पीएम नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं।
दिल्ली टाइम्स न्यूज़:
दिल्ली
5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए प्रकाश की महाशक्ति का अहसास करना है. ये हमें महसूस कराएगा कि कोई भी अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासी अकेले नहीं हैं. इस दौरान कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है।कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए इस रविवार को, रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूँ. घर की सभी लाइट बंद कर के - नौ मिनट के लिए मोमबत्ती/दीया/टॉर्च/फ़्लैशलाइट जलाएँ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील।
No comments:
Post a Comment