Thursday, September 3, 2020

स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाने पर सफ़ाई निरीक्षक के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी- तुलसी जोशी।

 स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाने पर सफ़ाई निरीक्षक के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी- तुलसी जोशी।
डॉ०जसवीर आर्य (प्रधानसंपादक DTN)

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती तुलसी जोशी द्वारा गंदगी भारत छोड़ों   के तहत आज खानपुर, पुष्प विहार, एवं दक्षिणीपुरी वार्ड में व्यापक स्तर पर सफ़ाई अभियान चलाया।श्रीमती तुलसी जोशी ने क्षेत्र में गंदगी की स्थिति को देखकर स्वयं कूड़ा उठाया और  सफ़ाई सैनिकों का सहयोग किया।उन्होंने  अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए और अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर गलियों और सड़कों से कूड़ा उठाया जाए। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा की  साफ-सफाई के मामले में कोईलापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और क्षेत्र में  स्वच्छता ना होने पर सफ़ाई निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इसके अलावा उन्होंने दक्षिणी ज़ोन के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनकर समाधान का भी आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जनता के कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिए।
श्रीमती तुलसी जोशी ने क्षेत्र में सफाई की समस्या और नालों की सफाई पर बल देते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधान करना जरूरी है ताकि बीमारियां फैलने का खतरा न रहे। 

इसके अतिरिक्त  क्षेत्र  के विद्यालयों भी दौरा किया और आनलाइन शिक्षा के जुड़ी  समस्याओं  भी तुरंत प्रभाव से दूर करने के आदेश दिए। इस दौरे में दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती नंदिनी शर्मा , उपाध्यक्षा श्रीमती माया सिंह,पार्षद  सुरेश गुप्ता ,पार्षदा  रेखा साॅंकला और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment