Tuesday, April 7, 2020

कांठ तहसील क्षेत्र के मल्हैपुर ख्यया गांव में कांठ एसडीएम प्रेरणा सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार बाबा मोहनराम चैरिटेबल ट्रस्ट लदावली के अंकित कुमार सिंह युवा समाजसेवी ने गरीबों के लिए राशन वितरण किया।

कांठ तहसील क्षेत्र के मल्हैपुर ख्यया गांव में कांठ एसडीएम प्रेरणा सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार बाबा मोहनराम चैरिटेबल ट्रस्ट लदावली के अंकित कुमार सिंह युवा समाजसेवी ने गरीबों के लिए राशन वितरण किया

रिपोर्ट:जग्गू बोहरा(मुरादाबाद)

जैसा कि आपको ज्ञात हो देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है और लॉक डाउन के चलते सबसे बड़ी समस्या मजदूरों को हो रही हैं जो रोज कमाते और रोज खाते थे। ऐसे में सरकार के साथ कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन लोगो को खाना मोहिया करा रहे हैं।
जिसमे आज कांठ तहसील क्षेत्र के मल्हैपुर ख्यया गांव में कांठ एसडीएम प्रेरणा सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार बाबा मोहनराम चैरिटेबल ट्रस्ट लदावली के अंकित कुमार सिंह युवा समाजसेवी ने गरीबों के लिए राशन वितरण किया।
प्रति व्यक्ति राशन दिया गया
 राशन सामग्री में  5 किलो आटा, 2किलो चावल, 1किलो दाल, 1/2किलो सरसों तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च, साबुन, हैंडवाश आदि थे। हम आपको बता दें कि अंकित कुमार सिंह समाजसेवी ने कहा कि इस कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। और हर सम्भव मदद की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment