Friday, April 24, 2020

वैश्रि्वक महामारी कोरोना के कारण आए संकट को ध्यान में रखते हुए योगिंदर भड़ाना जरूरतमंद लोगो को ख़ाना कर रहे है वितरण।

वैश्रि्वक महामारी कोरोना के कारण आए संकट को ध्यान में रखते हुए योगिंदर भड़ाना जरूरतमंद लोगो को ख़ाना कर रहे है वितरण।
रिपोर्ट:संजीव भाटी(नोएडा)

लॉकडाउन के बाद गरीबों तथा असहायों की मदद के लिए सामाजिक संगठन सहित आम लोग भी आने लगे हैं। इसमें कोई खाना बनवा कर बंटवा रहा, तो कोई खाद्यान्न का वितरण कर रहा, तो कोई मास्क का वितरण कर रहा है, तो कोई गांवों को सेनेटाइज करा रहा है।
उसी के चलते योगिंदर भड़ाना अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर ख़ाना बनवाकर और पैक कराकर गरीब लोगों में वितरण कर रहे है। जब हमने पूछा कि ये सब आप कब से कर रहे हो और कब तक करेगे। तो भड़ाना जी ने बताया कि जब से देश मे लॉकडाउन हुआ तब से हम लोगो मे ख़ाना वितरण कर रहे है।
और बताया कि हम हर रोज अलग अलग तरह का ख़ाना बनवाते हैं जिसमे कभी दाल चावल,सब्जी पूड़ी,रोटी ,और चावल बिरयानी बनवाकर लोगो मे वितरण करते हैं।और बताया कि जब तक देश मे लॉक डाउन है जब तक हम लोग ऐसे ही गरीब लोगों को खाना वितरण करते रहेंगे। भड़ाना जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे शहर और आसपास में कोई भी भूखा ना सोयें।

भड़ाना जी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।
इस दौरान भड़ाना जी के साथ धर्मवीर, सुनील,बलदेव,नरेंद्र, डॉ०राजीव और गोलू भड़ाना मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment