Thursday, September 3, 2020

दक्षिणी जोन में अवैध निर्माण ढहाये की कार्यवाही छतरपुर एनक्लेव ग्रेटर कैलाश पंचशील बिहार की एक टेंशन और हौज रानी में 8 संपत्तियों का अवैध हिस्सा गिराया।

दक्षिणी जोन में अवैध निर्माण ढहाये  की कार्यवाही छतरपुर एनक्लेव ग्रेटर कैलाश पंचशील बिहार की एक टेंशन और हौज रानी में 8 संपत्तियों का अवैध हिस्सा गिराया।

डॉ०जसवीर आर्य(प्रधान संपादक DTN)

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी जोन के भवन विभाग के छतरपुर एनक्लेव फ्रीडम फाइटर कॉलोनी ग्रेटर कैलाश पंचशील विहार की पेंशन पुरानी सराय में अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आज 8 संपत्तियों के अवैध हिस्से को गिराया गया इस कार्यवाही के लिए अलग-अलग दल गठित किए गए ताकि अवैध निर्माण की प्रगति पर रोक लगाई जा सके।
 छतरपुर एनक्लेव के सी ब्लॉक में 2 संपत्तियों ग्रेटर कैलाश पंचशील विहार खिड़की एक्सटेंशन खोज रानी और खिड़की एक्सटेंशन में एक-एक संपत्ति पर कार्यवाही की गई इन संपत्तियों को इस तरह गिराया गया कि वह अब रहने लायक नहीं रही और इसमें अब निर्माण करना भी संभव नहीं रहा भवन विभाग डीएमसी एक्ट 1957.से प्रावधान के तहत अवैध निर्माण ढहाये जॉन की कार्यवाही कर रहा है और अवैध निर्माण में संगलन लालची बिल्डरों को भी नोटिस दे रहा है।
जो मध्यवर्ग और गरीब नागरिकों को कम कीमत पर मकान बनाकर देने का फायदा करते हैं ऐसे निर्माण बिना नक्शे के किए जाता है दक्षिणी जोन के भवन विभाग के पिछले 1 महीने में अवैध निर्माण ढहाये जाने कि 71 डेमो नेशन और सीलिंग की कार्रवाई की गई है या कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ छतरपुर एनक्लेव पंचशील विहार खिड़की चितरंजन पार्क छतरपुर पहाड़ी टूट सराय लाडो सराय और ग्रेटर कैलाश में की गई इन इलाकों में संदिग्ध बिल्डरों की गतिविधियों में नजर रखने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाता है

No comments:

Post a Comment