Monday, April 6, 2020

CFIB बिहार शाखा के सरहानीय कार्य, कोरोना महामारी 21 दिनों के लाॅकडाॅन को देखते हुए।

CFIB बिहार शाखा के सरहानीय कार्य, कोरोना महामारी 21 दिनों के लाॅकडाॅन को देखते हुए।
रिपोर्ट:विवेक हर्ष (प्रचार सचिव) बिहार

क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो,बिहार शाखा के तमाम मेम्बर और पदाधिकारीयों द्वारा हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ० जसवीर आर्य जी के निर्देशानुसार विगत छः सात दिनों से पटना के विभिन्न क्षेत्रों में भूखे गरीबों को।
खाने की एक मुहीम चलाई हुईं है।जिसमे गरीब हो या सरकारी हास्पीटल में मरीजो के परिजन हो,उन्हें खाने की व्यवस्था CFIB की पटना शाखा द्वारा किया जा रहा है।जिससे हम सभी
मेम्बर गौरवान्वित हो  रहें है।
 अनिल कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष)
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो बिहार और झारखण्ड।

आज 15वें दिन लॉक डाउन के बाद से लगातार पटना के विभिन्न इलाकों में सभी जरूरतमंदों एवं भूख से पीड़ित लोगों के बीच खाद्य अनाज एवं अन्य जरूरी सामानों को वार्ड संख्या 42 एवं पटना महानगर में गरीबों तक पहुँचाने का काम जारी है। 
इस पुनीत कार्य में *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो के सदस्य, नवजीवन दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष, भाजपा नेता, समाज सेवक, वार्ड संख्या- 42 के भावी प्रत्याशी आदरणीय श्री #बिजय_कुमार_यादव भैया जी* पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं इनका में हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो, बिहार एवं झारखंड के अध्यक्ष पीसीडीए के प्रशासनिक सचिव बड़े भाई तुल्य आदरणीय अनिल कुमार गुप्ता जी
एवं केमिस्ट के साथियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। 
नर सेवा नारायण सेवा अभियान हमारा जारी है !!
#सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे मस्त।

 क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो, बिहार (पटना)

No comments:

Post a Comment