Monday, October 14, 2019

वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में निकाली शाेभा यात्रा ।

रिपोर्ट:-सलीम अहमद


कैराना( शामली) साेमवार की शाम वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य ने शोभायात्रा निकाली गई।

 नगर के माैहल्ला आलकला में स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर से शाम के समय शाेभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ शाेभा यात्रा निकली। यात्रा नगर के बाजार बेगमपूरा, चाैक बाजार,देवी मंदिर राेड,मेढकी दरवाजा, भुरा चुंगी मंदिर पुराना बाजार,निर्मल चौराहा,जमा मस्जिद, मीना मार्किट,पट्टाे वाला,आलकला आदि प्रमुख स्थानों से होकर देर रात वापस महर्षि बाल्मीकि मंदिर जाकर समापत हुई।

 इसमें दर्जनाे झांकियां शामिल रही। इनमें भगवान वाल्मिकी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाने के साथ ही रामायण के कई दृश्य भी दर्शाए गए थे। वही शाेभा यात्रा में भगवान शिव शंकर का नृत्य,राधा रानी,बालाजी आदि की विशेष झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा का उद्घाटन भाजपा नेता अनिल चौहान व अजय संगल शामली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभायात्रा में कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात रहा। उधर वाल्मीकि समाज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्रा,सुनील कुमार,शनि झंझोट,दीपक कुमार चंद्रा,बनारसी दास,रामगोपाल,संजय पहिवाल,आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment