Wednesday, October 2, 2019

कैराना (शामली) जनपद मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू  निवासी एक विवाहिता की कैराना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

 रिपोर्ट:- सलीम (कैराना)
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम कैराना के पानीपत रोड स्थित एक बस्ती में संदीप परिस्थितियों में विवाहिता की माैत का मामला सामने आया है,बताया जाता है कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू निवासी रुकय्या का निकाह शमीम  निवासी लाक बाहवडी के साथ दाे वर्ष पुर्व हुआ था। लेकिन गत सन 2013 में जनपद मुजफ्फरनगर में संप्रदायिक दंगा भड़क गया था,उसी के बाद शमीम का परिवार गांव लाख बावड़ी को छोड़कर कैराना में बस गया था। मंगलवार की देर रात  रूकय्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,मौत की सूचना पर विवाहिता के परिजन भी देर रात कैराना कोतवाली पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को की। परिजनों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता रूकय्या की माैत की जानकारी की। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर अभी मृतका के परिजन ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उधर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है,जिसमें आरोप लगाया गया है कि खाने पीने में जहरीला पदार्थ देकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा,और आगे की कार्रवाई भी रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी

No comments:

Post a Comment