप्टिमाइज्ड साउंड क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम बनाता है। दो वैरिएंट्स 50 इंच और 55 इंच पर ऑफर उपलब्ध है जो क्रमशः 29,499 रुपए और 33,499 रुपए की कीमत में हैं।

ऑफर के बारे में बात करते हुए टीसीएल इंडिया के जनरल मैनेजर माइक चेन ने कहा, “हम फेस्टिव सीजन से पहले इन ऑफर्स की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। हमारे टीवी टॉप-नॉच टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किए गए हैं और भविष्य के लिए बनाए गए हैं। अब, दर्शक अपने टीवी को किफायती कीमतों पर अपग्रेड कर सकते हैं और एक शानदार टीवी अनुभव का आनंद ले सकते हैं। हम गुणवत्ता और सामर्थ्य में विश्वास करते हैं।”

टीसीएल ने भारतीय बाजार में नई उपलब्धि हासिल की है और हाल ही में भारत में अपनी 4 वीं वर्षगांठ मनाई है।

टीसीएल के बारे में:

 टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स (1070.HK) एक तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी और ग्लोबल टीवी इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी है। चीन में 1981 में स्थापित यह कंपनी अब ग्लोबल लेवल पर 160 से अधिक बाजारों में काम करती है। सिग्मेंटेल के अनुसार, टीसीएल ने क्यू1-क्यू3 2019 में बिक्री की मात्रा के मामले में ग्लोबल टीवी मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया। टीसीएल टीवी, ऑडियो और स्मार्ट होम उत्पादों से लेकर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफेक्चरिंग में माहिर है।

No comments:

Post a Comment