Thursday, May 2, 2019

आस्था व हर्षोल्लास से बनाया सत्य साधक गुरुजी का 46 वां जन्मोत्सव*

*आस्था व हर्षोल्लास से बनाया सत्य साधक गुरुजी का 46 वां जन्मोत्सव*

*गुरु जी के बताए सन्मार्ग में चलने का लिया भक्तजनों ने संकल्प*

*यूपी ,उत्तराखंड ,राजस्थान, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, सिक्किम समेत देश विदेश में भक्तजनों ने की गुरु जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना*

*बालाजी मंदिर में लोक मंगल को लेकर गुरु जी ने की पूजा अर्चना, उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पंत भी रहे साथ*

*शाहजहांपुर/हल्द्वानी।*🔥 *जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी का 46 वां जन्मोत्सव सभी भक्तजनों ने आस्था-श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर गुरु जी ने लोकमंगल की कामना करते हुए सुख-सृमद्धि का आशीर्वाद दिया।*
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक एवं मां पीतांबरा के अनन्य उपासक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी के 46 वें जन्मोत्सव पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं एवं देश-विदेश में भक्तजनों ने जगत जननी मां पीतांबरी से गुरु जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उत्तराखंड के देहरादून ,नैनीताल, पिथौरागढ, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, लालकुआं, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, नई दिल्ली, नेपाल भूटान ,सिक्किम समेत तमाम देश-विदेश में जुड़े भक्तजनों ने गुरु जी के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुरु जी के मार्गदर्शन में जगत जननी मां पीतांबरी की छत्रछाया सभी का कल्याण कर रही है।
गुरु जी के आशीर्वाद से सभी भक्तगण सतमार्ग  की ओर अग्रसर है।
*यूपी के शाहजहांपुर कछियानी खेड़ा ,तिलहर स्थित बालाजी मंदिर में सत्य साधक गुरु जी ने लोकमंगल की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री ललित पंत भी गुरुजी के साथ मौजूद रहे।*
कार्यक्रम में बालाजी आश्रम संघ द्वारा गरीबों को भोजन एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
*इस दौरान उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत ने कहा कि सत्य साधक गुरु जी के प्रेरणा से अब तक हजारों लोग*  मांस मदिरा का त्याग कर सात्विक विचारधारा से जुड़कर सन्मार्ग की ओर अग्रसर हो चुके हैं। उन्होंने कहा हम सभी भक्तजन गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम के उपरांत सत्य साधक गुरु जी ने सोनपथरी आश्रम को प्रस्थान किया। गुरु जी का आशीर्वाद लेने के बाद पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित पंत लखनऊ चुनाव प्रचार को रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment