Thursday, April 16, 2020

केराना क्षेत्र के ग्रामों में आज सरकारी दुकानों पर राशन वितरित क्या गया।

केराना क्षेत्र के ग्रामों में आज  सरकारी दुकानों पर राशन वितरित क्या गया।
रिपोर्ट:सलीम अहमद कैराना शामली

 नगर के क्षेत्र ग्राम मलकपुर में आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार चावल वितरित किया गया बताया जाता है कि आज मलकपुर की सरकारी दुकान के विक्रेता सलमान द्वारा चावल यूनिट के हिसाब से दिया गया यह भी जानकारी प्राप्त हुई है की अन्य कुछ लोग ग्राम मलकपुर के मजदूर लेबर दूसरे राज्य में भट्टे का काम मजदूरी करने के लिए गांव से काफी समय पहले गई हुई है जिसके राशन कार्ड बताया जाता है कि राशन डीलर सलमान अपने पास में रखता है तथा  गरीबों का मिलने वाला राशन राशन विक्रेता सलमान की दुकान का शोपीस बना हुआ है जिसको बताया जाता है कि उक्त माल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गेहूं माफियाओं द्वारा ब्लैक से बेचा जाता है चर्चाएं भी है की उप राशन डीलर के साथ अन्य कुछ गांव के लोग भी  मिलीभगत से दुकान चलाते हैं और उन्हीं की मदद से रात के अंधेरे में सरकारी राशन एक पिक अप द्वारा गेहूं माफियाओं को भेजा जाता है आज जब स्थानीय पत्रकार वहां पर पहुंचे तभी सलमान राशन विक्रेता के होश उड़ गए और राशन कार्ड से संबंधित बातें पूछने पर राशन विक्रेता अनाप-शनाप बोलने लगा जिसको लेकर पत्रकारों ने सलमान से करो ना जैसे वायरस बीमारी के चलते मास लगाने को कहा तभी सलमान ने इधर उधर मास्को ढूंढना शुरू कर दिया मांस होता तो तभी मिलता यहां तक कि राशन की दुकान पर आने वाले सभी कार्ड धारक के पास भी मास्क नहीं था और एक दूसरा एक दूसरे से टच होता दिखाई दिया जब  पत्रकारों ने मास्क के लिए सभी कार्ड धारकों को समझाया बुझाया तो धारको ने बताया है कि हम लोग तो अनपढ़ हैं अगर हमें कोई मास्क के बारे में कुछ बताता तो हम जरूर मास्क या अन्य कोई सूती कपड़ा मुंह पर लगाया कराते।


No comments:

Post a Comment