Monday, September 28, 2020

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।

पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
रिपोर्ट:गोविंद कुमार(नई दिल्ली DTN)


पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने इस बच्ची  की ली जिम्मेदारी और बच्ची का निकाह करा कर उसकी ससुराल व उसके पति के घर भेजा व बच्ची का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया।
और उसका घर परिवार बसाया बच्ची  व उसके परिवार वाले पुलिस सहायता संगठन के इस कार्य से बेहद खुश हैं और पुलिस सहायता संगठन को  दिल से धन्यवाद कहा  काफी परिवार ऐसे हैं जिनको मदद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है सभी समाज सेवा करने वालों से  मेरी अपील है अगर ऐसे परिवार वालों की  जरूर मदत करें  और परिवार में खुशियां लाने की कोशिश करें ऐसे परिवारों को किसी धर्म की नजर से न देखें बल्कि इंसानियत के नाते किसी भी धर्म का ऐसा परिवार हो और उसे मदद की जरूरत है तो आगे बढ़ कर उसकी मदद करें।
नहीं दबेगी समाज की आवाज उठती रहेगी बुराई के खिलाफ ।

जय हिन्द जय भारत 

पुलिस सहायता संगठन से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलते रहे जिला अध्यक्ष ओल्ड जो सोलह से हाजी मुख्तार भाई साथ में  जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ भाई  पुलिस सहायता संगठन इनके हौसले को दिल से सलाम करते हैं

No comments:

Post a Comment